Big Breaking : राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत में कांपी धरती, तेज झटकों से सहमे लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2073638

Big Breaking : राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत में कांपी धरती, तेज झटकों से सहमे लोग

Earthquake in rajasthan: 22 जनवरी जहां लोगों में खुशी का दिन था.  झटके इतन तेज थे कि लोग इस ठंड में घरों से बाहर निकल आए. 

 Big Breaking : राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत में कांपी धरती, तेज झटकों से सहमे लोग

Earthquake in rajasthan: 22 जनवरी जहां लोगों में खुशी का दिन था.  रात 11 बजकर 45 मिनट में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. झटके इतन तेज थे कि लोग इस ठंड में घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके सीमा पार अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई. देर रात आए भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास बताया जा रहा है. भूकंप के ये झटके इतने जबरदस्त थे कि कई इलाकों में लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए. 

 

 

क्यों आता है भूकंप? 
धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स  होती हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं. एक- दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.

भूकंप आने पर क्या करें तथा क्या ना करें 
यदि आप घर के बाहर है तो जहां है वहां से आप न हिलें. इसके साथ ही बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली और टेलीफोन सहित किसी भी प्रकार  की तारों से दूर रहें। इसके अलावा आप किसी खुली जगह पर है तो वहां तब तक रुके रहे जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं. सबसे बड़ा खतरा बिल्डिंग के बाहर, निकास द्वारों तथा इसकी बाहरी दीवारों के पास होता है.

Trending news