Jaipur Crime News:राजस्थान पुलिस को ऑपरेशन आग के तहत बड़ी कामयाबी,अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2192851

Jaipur Crime News:राजस्थान पुलिस को ऑपरेशन आग के तहत बड़ी कामयाबी,अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

Jaipur Crime News:राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा वज्र प्रहार और पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आग के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 

Jaipur Crime News

Jaipur Crime News:राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा वज्र प्रहार और पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आग के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया जयपुर शहर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जिला विशेष टीम के कांस्टेबल ओमप्रकाश द्वारा डीएसटी जयपुर दक्षिण और थाना शिवदासपुरा पर सूचना दी कि 4 संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार बेचने के लिए जयपुर आए हैं. 

जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए डीएसटी जयपुर दक्षिण रणजीत सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, पुलिस थाना शिवदासपुरा, जयपुर दक्षिण ने मय जाप्ते के तुरन्त कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचे. द्रव्यवती नदी के पास कच्चे रास्ते में झाडियों की ओट में छिपकर बैठे कुल 4 युवको को डिटेन कर कार्यवाही करी. 

युवकों से कब्जे से 7 अवैध पिस्टल मय मैगजीन और 2 अतिरिक्त मैगजीन बरामद करी.गिरफ्तार आरोपियों में से एक किशोर को निरूद्ध किया गया है.आरोपियों से पूछताछ में बताया कि वो हथियार खरीदकर जयपुर शहर में व अन्य जगहों पर गाहकों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते है. 

प्रारम्भिक पूछताछ में मुल्जिम गणेश मेघवाल के विरूद्ध 5 प्रकरण दर्ज है जिनमें से एक प्रकरण थाना मनोहरपुर, जिला जयपुर ग्रामीण में अवैध पिस्टल रखने का है.एक प्रकरण पुलिस थाना पांचुडी जिला नागौर में अपहरण का है.

इसके अलावा रोहन मलिक के विरूद्ध पुलिस थाना सदर जिला नागौर में एक प्रकरण NDPS का दर्ज है. जिसमें वह लम्बे समय तक जेल में रहा.इनके अलावा सभी आरोपियों के का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Dungarpur News:गर्मी आते ही जंगलों में जल स्रोत सूखे,पानी की तलाश में बाहर आए जानवर,दहशत में लोग 

यह भी पढ़ें:IPL 2024: धड़ल्ले से खुलेआम बिके राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी मैच के ब्लैक टिकट! 1200 का टिकट 4 हजार रुपए तक बिका

यह भी पढ़ें:राजस्थान के सरकारी स्कूलों को GIS मैपिंग करनी क्यों है जरूरी

Trending news