Rajasthan NEW CM Live: हार को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक आज, AICC मुख्यालय पर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1995244

Rajasthan NEW CM Live: हार को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक आज, AICC मुख्यालय पर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे बैठक

Rajasthan NEW CM Live Updates: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. देर रात राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दिल्ली पहुंचे. बता दें कि बुधवार देर रात पूर्व सीएम वसुंधरा राजें भी दिल्ली पहुंची थीं. लेखाविहार स्थित सिंधिया विला में वसुंधरा राजे रुकी हैं.  

राजस्थान का सीएम कौन?
LIVE Blog

Rajasthan NEW CM Live Updates in Hindi: राजस्थान में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा ये सवाल जनता के मन में है. दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. देर रात राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी दिल्ली पहुंच गए हैं. ऐसे में राजस्थान के सीएम का नाम जल्द ही घोषित हो सकता है.

08 December 2023
08:14 AM

हार को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक आज
दिल्ली AICC मुख्यालय पर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे बैठक
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचे है दिल्ली
राजस्थान को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक कल सुबह 11 बजे

07:46 AM

दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर वसुंधरा राजे गुरुवार को पहुंची. जे पी नड्डा के साथ वसुंधरा राजे की बैठक लगभग 1 घंटे से ज्यादा चली. वहीं दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. ऐसे में सभी को सीएम के नाम का इंतजार है.

06:55 AM

जयपुर: राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. आज पर्यवेक्षक का नाम तय होने की संभावना है.  इसके बाद एक दो दिन में  विधायक दल की बैठक होगी. फिलहाल सबकी निगाहें भाजपा आलाकमान की ओर टिकी हैं. प्रदेश बीजेपी के प्रमुख नेता फिलहाल दिल्ली में मौजूद हैं. देर रात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दिल्ली पहुंचे. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बाद आज सीपी जोशी आला नेताओं से मुलाकात करेंगे.

06:10 AM

दिल्ली-राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे.उन्होंने कहा, "व्हिप जारी हो गया है. आज एक महत्वपूर्ण बिल पेश होना है. मैं लोकसभा की कार्रवाई में भाग लेने के लिए आया हूं.  सी पी जोशी आज वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान के सीएम के नाम को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

21:55 PM

वसुंधरा राजे और  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच चल रही  बैठक खत्म.  
राजस्थान आने वाले भाजपा के पर्यवेक्षकों के नामों का एलान हो सकता है.

21:42 PM

लोकसभा के सांसदों के लिए बीजेपी ने जारी की व्हीप
एक लाइन के व्हीप के जरिए कल सदन में मौजूद रहने के निर्देश
8 दिसंबर, शुक्रवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए जारी किया है व्हिप
व्हीप के चलते सी पी जोशी आ रहे है दिल्ली
आज देर रात तक दिल्ली पहुंच रहे है सी पी जोशी
कल वरिष्ठ नेताओं से भी कर सकते है मुलाकात

21:13 PM

बैठक के बाद JP Nadda के आवास से निकली वसुंधरा राजे.

करीब 1 घंटा 20 मिनट चली दोनों के बीच बैठक.

जेपी नड्डा के आवास पर हुई बैठक.

21:03 PM

Rajasthan New CM: Delhi 
दिल्ली बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर वसुंधरा राजे 
जे पी नड्डा के साथ जारी है वसुंधरा राजे की बैठक 
करीब एक घंटे से जारी है बैठक

20:58 PM

Rajasthan New CM: 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट
स्पाइसजेट की फ्लाइट से हो रहे दिल्ली रवाना
एयरपोर्ट पर बोले, मैं लोकसभा की कार्रवाई के लिए दिल्ली जा रहा
कल व्हिप है, इसलिए मैं दिल्ली जा रहा 

 

20:55 PM

Rajasthan New CM: Delhi 
वसुंधरा राजे की जे पी नड्डा के साथ बैठक जारी 
करीब 40 मिनट से जारी है बैठक 
जे पी नड्डा के आवास पर हो रही है बैठक
 वसुंधरा राजे से रायशुमारी के बाद हो सकती है पर्यवेक्षको की घोषणा
 साथ ही सीएम चेहरे पर भी स्थिति होगी साफ

20:54 PM

Rajasthan New CM: 
हेमराज मीणा ने लगाए थे आरोप
विधायक कंवरलाल मीणा ने दी सफाई 
कहा - आपसी सहमति से रुके थे हम लोग
 कहा था - कंवरलाल मीणा के साथ गए थे ललित मीणा
कंवरलाल ने हेमराज मीणा के आरोपों को बताया गलत
 कहा - सब अपनी-अपनी गाड़ी में सवार थे
 कंवरलाल बोले - बाड़ेबंदी जैसी कोई बात नहीं 

20:40 PM

Rajasthan NEW CM Live: Delhi

 राज्य के नए मुख्यमंत्री का काउंटडाउन शुरू ! 
मुख्यमंत्री के नाम को लेकर आज होगा सस्पेंस खत्म 
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने पहुंची वसुंधरा राजे 
रात 8.10 बजे बेटे दुष्यंत के साथ राजे पहुंची जे पी नड्डा के आवास पर 
इस बैठक के बाद आज शाम तक हो सकती है 
पर्यवेक्षको की नियुक्ति की घोषणा

20:28 PM

Rajasthan NEW CM Live: Delhi

वसुंधरा राजे पहुंची जे पी नड्डा के आवास

20:18 PM

Rajasthan NEW CM Live: Delhi

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जाएंगे दिल्ली
थोड़ी देर में स्पाइसजेट की फ्लाइट से होंगे रवाना

19:53 PM

 Rajasthan NEW CM Live: Delhi

दिल्ली जे पी नड्डा के आवास से निकले योगी आदित्यनाथ
 जे पी नड्डा से करीब एक घंटे की मुलाकात 
मुलाकात के बाद निकले योगी

19:16 PM

Rajasthan New CM: Delhi 
दिल्ली पीएम मोदी और अमित शाह के बीच बैठक समाप्त 
पीएम आवास पर करीब 2 घंटे तक हुई बैठक 
बैठक के बाद पीएम आवास से निकले अमित शाह

 

19:13 PM

 Rajasthan NEW CM Live: Delhi 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से की मुलाकात जताया आभार. 

19:00 PM

Rajasthan NEW CM Live: Delhi

जे पी नड्डा के आवास पर पहुचे योगी आदित्यनाथ 
नड्डा से मुलाकात के लिए पहुंचे योगी

 

18:50 PM

Rajasthan NEW CM Live:  Delhi

गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे प्रधानमंत्री आवास 
पिछले 1 घंटे से ज्यादा समय से  प्रधानमंत्री के साथ CM योगी आदित्यनाथ की चल रही है मीटिंग
 इसके साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे प्रधानमंत्री आवास पर

18:42 PM

Rajasthan NEW CM Live: Delhi

पीएम मोदी की राजस्थान के सांसदों के साथ बैठक
 थोड़ी देर में पीएम मोदी से पहली बार मिलेंगे राजस्थान के सभी जीते हुए सांसद
 बैठक को लेकर राजस्थान के सांसदों में उत्साह
 सांसद रंजीता कोली ने कहा
 पीएम मोदी के चेहरे पर मिली है जीत 
हम उनसे मिलकर जतायेंगे आभार

18:28 PM

Rajasthan NEW CM Live: Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के निर्दलीय विधायक चंद्रभान आक्या ने किया ट्वीट 
 प्रदेश में बनने वाली बीजेपी सरकार को समर्थन देने की कही बात 
उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि 
आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी से भेंट कर ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के समक्ष राजस्थान में भी भाजपा सरकार को पूर्ण समर्थन की घोषणा कर लोकसभा चुनाव में यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया

 

18:06 PM

Rajasthan NEW CM Live: - Delhi

दिल्ली से बड़ी खबर

बीजेपी सीएम फेस पर बढ़ी हलचल

थोड़ी देर में जेपी नड्डा से होगी  वसुंधरा राजे की मुलाकात

वसुंधरा राजे दिल्ली स्थित आवास पर  है मौजूद 

अभी तक नहीं हुई  थी जेपी नड्डा से मुलाकात

लगभग 05 बजे मुलाकात थी प्रस्तावित

17:35 PM

Rajasthan NEW CM Live: Vasundhara Raje Tweet

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड विजय इस बात का प्रतीक है कि कि मोदी जी की गारंटी के आगे कांग्रेस के झूठे वादे और दावे नहीं चले।आज संसदीय दल की बैठक में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सांसदों द्वारा शानदार स्वागत...

 

17:30 PM

Rajasthan NEW CM Live: जोधपुर

ओसिया से विधायक किसान नेता भैराराम सियोल ने की मुलाकात
आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात
कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले ओसियां से दर्ज की जीत
 निवर्तमान विधायक दिव्या मदेरणा को शिकस्त देकर हासिल की जीत
ऐसे में चर्चा हैं कि बनाए जा सकते डिप्टी सीएम 
भैराराम सियोल को मिल सकता मौका
केबिनेट में जाने की भी चर्चा
मारवाड़ में भैराराम सियोल व गजेंद्र सिंह खींवसर बताए जा रहे प्रबल दावेदार

17:25 PM

Rajasthan NEW CM Live: 

निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आंकया दिल्ली में
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से की मुलाकात
जे पी नड्डा के आवास पर आंकया ने की मुलाकात
चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय चुनाव जीते है आंकया

16:45 PM

 कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल का इस्तीफा 
 सीताराम अग्रवाल ने छोड़ा पीसीसी कोषाध्यक्ष का पद 
 विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी थे सीताराम अग्रवाल 
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को भेजो अपना इस्तीफा 
 कहा - अथक प्रयास करने के बावजूद 
 कांग्रेस की उम्मीद के मुताबिक, चुनाव नतीजे नहीं ला सका 
 सीताराम अग्रवाल ने हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए दिया इस्तीफा 
 लिखा - इस्तीफा स्वीकार कर अनुग्रहित करें.
मैं पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में सदैव सेवा करता रहूंगा. 

15:39 PM

Rajasthan NEW CM Live: 
राजस्थान के नए सीएम को लेकर बड़ी खबर 
गृहमंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे बाबा बालकनाथ
अमित शाह से बाबा बालकनाथ संसद भवन में कर रहे हैं मुलाकात 

15:37 PM

Rajasthan New CM 
राज्य के नए मुख्यमंत्री का काउंटडाउन!
मुख्यमंत्री के नाम को लेकर आज होगा सस्पेंस खत्म
आज शाम तक हो सकती है पर्यवेक्षको की नियुक्ति की घोषणा
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी आज दिल्ली में
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित वरिष्ठ नेताओं से कर सकती है मुलाकात
जे पी नड्डा के आवास पर 5 बजे बाद हो सकती है ये मुलाकात

14:49 PM

MLA चंद्रभान सिंह आक्या ने की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुलाकात 

 

 

14:47 PM

Rajasthan New CM:
बीजेपी में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले बड़ी खबर 
बीजेपी में बाड़ेबंदी की बात आई सामने
विधायक ललित मीणा के पिता हेमराज मीणा का बयान
 सांसद दुष्यंत सिंह ने कुछ विधायको को रखा था रिसॉर्ट में 
 जानकारी मिलने पर गया बेटे विधायक ललित को लेने 
 इस दौरान विधायक कंवरलाल मीणा ने की रोक टोक 
 विधायक कंवरलाल ने किया अग्रेसिव व्यवहार
 प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी सहित हम कुछ लोग गए थे रिसॉर्ट 

14:46 PM

Rajasthan New CM:
दूसरी बड़ी खबर- केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मानहानि मामला
अशोक गहलोत की याचिका पर फैसला अब 13 दिसम्बर को
13 दिसम्बर को शाम 4 बजे सुनाया जाएगा फैसला
स्पेशल जज एम के नागपाल  की आदलत सुनाएगी फैसला

14:46 PM

Rajasthan New CM: राजस्थान में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद प्रदेश के सीएम को लेकर लगातार चर्चा हो रही हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि बायतु विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है. चौधरी को गोली मारने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑडियो में युवक कह रहा है कि पिस्टल लाकर दो हरीश चौधरी को गोली मार दूंगा. हरीश चौधरी ने ऑडियो की बालोतरा एसपी को फोन कर दी जानकारी. खतरे के चलते पहले से ही हरीश चौधरी को मिली हुई हैं वाई श्रेणी की सुरक्षा. 

14:27 PM

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे 3.30 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात कर सकती है.

 

13:53 PM

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा बीजेपी में कोई बाड़ाबंदी या गुटबाजी नहीं है.  पार्लियामेंट्री बोर्ड ऑब्जर्वर का नाम तय करेगा फिर विधायक दल की बैठक होगी. जो विधायक वसुंधरा राजे से मिलने जा रहे है वो अपनी बीजेपी नेता से मिलने गए है, इसमें गलत कुछ भी नहीं है.

13:25 PM

बाबा बालकनाथ ने दिया इस्तीफा
सांसद पद से दिया इस्तीफा 
तिजारा से विधायक निर्वाचित हुए हैं बाबा बालकनाथ

13:20 PM

दिल्ली में ओम माथुर से बीजेपी नेता पहुंच रहे हैं. राजस्थान से जुड़े बीजेपी नेताओं का ओम माथुर के आवास पर जमावड़ा लगा हुआ है. राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी जैसलमेर से आईदान सिंह भाटी, मारवाड़ प्रधान मंगलाराम देवासी, शैतानसिंह सहित उनसे कई नेता मिलने पहुंचे हैं.

 

12:39 PM

Rajasthan: भाजपा में सियासी ड्रामा और लॉबिंग का मामला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी बोले कोई लॉबिंग नहीं
विधायकों की बाड़ाबंदी का कोई मामला नहीं है 
जनता ने भाजपा को पूर्ण और स्पष्ट बहुमत दिया 
अब पार्लियामेंट्री बोर्ड को निर्णय करना है और अच्छा निर्णय होगा
पर्यवेक्षक का नाम तय होना है और फिर विधायक दल की बैठक होगी
विधायक दल की बैठक के बाद तय होगा मुख्यमंत्री का नाम

12:37 PM

Delhi: मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने की ओम माथुर से मुलाक़ात
दिल्ली आवास पर मिले ओम माथुर से
केसाराम चौधरीं ने मुलाकात को बताया शिष्टाचार मुलाकात
कहा ओम माथुर मेरे मेंटर की तरह
इसलिए जीत के बाद आभार जताने पहुंचे हैं दिल्ली
मुख्यमंत्री के सवाल पर भी बोले केसाराम चौधरी
कहा- जो पार्टी नेतृत्व तय करेगा वही सब कुछ

11:52 AM

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ओम माथुर से मिलने पहुंचे. इससे पहले बाबा बालकनाथ ने आज ओम माथुर से मुलाकात की है. इस मुलाकात बहुत खास माना जा रहा है. आपको बता दें बाबा बालकनाथ से अभी तक सांसदी से इस्तीफा नहीं मांगा गया है.

 

11:15 AM

बाबा बालकनाथ ने आज ओम माथुर से मुलाकात की है. इस मुलाकात बहुत खास माना जा रहा है. आपको बता दें बाबा बालकनाथ से अभी तक सांसदी से इस्तीफा नहीं मांगा गया है.

 

 

11:04 AM

भाजपा में सियासी ड्रामा आया सामने 

मुख्यमंत्री को लेकर लॉबिंग की बात आ रही सामने

सीकर रोड पर मंगलवार रात होटल रिजॉर्ट में ठहरे थे विधायक

किशनगंज विधायक सहित पांच अन्य विधायक ठहरे थे 

प्रदीप सिंह राजावत के नाम पर बुक कराए गए थे कमरे 

लॉबिंग के संदेह पर विधायक ललित के पिता हेमराज पहुंचे थे उन्हें लेने 

हेमराज मीणा भी हैं भाजपा के पूर्व विधायक 

ललित ने आने से कर दिया था मना, इसका जताया विरोध

10:43 AM

पीएम मोदी की राजस्थान के सांसदों के साथ बैठक थोड़ी देर में शुरू हो सकती है.वहीं सांसद रंजीता कोली ने कहा पीएम मोदी के चेहरे पर जीत मिली है. हम उनसे मिलकर आभार जताएंगे. सूत्रों के मुताबिक आज वसुंधरा राजे की जेपी नड्डा से भी मुलाकात हो सकती है.

09:55 AM

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे लेखाविहार स्थित अपने आवास सिंधिया विला पर मौजूद हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वह मुलाकात करेंगी. राजनीतिक हालात पर वह चर्चा करेंगी.  इसके अलावा वह कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे.

09:13 AM

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली में देर रात 12 बजे पहुंची थी.  मुख्यमंत्री के नाम को लेकर आज सस्पेंस खत्म हो सकता है. दिल्ली में BJP संसदीय बोर्ड की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है.वसुंधरा राजे लेखाविहार में है,पीएम मोदी लोकसभा में मुलाकात करेंगे.

 

08:53 AM

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दिल्ली में देर रात 12 बजे पहुंची थी. जयपुर से दिल्ली लेखाविहार स्थित सिंधिया विला में रुकी वसुंधरा राजे रुकी हैं. वह आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी.

07:26 AM

वसुंधरा राजे देर रात  इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर से दिल्ली पहुंची. वसुंधरा राजे गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी. ऐसे में सीएम की घोषणा जल्द हो सकती है.

22:48 PM

राजस्थान में मुख्यमंत्री चेहरे का मामला 
विधायक दल की तिथि फिलहाल तय नहीं. जो भी तिथि तय होगी विधायकों को मिलेगी सूचना 
केंद्रीय नेतृत्व तीनो राज्यवार ही देगा दिशा निर्देश 
उसी लिहाज से विधायकों को सूचना पहुंचना होगी शुरू 
हालांकि सोशल मीडिया पर 9 और 10 दिसंबर की चर्चा

22:15 PM

वसुंधरा राजे को बुलाया दिल्ली

पीएम आवास पर बैठक के बाद वसुंधरा राजे को बुलाया गया

राजस्थान में सीएम बनाने को लेकर चल रहा है बैठकों का दौर

राजे 10:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से जयपुर से दिल्ली होंगी रवाना

22:11 PM

राजस्थान के अधिकांश विधायक आज रात आ सकते हैं दिल्ली 

हयात होटल में रुकने की संभावना 

हयात होटल के पास है वसुंधरा राजे का निजी बंगला

22:06 PM

राजस्थान के सांसदो से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
राजस्थान के बीजेपी सांसदों की बैठक कल

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रहेंगे बैठक में मौजूद

कल सुबह 9.30 बजे लोकसभा लाइब्रेरी में होगी बैठक

 

21:37 PM

3 राज्यों में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी का कल होगा सम्मान 
बीजेपी संसदीय बोर्ड  कल सुबह 9 बजे करेगा PM का सम्मान
जीत में अहम भूमिका के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया जायेगा सम्मानित

21:16 PM

fallback

20:46 PM

Rajasthan NEW CM: 
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाने की ये दो वजह हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होना है. ऐसे में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को दिल्लीबुलाया गया, जो इससे संबंधित हो सकता है या फिर राजस्थान के सीएम को लेकर हो रही बैठकों के बाद अब तय हो गया है कि राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा. 

 

19:38 PM

Rajasthan CM: 
राजस्थान के मुख्यमंत्री चयन को लेकर बड़ी खबर
वसुंधरा राजे को दिल्ली से बुलावा
पूर्व मुख्यमंत्री राजे को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बुलाया 
आज देर रात इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली जाएंगी राजे 

19:00 PM

सोशल मीडिया पर फर्जी ऑर्डर हो रहा है वायरल 

 

18:26 PM

Rajasthan NEW CM: 
प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी खबर 
सोशल मीडिया पर फर्जी ऑर्डर हो रहा है वायरल 
एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री के आदेश 
राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह के हस्ताक्षर से आदेश
महंत बालकनाथ योगी को मुख्यमंत्री बताया गया है
किरोडीलाल मीणा और दीया कुमारी को उपमुख्यमंत्री बताया

18:08 PM

Rajasthan NEW CM: 
राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर पीएमओ में बैठक
प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक 
मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम पर हो रही चर्चा
शीघ्र हो सकता है विधायक दल की बैठक को लेकर भी निर्णय

18:07 PM

Rajasthan NEW CM: 
राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री तय करने के लिए प्रधानमंत्री निवास पर बड़ी बैठक शुरू हो गई है. 

16:13 PM

विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों की पीएम मोदी से मुलाकात
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में हुई मुलाकात
तीन राज्यो के 10 सांसदो ने की पीएम मोदी से मुलाकात
राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह, दीयाकुमारी और राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने की मुलाकात
लोकसभा और राज्यसभा सदस्य से इस्तीफे के बाद कि  मुलाकात

15:54 PM

विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों की पीएम मोदी से मुलाकात
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में हुई मुलाकात
तीन राज्यो के 10 सांसदो ने की पीएम मोदी से मुलाकात
राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह, दीयाकुमारी और राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने की मुलाकात
लोकसभा और राज्यसभा सदस्य से इस्तीफे के बाद की मुलाकात

14:24 PM

किरोड़ी मीणा ने राज्यसभा सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया है
अभी तक बालकनाथ से इस्तीफा नहीं लिया गया है

13:57 PM

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
24 दिसम्बर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में होगा बड़ा विस्तार
तीन राज्यों में सरकार गठन के बाद होगा विस्तार

13:56 PM

राजस्थान में मुख्यमंत्री के साथ होंगे 2 उपमुख्यमंत्री!
राजपूत मुख्यमंत्री होने पर एक ब्राह्मण और एक अनुसूचित जाति से उपमुख्यमंत्री
तो वही ब्राह्मण मुख्यमंत्री होने की स्थिति में एक राजपूत और दूसरे अनुसूचित जाति से हो सकते है उपमुख्यमंत्री
किरोड़ी मीणा को राजस्थान में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

13:29 PM

दिल्ली में राजस्थान के नेताओ की मुलाकात का सिलसिला जारी
ओम माथुर से दिल्ली में विधायकों ने मुलाकात डॉ.किरोडी लाल मीणा और चंद्रभान आक्या ने की माथुर से मुलाकात
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मिले राज्यवर्धन और किरोड़ी मीणा

13:15 PM

Rajasthan Election 

विधानसभा में जीते सांसदों का इस्तीफा

राजस्थान के तीन सांसदों का इस्तीफ़ा

दीयाकुमारी, राज्यवर्धन सिंह  और किरोड़ी मीणा का इस्तीफ़ा

13:14 PM

Rajasthan New CM

संसद भवन में नडडा के साथ राज्यवर्धन और किरोड़ी लाल की बैठक चल रही है

07:44 AM

राजस्थान के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कवायद जारी. प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर देर रात तक चली बैठक. भाजपा नेतृत्व की बड़ी बैठक देर रात 1 बजे हुई ख़त्म. गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और बी एल संतोष रहे मौजूद. शाम 8 बजे बाद शुरू हुई बैठक करीब चार घंटे से ज्यादा चली. राजस्थान सहित तीनों राज्य के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर हुई चर्चा.

 

07:33 AM

Rajasthan Next CM: राजस्थान के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कवायद जारी. प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर देर रात तक चली बैठक. भाजपा नेतृत्व की बड़ी बैठक देर रात 1 बजे हुई ख़त्म. गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और बी एल संतोष रहे मौजूद. शाम 8 बजे बाद शुरू हुई बैठक करीब चार घंटे से ज्यादा चली. राजस्थान सहित तीनों राज्य के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर हुई चर्चा.

06:38 AM

Rajasthan NEW CM Live: अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुण सिंह सहित सभी विधायकों ने एक सुर में कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व जो चेहरा तय करेगा, वो सर्वमान्य होगा. वहीं वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम राजे को लेकर कहा कि कोई कनफ्यूजन नहीं है, कहीं भी दो खेमे नहीं हैं, एक खेमा है सिर्फ नरेंद्र मोदी ब्रिगेड का खेमा.

 

06:35 AM

राजस्थान में बहुमत मिलने के बाद 48 घंटे बाद भी बीजेपी में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल चल रही है. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को बीजेपी और निर्दलीय विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की तथा कुछ विधायक दूसरे दिन भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे.

22:05 PM

प्रदेश के बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसके सवाल के जवाब पर अब टोंक से बीजेपी से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने भी जवाब दिया है. दिल्ली में ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा सांसद जौनपुरिया ने कहा कि हमने प्रदेश में 5 साल इंतजार किया है तो मुख्यमंत्री का नाम तय होने में कुछ समय तो लगेगा ही. जौनपुरिया ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व को ये अच्छे से पता है राजस्थान कि जनता के लिए कौन बेहतर है, इसलिए इसी सप्ताह में सीएम तय हो जायेगा,

 

19:05 PM

Rajasthan New CM: 
तीन राज्यों के सीएम का फैसला शीघ्र
तीन राज्यों को लेकर पीएम आवास पर बैठक
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हो रही बैठक
गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और संगठन महामंत्री बी एल संतोष है मौजूद
मुख्यमंत्री के नामों पर होगा विचार 
तीनों राज्यो के प्रभारियों को भी बुलाया जा सकता है बैठक में 

18:31 PM

जयपुर
कांग्रेस के पर्यवेक्षक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जयपुर से रवाना
चार्टर विमान से हुए दिल्ली के लिए रवाना

17:00 PM

जयपुर  
भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी
खंडार से विधायक जितेंद्र गोठवाल पहुंचे भाजपा कार्यालय
गोठवाल ने कहा अभी ग्रुप से विधायक दाल की बैठक में नेट का चुनाव किया जाएगा
केंद्रीय नेतृत्व का जो फैसला होगा हम सबको मान्य होगा
मुख्यमंत्री पर राय के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कमल का निशान हमारी राय

16:59 PM

Sukhdev Singh Gogamedi: 
दीया कुमारी ने भी किया ट्वीट

 

16:53 PM

Sukhdev Singh Gogamedi: 
जयपुर 
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर मामला 
मनजीत पाल सिंह पहुंचे मेट्रो मास हॉस्पिटल 
आन्दपाल पाल सिंह के भाई है मनजीत पाल सिंह

16:25 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: 
सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के मामले पर आया वसुंधरा राजे का बयान 

fallback

16:24 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: 
राजसमंद के कुंभलगढ से खबर 
सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या का मामला 
कुंभलगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने धन्यवाद यात्रा का दौरा किया रद्द 
विधानसभा क्षेत्र में चल रहे दौरे को तुरन्त प्रभाव से किया रद्द 
कल के ओलादर मंडल व केलवाड़ा मंडल के भी दौरे किए स्थगित 
भाजपा के युवा मोर्चा अध्यक्ष अल्पेश असावा ने दी जानकारी 

 

16:22 PM

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 

16:13 PM

बीकानेर 
सुखदेव गोगामेडी की हत्या का मामला 
रोहित गोदारा द्वारा हत्या की जिम्मेदारी को लेकर एक पोस्ट हो रही वायरल 
सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखी पोस्ट आयी सामने 
पोस्ट में लिखा गया ये हत्या हमने करवाई है 
ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था, वही हमारे सभी दुश्मन अपने घर की चौखट पर अर्थी तैयार रखें 
इस तरह की भाषा में लिखा पोस्ट आया सामने,
राजस्थान में खुलेआम गोली कांड के बाद अब कई सवाल हो रहे खड़े,
हांलाकि रोहित गोदारा का सोशल मीडिया की पोस्ट को पुलिस खंगाल रही 
जी मीडिया नहीं करता इस वायरल पोस्ट की पुष्टि

16:13 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: 
एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पुलिस  तैनात. 
बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद. 
गोगामेडी का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया जाएगा एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में.  

16:09 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: 
सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी अपडेट
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने ली हत्या की जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली हत्या की जिम्मेदारी

fallback

 

16:09 PM

Sukhdev Singh Gogamedi: 
रोहित गोदारा के गुर्गे नवीन शेखावत ने मारी गोगामेडी को गोली
कपड़ा व्यापारी बताया जा रहा है आरोपी नवीन शेखावत
करीब 17 राउंड फायर में गोगामेड़ी व उसके बॉडीगार्ड को मारी गोली
गोली मारकर दोनों बदमाश स्कूटी से हुए फरार

 

16:01 PM

राज्यवर्धन राठौड़ फेसबुक पोस्ट 
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं. आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. सम्मानीय सामाजिक जनों को यह विश्वास दिलवाता हूं कि भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राजस्थान को अपराधमुक्त करना हमारी सबसे प्रथम प्राथमिकताओं में है. आप सभी से अपील है कि इस कठिन घड़ी में शांति और धैर्य बनाए रखें. अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. मैं लगातार पुलिस से संपर्क में हूं.

ईश्वर से गोगामेड़ी जी की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों और उनके समर्थकों-शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना है. 

15:57 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder:
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या करने का मामला
आक्रोशित लोगों ने मेट्रो मास अस्पताल के बाहर लगाया जाम
पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाकर जता रहे अपना विरोध
रोड पर लकड़ी डालकर लगाई आग

15:55 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder:
सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या में हुए 17 राउंड फायर
गोगामेड़ी के घर में घुसकर दो बदमाशों ने की 17 राउंड फायर

15:52 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder:
राजधानी में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या
दो अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज आए सामने
एक सीसीटीवी में बदमाश स्कूटी से फरार होते आ रहे नजर
दूसरे वीडियो में बदमाश फायरिंग करते हुए आ रहे नजर
फायरिंग के बाद बदमाशों का भागते हुए आया सीसीटीवी
करीब दोपहर 12.44 बजे की आसपास की घटना
फायरिंग के बाद रास्ते में जा रही कार रोकने की कोशिश की
उसके बाद कार नहीं रूकी तो  स्कूटी सवार को रोका
और स्कूटी सवार को गोली मारकर स्कूटी से हुए फरार

15:49 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder:
रोहित गोदारा ने ली सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की जिम्मेदारी
रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर ली सुखदेव सिंह  गोगामेडी की हत्या की जिम्मेदारी
रोहित गोदारा ने कहा मैंने मारा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी

15:47 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Murder:
राजधानी में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का बयान
तीन लोग आए थे सुखदेव सिंह से मिलना हैं
सिक्योरिटी के अनुमति मिलने के बाद अंदर मिलने गए
दस मिनट बातचीत करने के बाद फायरिंग की 
एक हमलावर नवीन सिंह भी हुई भी डेथ
सीसीटीवी फुटेज आया सामने 

15:33 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Shot Dead: 
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर के बाद से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. हालात को समझते हुए. जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और एहतियात के तौर पर श्याम नगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

15:30 PM

Sukhdev Singh Gogamedi:  
सुखदेव सिंह पहले राष्ट्रीय करणी सेना में थे, जिन्होंने बाद में अलग होकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम का संगठन बना चुके थे. फिल्म डायरेक्टर संजय लीला की फिल्म पद्मावत का विरोध और सुखदेव सिंह के कई बयानों ने सुर्खियां बटोरी थी.

15:29 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Dead:  
लोगों का कहना है कि बदमाश दो स्कूटी पर सवार होकर आए. जो चार के करीब रहें होंगे.पुलिस के मुताबिक श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मंगलवार दोपहर करीब पौने दो बजे अपने घर के बाहर ही खड़े हुए थे. 
तभी बदमाशों ने उनपर गोलियां चला दी, जिसके बाद  गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल के बाहर करणी सेना के कार्यकर्ताओं की भीड़ है. 

15:28 PM

Sukhdev Singh Gogamedi News:  
श्री राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी गोली मारने का मामला
गोगामेडी ने पहले भी सरकार से की थी सुरक्षा की मांग
गोगामेडी को लॉरेंस गैंग से मिली थी धमकी
राज्य सरकार गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से मांगी थी सुरक्षा
करीब एक साल से ज्यादा पुरानी वारदात जा रही बताई
हालांकि पुलिस और पुलिस और सरकार ने इसको लेकर नहीं लिया गंभीरता से
सुरक्षा नहीं मिलने पर गोगामेडी ने मीडिया को भी दी थी जानकारी

15:27 PM

Sukhdev Singh Gogamedi: 
राजधानी में सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या
बदमाशों ने गोगामेडी के घर में घुसकर की फायरिंग
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ पहुंचे घटनास्थल

15:01 PM

Sukhdev Singh Gogamedi murder: 
राजधानी में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या
बदमाशों ने गोगामेडी के घर में घुसकर की फायरिंग
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे सुखदेव सिंह गोगामेडी
गोगामेडी के सिर और सीने में लगी गोली
मेट्रो मास्क अस्पताल में मृत किया घोषित
बदमाश स्कॉर्पियों में होकर आए थे सवार
RJ14KY-4843नीले कलर की स्कूटी लेकर फरार
श्यामनगर थाना इलाके के दाना-पानी रेस्टोरेंट के पीछे की घटना

14:59 PM

Sukhdev Singh Gogamedi Shot Dead:
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या 
गोगामेड़ी को गोली मारी 
अस्पताल ले जाया गया 
लेकिन सूत्र बोले - नहीं बचाया जा सका गोगामेड़ी को 

 

14:43 PM

Sukhdev Singh Gogamedi News:
सुखदेव सिंह गोगामेडी को गोली मारने के मामले में बड़ी अपडेट
सुखदेव सिंह सहित चार लोगों को लगी गोली
सुखदेव सिंह के अलावा उनके गनमैन को भी बदमाशों ने मारी गोली
वारदात को अंजाम देने के बाद एक राहगीर को गोली मार चीनी उसकी स्कूटी
वहीं बचाव में की गई फायरिंग में एक बदमाश के भी लगी गोली
घायल बदमाश को मौके से लेकर फरार हुए अन्य बदमाश
पूरे शहर में करवाई गई नाकाबंदी

 

13:19 PM

Rajasthan NEW CM Live Updates in Hindi: इधर जोधपुर में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राजस्थान की जनता ने भाजपा को अपार समर्थन दिया है. जहां तक मुख्यमंत्री की बात है निश्चित तौर पर वसुंधरा राजे को ही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए उनके पास अनुभव के साथ राजस्थान की राजनीति में पकड़ भी मजबूत है.

 

13:16 PM

Rajasthan NEW CM Live Updates in Hindi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सभी चुने हुए विधायक पार्टी मुख्यालय पर पहुंच रहे हैं, इनसे शिष्टाचार मुलाकात हुई है, एक सतत प्रक्रिया है कोई भी विधायक जीतता है तो वह मुलाकात करने के लिए आता है, उनसे ही मुलाकात हुई है. विधायक दल की बैठक को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं है , जैसे ही कोई भी निर्णय होगा आप सभी को सूचना दे दी जाएगी .

13:03 PM

Rajasthan NEW CM Live Updates in Hindi: राजस्थान में कौन मुख्यमंत्री होगा. इस पर फैसला जल्द होने वाला है. मुख्यमंत्री पद की रेस में कई लोगों के नाम आए हैं लेकिन फिलहाल जयपुर में मिली अपडेट के मुताबिक विधायक जसवंत यादव भी पहुंचे 13 सिविल लाइंस पहुंचे हुए हैं. जहां  तकरीबन आधा दर्जन विधायक पहले से अंदर मौजूद बताये जा रहे है. 

 

Trending news