MP News Live Update: 7 मई को धार में सभा करेंगे PM मोदी, CM मोहन का जीतू पर पलटवार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2229459

MP News Live Update: 7 मई को धार में सभा करेंगे PM मोदी, CM मोहन का जीतू पर पलटवार

MP News Live Update 1 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: 7 मई को धार में सभा करेंगे PM मोदी, CM मोहन का जीतू पर पलटवार
LIVE Blog

MP News Live Update 1 May 2024: आज 1 मई दिन बुधवार है.  देश के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से माहौल बन गया है. प्रदेश में दोनों पार्टी के सीनियर नेताओं का दौरा हो रहा है. इसी कड़ी में आज गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कोरबा के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा एमपी के सीएम मोहन यादव सागर, भिंड सहित कई जिलों का दौरा करेंगे.  मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

 

01 May 2024
20:41 PM

Dhar news: भोजशाला मामले में SC में होगी सुनवाई

धार भोजशाला में ASI का सर्वे चल रहा है, वहीं इस मामले में 3 मई कों SC में अहम सुनवाई होगी. यह सुनवाई सर्वे रोकने वाली याचिका पर होगी. मौलाना कमालउद्दीन वेलफेयर सोसायटी की याचिका पर सुनवाई 1 अप्रैल कों हुई थी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों सहित ASI, DM और SP कों जारी किये थे नोटिस. 

20:40 PM

Chhatarpur News: सड़क हादसे में प्रोफेसर की मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक सड़क हादसे में प्रोफेसर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस घटना में प्रोफेसर की मौत हो गई जबकि ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि तक प्रोफेसर और ऑपरेटर यूनिवर्सिटी से वापस घर जा रहे थे. घटना मातगुवा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. 

19:42 PM

raipur news: कांग्रेस ने EC से की ब्रजमोहन अग्रवाल की शिकायत 

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने की निर्वाचन आयोग में रायपुर लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल की शिकायत की है. कांग्रेस नेताओं ने बृजमोहन अग्रवाल के होर्डिंग्स और प्रचार प्रसार के विज्ञापन कों लेकर शिकायत सौंपी है, जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने विज्ञापनों में गलत आंकड़े और भ्रामक जानकारी देने की बात कही है, जबकि भगवान राम के नाम पर झूठ बोलने का लगाया आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. 

19:15 PM

pm modi in dhar: धार में होगी पीएम मोदी की सभा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मई को धार लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सावित्री ठाकुर के समर्थन में जनसभा करेंगे. बताया जा रहा है कि पहले यह सभा 27 अप्रैल को होनी थी, लेकिन अब 7 मई को फिर से निर्धारित की गई है. राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने सभा स्थल का निरीक्षण किया है. 

19:14 PM

Neemuch News: ड्रग माफिया की संपत्ति फ्रीज 

मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल एक आरोपी की संपत्ति फ्रीज की गई है. नीमच जिले के एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि तस्करी के आरोपी दशरथ केरी जो कि जीरन थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिस पर करीब 8 से 10 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज हैं. जो अंतरराज्यीय तस्कर है और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त रहा है. इसकी अवैध संपत्ति को सफेमा एक्ट के दायरे में लिया गया. सफेमा कोर्ट ने आरोपी की 4 करोड़ 50 लाख की प्रॉपर्टी व वाहनों को फ्रीज किया है. अभी प्रकरण न्यायालय में चलेगा. 

18:52 PM

Gwalior News: CM मोहन का जीतू पटवारी पर पलटवार 

ग्वालियर में सीएम मोहन यादव ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा मुझे बड़ा दुख है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एक ओबीसी के मुख्यमंत्री को पचा नहीं पा रहे हैं. वे लगातार हल्की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. जो अपने पक्ष के प्रत्याशी को बचा नहीं पाए वो दूसरों पर कीचड़ उछाल रहे हैं.

18:43 PM

Raipur News: विजय शर्मा का पलटवार 

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा हिन्दू होने के नाते मुझे आपत्ति है. ये ऐसे व्यक्ति हैं जो भगवान शंकर और राम को आपस मे लड़ाई कराने की बात कह रहे है. इन्ही के बेटे ने कहा था सनातन धर्म को नष्ट करना चाहिए. खड़गे को शिवलिंग के बारे में भी नहीं पता भगवान राम भारत के स्वाभिमान के प्रतीक हैं. आखिर ये राम से क्यों लड़ना चाहते हैं? कांग्रेस की वृत्ति ऐसी क्यों है? 

18:00 PM

Raipur news: आगामी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को 7 मई को होने वाले चुनाव के मद्देनजर रायपुर में सुरक्षा बढ़ाई गई. सीआरपीएफ की 16 कंपनियां और एसएसबी की 2 कंपनियों समेत करीब 2 हजार अधिकारी जवान रहेंगे तैनात.

17:46 PM

MP Politics: कांग्रेस के बम पर बीजेपी के डील के आरोप पर बोले अक्षय बम, मैं 15 लाख की घड़ी पहनता हूं, कोई क्या डील करेगा? कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए बम का बड़ा बयान. अलीराजपुर में अक्षय बम ने कहा कि 15 लाख की घड़ी पहनने वाला मुझे क्या डील देगा?

 

17:08 PM

Neemuch News: अपहरण कर बंधक रखने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 

Neemuch News: फिरौती के लिए अपहरण कर बंधक रखने वाले गिरोह का नीमच पुलिस ने किया पर्दाफाश.
मामले में शामिल सीबीएन के कथित एसआई सहित 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से निर्दोष व्यक्ति को मुक्त कराने के साथ ही 7 लाख 50 हजार रुपए, दो मोटरसाइकिल सहित 5 मोबाइल किए जब्त.

 

16:26 PM

Chhattisgarh News: बोरे बासी तिहार को लेकर सियायत

छत्तीसगढ़ में 1 मई को मनाए जाने वाले बोरे बासी तिहार को लेकर सियायत शुरू हो गई है. एक तरफ छत्तीसगढ़ की वर्तमान भाजपा प्रदेश सरकार ने बोरे बासी तिहार को नहीं मनाने  का फैसला लिया है तो वहीं कांग्रेस ने इसे मानने की अपील अपने कार्यकर्ताओं से की है. इसी क्रम में रायगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के घर बोरे बासी खाकर बोरेबासी दिवस मनाया और कार्यकर्ताओं से अपील की. सभी लोग बोरेबासी दिवस मनाए और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाले. इस दौरान पूर्व मंत्री उमेश पटेल सहित जिले के तीनों विधायक मौजूद रहे. पिछली भूपेश सरकार द्वारा 1 मई को बोरे बासी दिवस का आयोजन प्रदेश भर में किया गया था. छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने की दलील के साथ पूर्ववर्ती सरकार यह दिवस 1 मई को मनाती थी. इस मौके पर राज्य भर के कांग्रेस नेता और अधिकारी-कर्मचारी बोरे बासी खाकर इस दिवस को मनाते थे.

15:59 PM

Bhopal Rape Case: मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भड़का

-  भोपाल पुलिस से मांगा 5 दिन के भीतर दस्तावेज के साथ कार्रवाई की जानकारी दे
- NCPR ने भोपाल पुलिस को पत्र लिखकर अलग अलग बिंदुओं पर जानकारी मांगी...
- आयोग ने पुलिस को निर्देश दिया कि मासूम की पहचान उजागर नही होनी चाहिए...
- पांच दिन बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की दस्तावेजो के साथ आयोग ने जानकारी मांगी...

15:38 PM

Crime News: सल्फ्यूरिक एसिड के टैंकर में शराब की तस्करी, 52 लाख की शराब जब्त

ग्वालियर शराब तस्कर गिरोह के लोग स्मगलिंग करने के लिए क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं. इसका ताजा उदाहरण ग्वालियर पुलिस की एक कार्रवाई में देखने को मिला है. सल्फ्यूरिक एसिड के टैंकर में अंतर्राज्यीय स्तर पर शराब भेजी जा रही थी. ऊपर से यह टैंकर एसिड का दिखाई देता था. इसलिए उसे कोई पुलिस चेकिंग और नाकों पर रोकता नहीं था, लेकिन जब इस कारोबार से ही जुड़े किसी व्यक्ति ने पुलिस को टैंकर की शक्ल में शराब ढोहे जाने की टिप दी तो पुलिस के कान खड़े हुए. पुलिस ने जाल बिछाकर इस टैंकर को पकड़ा और उसके ऊपर चढ़कर ढक्कन खोला तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं. टैंकर के भीतर लगभग 52 लाख रुपए कीमत की 702 पेटी मीडियम और हाई स्टैंडर्ड की शराब भरी हुई थी. इसमें कुछ बियर की पेटियां भी थी. टैंकर की कीमत 55 लाख बताई गई है. पुलिस ने इस सिलसिले में बाढ़ में राजस्थान के रहने वाले अचल आराम को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. खास बात यह है कि एक महीने पहले ही इस टैंकर को आरोपी के नाम किया गया था.

14:30 PM

बीजेपी में शामिल हुई अभिनेत्री रूपाली गांगुली

 

13:35 PM

कटघोरा में गरजे शाह 

 

12:37 PM

Shahdol News
शहडोल के रिहायसी क्षेत्र में मिला हिरण का शव. 
शव मिलने से मचा हड़कंप. 
मामले की जांच करने में जुटा वन विभाग

12:22 PM

Jhabua News
झाबुआ के खवासा में सरपंच पति की हुई हत्या. 
तनाली सरपंच पति को हमलावरों ने उतारा मौत के घाट.
हत्या के बाद इलाके में मचा हड़कंप. 

11:56 AM

Durg Accident
दुर्ग में हाईवा की चपेट में आया ग्रामीण 
हाईवा की चपेट में आने से हुई ग्रामीण की मौत 
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम 

11:43 AM

अमित शाह ने दी श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं

 

11:24 AM

कामगारों के साथ सीएम साय ने किया भोजन

 

11:12 AM

Lok Sabha Chunav 2024
प्रियंका गांधी का मध्यप्रदेश दौरा.
कल मुरैना में चुनावी जनसभा को करेंगी संबोधित.
लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहली बार एमपी आ रही प्रियंका गांधी.
राहुल गांधी का 6 मई को झाबुआ और 7 मई को बड़वानी दौरा भी है प्रस्तावित.
झाबुआ और बड़वानी सीटों पर चौथे चरण में मतदान होगा.
ग्वालियर चंबल- अंचल पर खास फोकस, कल राहुल गांधी ने भिण्ड में जनसभा को किया था संबोधित. 

10:45 AM

labour day 2024
अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस आज.
सीएम विष्णुदेव साय गांधी मैदान में कामगार सम्मान समारोह में होंगे शामिल.
 सीएम साय मजदूरों का करेंगे सम्मान.
मजदूरों के साथ भोजन भी ग्रहण करेंगे सीएम.

 

10:17 AM

Narayanpur News
नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में डी हाईड्रेट जवानों को लाया गया अस्पताल. 
नारायणपुर पुलिस लाइन में किया जा रहा उपचार. 
भालू के हमले से घायल हुआ था एक जवान

09:50 AM

Ram Mandir Ayodhya 
आज रामलला का दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या में टेकेंगी मत्था. 

09:44 AM

Lok Sabha Chunav 2024

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रायगढ़ दौरे का दूसरा दिन. 
दौरे के दूसरे दिन रायगढ़ लोकसभा के घोषणा पत्र का करेंगे विमोचन. 
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से करेंगे भेंट मुलाकात. 

09:34 AM

Dhar News
धार भोजशाला पहुंची ASI की टीम.
आज 41वें दिन का सर्वे करने पहुंची टीम.
4 जुलाई के पहले देना है ASI कों फाइनल रिपोर्ट.
22 मार्च से शुरू हुआ था सर्वे. 

09:19 AM

सीएम साय ने दी श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं

 

08:57 AM

Raipur News
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस आज.
कांग्रेस मनाएगी आज बोरी-वासी दिवस.
कांग्रेसी आज खाएंगे बोरे - बासी.
कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी से की अपील.
कांग्रेस शासनकाल में मनाई जाती थी बोरे बासी दिवस. 

 

08:27 AM

Surajpur News
सूरजपुर के दौरे पर रहेंगे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 
जिले की दो चुनावी सभा में होंगे शामिल. 
सुबह 11 बजे पहुंचेंगे भैयाथान हाई स्कूल ग्राउंड. 
दोपहर 2 बजे पचिरा गांव
सरगुजा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा. 

 

08:14 AM

Sakti News
उप मुख्यमंत्री अरुण साव का जिले में दौरा
दोपहर में आमसभा को करेंगे संबोधित
चंद्रपुर विधानसभा के कटेकोनी ग्राम में है सभा
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे वोट करने की अपील. 

07:35 AM

Bhopal News
किसानों के लिए जरूरी ख़बर.
एमपी में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की तारीख़ बढाई गई.
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर बढ़ाई गई समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की अंतिम तिथि.
20 मई 2024 तक प्रदेश में किसानों से किया जाएगा गेहूं उपार्जन.
पहले इंदौर,उज्जैन,भोपाल औए नर्मदापुरम संभाग में 7 मई और जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में 15 तक होनी था गेहूं खरीदी.
खाद्य विभाग ने जारी किए आदेश.

06:58 AM

Raipur News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 4 जिलों के दौरे पर रहेंगे. 
सीएम साय रायपुर के गांधी मैदान में सुबह 10:35 बजे कामगारों के सम्मान समारोह में होंगे शामिल. 
इसके बाद जशपुर, सरगुजा और बलौदाबाजार जिले में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित. 

06:35 AM

Bhopal News

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 1 मई को सागर, भिण्ड और ग्‍वालियर लोकसभा में करेंगे चुनाव प्रचार.
मुख्यमंत्री सुबह 11. 10 बजे सागर लोकसभा की बीना में जनसभा को करेंग संबोधित.
दोपहर 12.15 बजे सागर के खुरई में लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 2.15 बजे भिण्ड लोकसभा के लहार में पार्टी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में जनसभा करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 3.25 बजे ग्वालियर लोकसभा की डबरा विधानसभा के मेहगांव में जनसभा.
शाम 4.40 बजे ग्वालियर की भितरवार विधानसभा के चिनोर में जनसभा को करेंगे संबोधित. 
शाम 5.55 बजे ग्वालियर के होटल आदित्यज में आयोजित बैठक में भाग लेंगे सीएम.
मुख्यमंत्री रात 8.45 बजे ग्वालियर से भोपाल पहुंचेंगे. 

06:21 AM

Raipur News
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज.
सुबह 11:15 बजे पहुंचेंगे रायपुर. 
रायपुर एयरपोर्ट से ही जाएंगे कोरबा.
कोरबा के कटघोरा में चुनावी सभा को संबोधित

 

Trending news