इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, योगदान के लिए किया याद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1419391

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, योगदान के लिए किया याद

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जरिए पब्लिक पार्क स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज स्थित वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया.

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, योगदान के लिए किया याद

Bikaner: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जरिए पब्लिक पार्क स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज स्थित वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर स्मरण सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया.

दोनों तेल चित्र पर पुष्पहार अर्पित करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व का जन्मदिवस है जिन्होंने देश को अग्रेजो की गुलामी से आज़ादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ जंगे आज़ादी के अग्रदूत बने सरदार वल्लभ भाई पटेल उनकी निडरता के आगे अंग्रेजी हुकूमत भी हांफती रही.

ऐसे ही देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिन्होंने आज़ादी के आंदोलन में बाल सेना बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे की देश की रक्षा और अखंडता से बढ़कर उनके लिए कुछ और महत्वपूर्ण नही सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी का अविस्मरणीय योगदान आज़ादी से लेकर बाद में देश को एक नई दिशा देनेवाला साबित हुआ सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जहा अलग अलग खंडो में विभाजित देशी रियासतों को एक करने में अपनी महत्वपूर्ण जिमेदारी निभाई.

वहीं बैंको का राष्ट्रीयकरण करके इंदिरा गांधी ने सबको एक कड़ी के रूप में जोड़ने का कार्य किया. देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए इंदिरा गांधी ने अपने आप को बलिदान करना मंजूर कर लिया लेकिन विभाजन मंजूर नही किया इतना ही नही गरीबी हटाने के लिए जहां योजनाओं को मूर्त रूप दिया वही किसानों और बेरोजगारों के लिए कमाई के साधन उपलब्ध करवाए राजस्थान में नहर का काम अटक गया था लेकिन इंदिरा गांधी ने करोड़ो रूपये का अनुदान देकर राजस्थान में नहर का काम चालू किया और किसानों के खेतों में हरियाली लहराने लगी इसी कारण बाद में इस नहर को इंदिरा गांधी नहर का नाम दिया गया.

यशपाल गहलोत ने कहा कि जो लोग आज यह कहते है कि कांग्रेस ने नेहरू और गांधी से आगे सोचा नही वे बीकानेर आकर देख ले कि देश का 26 वा मेडिकल कॉलेज जो कि कांग्रेस ने बीकानेर और राजस्थान को प्रदान किया वो कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित किया यशपाल गहलोत विस्तार से दोनों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि वे इन के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के वर्तमान हालात पर कार्य करके देश को टूटने से कैसे बचाये जाए इस पर काम करे तभी इन महापुरषो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

प्रदेश कांग्रेस सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि देश की जंगे आज़ादी में और उसके बाद इस देश को एक लड़ी के रूप में पिरोने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल को हमेशा याद किया जाएगा और इंदिरा गांधी ने जिनको कभी मोम की गुड़िया कहकर चिढ़ाने वालो को जिस तरह बहादुरी और साहस भरे कार्य करके देश को ही नही सम्पूर्ण विश्व को अपनी काबलियत का कायल बनाया ऐसे दोनों महान व्यक्तित्व की आज देश को फिर से जरूरत है.

ये रहें मौजूद
इस दौरान स्मरण सभा में पार्षद अभिषेक गहलोत मनोज किराडू, महिला कांग्रेसप्रदेश सचिव प्रियंका गहलोत सोलंकी, भूदान आयोग सदस्य जीतू नायक, इंटक सचिव महेंद्र देवड़ा, सचिव जयदीप सिंह जावा, गोवर्धन मीना, हाजिर खान, अब्दुल रहमान लोदरा,पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा, डॉक्टर मिर्जा हैदर बेग, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षा सुनीता गौड़,देहात महिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास, मुमताज़ शेख, अर्चना नागल,शबनम पठान,कमल गोयल,राजपाल पुनिया, धनसुख आचार्य,रामरतन डेलू संबोधित करते हुए इनके जीवन को नियमित रूप से पढ़कर आदर्शो को अपने मे समाहित करने की बात कही इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे .

Reporter: Raunak Vyas

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला-2022: ढाई हजार पुलिसकर्मी रहेंगे अलर्ट, 400 जवान संभालेंगे ट्रैफिक, शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

Trending news