MP News: ग्वालियर के दो मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग पर काबू, आग बुझाने में लगे 40 टैंकर, घटना की वजह आई सामने
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2212947

MP News: ग्वालियर के दो मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग पर काबू, आग बुझाने में लगे 40 टैंकर, घटना की वजह आई सामने

Gwalior News: ग्वालियर शहर के दो बड़े मैरिज गार्डनों में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह एसी में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. 

MP News: ग्वालियर के दो मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग पर काबू, आग बुझाने में लगे 40 टैंकर, घटना की वजह आई सामने

Gwalior Fire News:  एक तरफ जहां 19 अप्रैल को प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर में शुक्रवार को आगजनी की बड़ी घटना हुई है. शहर के संगम वाटिका और रंग महल गार्डन में भीषण आग लग गई. जिस समय आग लगी थी संगम गार्डन में हल्दी-मेंहदी का कार्यक्रम चल रहा था. इस भीषण आग को काबू करने में घंटों लग गए, अच्छी बात ये रही कि इस पूरे हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि लाखों रुपयों का नुकसान जरूर हो गया.

बता दें कि जिस समय ये पूरा हादसा हुआ उस समय संगम वाटिका मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था. इस आग से मैरिज गार्डन में रखा पूरा सामान जल गया. इ बीच फायरब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई थी, जिससे मौके पर आग बुझाने का काम शुरू किया गया.

एयरफोर्स की मदद ली गई
वहीं आग इतनी भीषण थी कि मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने को बीएसएफए, एसडीआरएफ और एयर फोर्स की मदद लेना पड़ गई. जानकारी के मुताबिक करीब  30 से 40 फायरब्रिगेड पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. देर रात कड़ी मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया गया.

Betul Road Accident: लोकसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जवानों से भरी बस पलटी, 21 से अधिक जवान घायल

कैस लगी इतनी भीषण आग?
आग लगने की प्रारंभिक जानकारी ये निकल कर सामने आ रही है कि शुक्रवार की शाम को सगाई समारोह आयोजित किया जा रहा था.  इस फंक्शन के दौरान वाटिका में लगे हुए AC में से एक में ब्लास्ट हो गया. ब्लोअर फटने क बाद हॉल के अंदर आग फैल गई, और इस आग ने विकराल रुप ले लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगजनी की घटना को लेकर निगम आयुक्त ने आगे कहा, लगातार समझाइश के बावजूद इस तरह की लापरवाही की जा रही है. ऐसे में जल्द ही इन परिस्थितियों में सुधार लाने के लिए मैरिज गार्डनों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Trending news