New Parliament: नई संसद में मंत्रियों के लिए कमरों का आवंटन, यहां जानिए कौन कहां बैठेगा?
Advertisement

New Parliament: नई संसद में मंत्रियों के लिए कमरों का आवंटन, यहां जानिए कौन कहां बैठेगा?

New Parliament room allotment: नए संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव और अर्जुन मुंडा समेत सभी मंत्री किस रूम में बैठेंगे, इसे लेकर ये बड़ी जानकारी सामने आई है.

New Parliament: नई संसद में मंत्रियों के लिए कमरों का आवंटन, यहां जानिए कौन कहां बैठेगा?

Parliament Special Session 2023: भारत के नए संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की कैबिनेट के मंत्रियों को कमरे आवंटित कर दिए गए हैं. संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्रीय मंत्रियों के लिए नई संसद में कमरे आवंटित किए गए हैं. इस आवंटन में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर कमरे दिए गए हैं. इस सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Tomar), विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar), वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी (Smriti Irani), धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव को रूम अलॉट हो गया है. 

कौन कहां बैठेगा?

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, गजेंद्र सिंह शेखावत किरेन रिजिजू, आर के सिंह आदि को भी रूम अलॉट कर दिए गए हैं. 

पहले थी ये व्यवस्था

मौजूदा संसद भवन में भी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर कमरा दिया गया था. आपको बताते चलें कि संसद के विशेष सत्र (Parliament Special Session 2023) के दौरान नए मोदी सरकार के मंत्री अपने अपने कमरों में शिफ्ट करेंगे और फिर अपने मंत्रालय का काम वहीं से करेंगे. आपको बताते चलें कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले ससंद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है.

Trending news