PM Modi: 'नरेंद्र मोदी मेरा बेटा है, इलाज करा रहा है; उसे दूंगी 25 बीघा जमीन', 100 साल की वृद्धा का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow11753369

PM Modi: 'नरेंद्र मोदी मेरा बेटा है, इलाज करा रहा है; उसे दूंगी 25 बीघा जमीन', 100 साल की वृद्धा का वीडियो वायरल

MP News: मांगीबाई ने कहा, पीएम मोदी को वोट देना, यही बात मैं अपने बच्चों से कहती हूं. पीएम मोदी ही हम सबको कोरोना से बचाया है. लोगों की भलाई करते-करते मेरे बेटा बुजुर्ग हो गया है.

PM Modi: 'नरेंद्र मोदी मेरा बेटा है, इलाज करा रहा है; उसे दूंगी 25 बीघा जमीन', 100 साल की वृद्धा का वीडियो वायरल

Haripur Jagir Village: मध्य प्रदेश के राजगढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 100 साल की बुजुर्ग महिला पीएम मोदी की तारीफ कर रही है.  महिला का कहना है कि वह पीएम मोदी के नाम अपनी 25 बीघा जमीन करने को तैयार है. इस बुजुर्ग महिला का नाम मांगीबाई है. वह जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर हरिपुरा जागीर गांव में रहती हैं. 

उन्होंने कहा, 'मोदी मेरा बेटा है. उसने गेहूं-चावल, खाद-बीज दिया है. फसल खराब होती है तो मुआवजा देता है. विधवा पेंशन मिल रही है. तीर्थ यात्रा करा दी. इलाज भी करा रहा है. रहने के लिए कॉलोनी में घर दिया है.'

मंगीबाई ने कहा-पीएम से मिलना चाहती हूं

मांगीबाई ने आगे कहा, 'मैंने पीएम मोदी को सामने से नहीं देखा. टीवी में देखा है. मैं अपने बेटे से मिलना चाहती हूं. सिर पर रखकर आशीर्वाद देना चाहती हूं. मैं उनसे कहना चाहती हूं कि थोड़ी पेंशन और बढ़ा दें.'

मोदी को दूंगी 25 बीघा जमीन

मांगी बाई ने आगे कहा, मेरे 14 बच्चे हैं. दो बेटे और 12 बेटियां. लेकिन सबसे प्यारा मुझे मोदी है. वह जितना मेरे काम आ रहा है, उतना 14 बच्चे भी नहीं आ रहे. मैंने मोदी की तस्वीर अपने घर की दीवार पर लगाई है. हर रोज सुबह उसी तस्वीर को देखती हूं. मैं अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी को दूंगी. वही हम सबको पाल-पोस रहे हैं. 

'कोरोना कुछ बिगाड़ नहीं पाया'

मांगीबाई ने कहा, पीएम मोदी को वोट देना, यही बात मैं अपने बच्चों से कहती हूं. पीएम मोदी ही हम सबको कोरोना से बचाया है. लोगों की भलाई करते-करते मेरे बेटा बुजुर्ग हो गया है.

बता दें कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के 9 साल पूरे होने के मौके पर विकास योजना के पत्रक बांटने बीजेपी कार्यकर्ता हरिपुरा जागीर गांव पहुंते थे. इस दौरान वह मांगीबाई के घर भी गए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर पत्रक पीएम मोदी का हो तो ही देना, किसी और का नहीं. 

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मांगीबाई से बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा. अब यह वायरल हो रहा है. 

Trending news