Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2221046
photoDetails1mpcg

MP News: बैतूल में करोड़ों की सड़क पर चलना मुश्किल! आते ही धंस जाते हैं वाहन, देखें लापरवाही की तस्वीरें

Madhya Pradesh News: बैतूल जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का इख वीडियो सामने आया है. जिसमें लोगों को चिकनी सड़क पर चलने में परेशानी आ रही है, आइए जानते हैं कि सरकारी विभाग ने अब कौन सा कारनामा कर दिया है.

1/10

बैतूल जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही की वजह से एक्सीडेंट हो रहे हैं. गाड़ी चालकों को इस सड़क पर चलते वक्त काफी सावधान रहना पड़ता है, क्योंकि थोड़ा सा भी ध्यान हटा तो खिसक कर गिरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है.

2/10

मामला जिला मुख्यालय से लगी मलकापुर सड़क का है जहां पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 6 KM सड़क का निर्माण 6 करोड़ में ठेकेदार से करवाया जा रहा है.

3/10

ठेकेदार ने छः महीने पहले सड़क निर्माण कार्य शुरू किया और सड़क खोदकर चिकनी मिट्टी डाल दी.  मिट्टी डाल कर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है.

4/10

गांव वालों की मुसीबत बरसात का मौसम में बढ़ गईं. क्योकि पानी गिरने से सड़क पर चिकनाहट आ गई, जिससे लोग फिसल कर गिरने लगे.

5/10

पिछले छः महीनों में दो दर्जन गांव के ग्रामीण इस सड़क के हत्ते चढ़ गए हैं.कई वाहन चालक तो गंभीर रूप से घायल भी हो गए है. 

6/10

गाड़ी चालकों के साथ पैदल चलने वालों की भी यही प्रार्थना रहती है कि उस सड़क से निकलने की मजबूरी न आए. 

7/10

इस सड़क पर महिलाएं और स्कूली बच्चे भी डेली अपडाउन करते हैं, वे भी इस सड़क का शिकार बने हैं. 

8/10

सड़क का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि बारिश होने के बाद गाड़ी के चालक इस सड़क पर कितनी परेशानी झेल रहे हैं.

9/10

पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस गलती के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही जल्दी सड़क का कार्य शुरू करवाने की बात भी कही है. 

10/10

अब देखना यह होगा की इस क्षेत्र के ग्रामीणों को इस सड़क की समस्या से छुटकारा पाने में और  कितना समय लगता है.