पूर्व बहुजन समाज पार्टी उपाध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी, कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1402776

पूर्व बहुजन समाज पार्टी उपाध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी, कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

अनुसूचित जाति/ जनजाति संगठन ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व बहुजन समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी को‌ फोन पर सरपंच पति प्रकाश जाट गरदाना ने गर्दन मरोड़ कर जान से मारने की धमकी दी.

पूर्व बहुजन समाज पार्टी उपाध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी, कार्रवाई न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Chittorgarh: अनुसूचित जाति/ जनजाति संगठन ने जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व बहुजन समाज पार्टी जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी को‌ फोन पर सरपंच पति प्रकाश जाट गरदाना ने गर्दन मरोड़ कर जान से मारने की धमकी दी. जिसकी संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पर अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई बिलड़ी गांव में शंकर लाल के परिवार में डर और भय का माहौल है.

सभी संगठनों ने मिलकर कलेक्टर महोदय को 10 दिन के अंदर उचित कार्रवाई की मांग की और पूर्व बसपा जिला प्रभारी बालूनायक मोकमपुरा ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी, जिस में मौजूद रहे समता संगठन के जवाहरलाल मेघवाल उमण्ड, भीम सेना जिला अध्यक्ष प्रकाश कमलवा, आरएमपी जिला कोषाध्यक्ष मनोहर जी मिडाना, भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष शेट्टीवाल्मीकि, भीम सेना महिला विंग संतोष देवी, उपाध्यक्ष पूजा नायक निंबाहेड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता किरण कमलवा, पायल मेघवाल, लोकेश भीम नगर, प्रेम उठेल, छगन समेलिया महादेव, मोहनलाल गाडरी चेनाखेड़ा, सुरेश नायक करेडिया, धनराज खटीक बागुन्ड, सुनील मेघवाल, देवी माली बागुंड, दिनेश मेघवाल बीलौट, भेरूलाल, राम लाल रेगर, राजेश सालवी हरपुरा, शिव लाल सालवी राजगढ़, प्रकाश मेघवाल चरपोटिया, किशन मेघवाल मेघवालों का खेड़ा, पृथ्वीराज, आदि लोग मौजूद रहे.

Reporter- Deepak Vyas

ये भी पढ़े..

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव का आज रिजल्ट, इधर लाइट मोड में शशि थरूर के बालों पर हुआ ट्वीट वायरल

Solar Eclipse 2022 : दिवाली के बाद इन तीन राशियों का बुरा वक्त, सूर्य ग्रहण बढ़ा सकता है परेशानी

Trending news