Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2142689
photoDetails1mpcg

Netaji ka chatbox: राहुल गांधी के उज्जैन पहुंचने पर कांग्रेस ने किया पोस्ट, जमकर बरसे यूजर; जानें कहां पहुंचे

Netaji ka chatbox: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन पहुंची इस पर कांग्रेस ने कुछ फोटो पोस्ट की और कैप्शन दिया. पढ़िए इस पर सोशल मीडिया यूजर ने क्या-क्या कहा.

नेताजी का चैटबॉक्स

1/7
नेताजी का चैटबॉक्स

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन समय मध्य प्रदेश में है. आज वो महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. इसकी फोटो कांग्रेस ने अपने हैंडल से शेयर किया. इस पर सोशल मीडिया यूजर भड़क गए और लंबी बातें कर दी. आइये जानें सोशल मीडिया में क्या-क्या हुआ.

कांग्रेस ने किया पोस्ट

2/7
कांग्रेस ने किया पोस्ट

कांग्रेस ने राहुल गांधी की कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा 'धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो. हर-हर महादेव' इसी पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर भड़क गए और तंज पर तंज कसने लगे.

धर्म के नाम पर वोट

3/7
धर्म के नाम पर वोट

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर सवाल किया. इसमें उसने लिखा 'धर्म के नाम पर वोट मांगे जाने की तैयारी चल रही है क्या'

चुनावी हिन्दू

4/7
चुनावी हिन्दू

सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस को बक्सते नजर नहीं आ रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा 'अवसरवादी भक्त!, चुनावी हिन्दू, दादा पारसी, मां ईसाई, जमाई ईसाई, फिर क्यूं ढोंग'

मोदी जी को क्रेडिट

5/7
मोदी जी को क्रेडिट

एक यूजर ने तो मामले को ही सांप्रदायिक कर दिया. उसने लिखा 'मोदी जी ने सबको मंदिर जाना सिखा दिया नहीं तो पहले लोग खाली इफ्तार पार्टी में जाया करते थे'

'इस पार्टी का नाश करो'

6/7
'इस पार्टी का नाश करो'

एक अन्य यूजर ने लिखा 'राम मंदिर बनना मतलब धर्म की जय हो रही है. कांग्रेस खत्म मतलब अधर्म का नाश हो रहा है. ऊंच नीच जाति का भेद फैलाने वाली पार्टी का नाश हो रहा है तो सभी प्राणियों में सद्भावना अपने आप आ जाएगी. विश्व का कल्याण तो प्रभु श्री राम करेंगे.

एक ने कही आगे की बात

7/7
एक ने कही आगे की बात

कांग्रेस के पोस्ट में लिखे कैप्शन पर एक यूजर ने आगे की बात कह दी. सोशल मीडिया यूजर ने लिखा 'ये तो पूरा लिखो, गौ हत्या बंद हो, सनातन धर्म की जय'