उदयपुर हत्याकांड को लेकर खैरथल कस्बा बंद, लोगों ने की कार्रवाई की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1245799

उदयपुर हत्याकांड को लेकर खैरथल कस्बा बंद, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

उदयपुर के ट्रेलर कन्हैया लाल की हत्या होने पर संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष व हिंदू संगठन की ओर से आज मंगलवार को खैरथल पूर्णता बंद रखवाया गया, जिसमें सुबह से ही सभी संगठन के कार्यकर्ता फाटक पर एकत्रित होकर मार्केट को बंद करवाया गया नारेबाजी कर कहा कि हत्यारों को फांसी दो सभी दुकानदारों ने अपन

उदयपुर हत्याकांड को लेकर खैरथल कस्बा बंद, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

अलवर: उदयपुर के ट्रेलर कन्हैया लाल की हत्या होने पर संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष व हिंदू संगठन की ओर से आज मंगलवार को खैरथल पूर्णता बंद रखवाया गया, जिसमें सुबह से ही सभी संगठन के कार्यकर्ता फाटक पर एकत्रित होकर मार्केट को बंद करवाया गया नारेबाजी कर कहा कि हत्यारों को फांसी दो सभी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर संगठनों का साथ दिया.खैरथल सर्व समाज की और से मंगलवार को उदयपुर में हुई कन्हैयालाल साहू की नर्सन्स हत्या के विरोध में खैरथल बंद सफल रहा.

इस अवसर पर पूर्व विधायक रामहेत यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल व बाइक पर कस्बे में घूम कर बंद को सफल बनाने में जूटे रहे इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना न हो पुलिस का विशेष इंतजाम नजर आया. नीमराना के एडिशनल एसपी जगराम मीणा, किशनगढ़ बास के डीएसपी अतुल अग्रे सहित खैरथल, किशनगढ़, ततारपुर थाने का जाप्ता कस्बे के हर स्थान पर तैनात रहे. बंद को सफल बनाने में विहिप के योगेश गोयल, गो रक्षा प्रमुख जेबी मंघाराम, योगेश गुप्ता, प्रहलाद छंगानी, नवीन अग्रवाल, दीपेश शर्मा सहित अनेको कार्यकर्त्ता जूटे रहे वही भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रमिल जसोरिया, सेवक लालवानी, पवन अग्रवाल, मनीष शर्मा, दिलीप पार्षद समेत अनेको कार्यकर्त्ता मौजूद रहे!

परिषद विश्व हिंदू परिषद योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर के ट्रेलर कन्हैया लाल की हत्या को लेकर आज सभी हिंदू संगठनों व संयुक्त व्यापार महासंघ की ओर से आज खैरथल पूर्णता बंद करवाया गया जिसमें सभी संगठनों ने भरपूर साथ दिया कस्बे की सभी दुकानदारों ने संगठनों का पूर्णतया सभी दुकानदारों ने सभी दुकानदारों ने साथ दिया अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखा. एसपी एडिशनल एसपी नीमराणा जगराम मीणा ने बताया कि उदयपुर की घटना को लेकर आज संयुक्त व्यापार महासंघ व सभी हिंदू संगठनों की ओर से आज खैरथल कस्बा बंद करवाया गया था जिसको लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए जिसमें किशनगढ़ बास, थाना ततारपुर, थाना खैरथल थाने के स्टाफ़ को कस्बे में जगह-जगह तैनात किए गए थे व किशनगढ़बास डीएसपी अतुल अग्रे भी अपनी मॉनिटरिंग करते रहे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news