नए जिले खैरथल-तिजारा में मनाया गया जश्न-ए-आजादी, दीपचंद खेरिया- शकुंतला रावत-संदीप यादव रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1826272

नए जिले खैरथल-तिजारा में मनाया गया जश्न-ए-आजादी, दीपचंद खेरिया- शकुंतला रावत-संदीप यादव रहे मौजूद

खैरथल तिजारा जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त मंगलवार को जिले का प्रथम जिला स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्य विद्यालय, खैरथल में उद्योग राजकीय उपकरण एवं देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत के मुख्य अतिथि मे स्वतंत्रता दिवस हर्षउल्लास के साथ म

नए जिले खैरथल-तिजारा में मनाया गया जश्न-ए-आजादी, दीपचंद खेरिया- शकुंतला रावत-संदीप यादव रहे मौजूद

Khairthal Tijara District Independence Day Celebration : खैरथल तिजारा जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त मंगलवार को जिले का प्रथम जिला स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्य विद्यालय, खैरथल में उद्योग राजकीय उपकरण एवं देवस्थान विभाग मंत्री शकुंतला रावत के मुख्य अतिथि मे स्वतंत्रता दिवस हर्षउल्लास के साथ मनाया गया. मंत्री ने ध्वजारोहण एवं परेड निरीक्षण कर सलामी ली मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट किया गया.

इस क्रम में पुलिस टुकड़ी की ओर से तीन टुकड़ों में 90 जवान के अलावा 9 सदस्य पुलिस बैंड के द्वारा परेड करते हुए सलामी दी गई. इस दौरान स्कूल के बच्चों ने संस्कृति प्रोग्राम की प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम अनुसार उद्योग मंत्री द्वारा शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया. मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को मान्यता स्वरूप जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम अनुसार पश्चात देशभक्ति आधारित संस्कृति कार्यक्रम व राष्ट्रीय गान किया गया. मंच पर बैठे सभी अतिथियों का सम्मान आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पश्चात मंत्री शकुंतला रावत ने मिनी सचिवालय में वृक्षारोपण किया गया वह बिजली घर की चौराहे पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माला पहनाई गई गई कार्यक्रम में महिलाएं व बच्चों व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

इस मौके पर किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया ,जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, तिजारा विधायक संदीप यादव, किशनगढ़ बास प्रधान बीपी सुमन, जिला कलेक्टर ओम प्रकाश बेरवा , जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ,कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी सांगवान, पीसीसी सदस्य गिरीश डाटा, शिवचरण गुप्ता , नगर पालिकानेता प्रतिपक्ष विक्की चौधरी, मुंडावर पूर्व प्रधान रोहताश चौधरी ,एवं उपखंड प्रशासनिक अधिकारी वह कांग्रेस के नेता गण वह जिले के गण मान्य लोग मौजूद रहे व शकुंतला रावत ने हेमू कॉलोनी चौक पर हेमू कल्याणी की मूर्ति पर माला पहनाई गई पुरानी अनाज मंडी जयनारायण पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया..

ये भी पढ़ें...

अंजू के बाद अब डूंगरपुर की दीपिका फरार, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी कुवैत

दीदी के देवर पर आया दिल, भाग कर की शादी तो दुश्मन हुआ जमाना

Trending news