छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास, पहली बार संभालेगी सेना में बड़ा पद

बेटियां बेटों से कम नहीं होती. ये एक बार फिर छत्तीसगढ़ की बेटी ने साबित कर दिया है.

दुर्ग जिले की जोया मिर्जा ने अपने परिश्रम से पूरे प्रदेश को गर्व महसूस कराया है.

जोया मिर्जा ने वह कर दिखाया है जो अब तक छत्तीसगढ़ की को कोई बेटी ने नहीं कर पाई.

जोया मिर्जा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट डॉक्टर बन गई हैं.

लेफ्टिनेंट डॉक्टर की पद पर पहुंचने वाली वह छत्तीसगढ़ की पहली महिला हैं.

2019 में जोया ने 622 अंक के साथ NEET क्वालीफाई किया और AFMC कोर्स चूना था.

2023-24 में जोया ने आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज, पुणे से MBBS किया.

अच्छे मार्क्स के साथ MBBS पूरा करने के बाद ही भारतीय सेना में यह पद प्राप्त हुआ है.

रविवार को जोया ने जम्मू में अपनी पहली पोस्टिंग ज्वाइन कर चुकी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story