उधर लगी आचार संहिता, इधर सरकारी कर्मचारियों के लिए आ गई खुशी की खबर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1908233

उधर लगी आचार संहिता, इधर सरकारी कर्मचारियों के लिए आ गई खुशी की खबर

Rajasthan Holiday 2024: कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, 2024 में 32 सार्वजनिक और 21 ऐच्छिक अवकाश, राजस्थान सरकार ने जारी किया कैलेंडर

 

उधर लगी आचार संहिता, इधर सरकारी कर्मचारियों के लिए आ गई खुशी की खबर

Rajasthan Holiday 2024: राजस्थान में वर्ष 2024 में छुट्टियों को लेकर सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले होगी. राजस्थान में अगले साल वर्ष 2024 में 32 सार्वजनिक सरकारी अवकाश होंगे. इनके अलावा 21 ऐच्छिक अवकाश भी सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे. वर्ष में सभी शनिवार और रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी अवकाश की सूची जारी की. सार्वजनिक अवकाश की सूची में अनिवार्य सार्वजनिक अवकाश के साथ ही अच्छी अवकाशों की तारीख तारीख और हिंदू तिथियां भी जारी की गई. करीब 104 दिन का शनिवार और रविवार का अवकाश कर्मचारियों को मिलेगा. वहीं बैंक कर्मियों के लिए वित्त विभाग अलग से सार्वजनिक अवकाश की सूची प्रकाशित करेगा.

कलेक्टर पावर की दो छुट्टियां

राज्य सरकार के अनुसार प्रत्येक जिला कलेक्टर को दो अवकाश स्थानीय अवकाश देने की शक्ति दी गई है. इसके तहत स्थानीय मेला और त्योहारों के लिए जिला कलेक्टर दो अवकाश दे सकेंगे. हालांकि उसे दिन सार्वजनिक अवकाश आ रहा है तो उसे बदला नहीं जा सकेगा.

ये भी ध्यान देने योग्य

कोटा जिले में जन्माष्टमी के अगले दिन स्वत जन्माष्टमी का अवकाश माना जाएगा . ऐच्छिक अवकाशों में कोई भी दो दिन चुनकर सरकारी कर्मचारी उपयोग कर सकेगा. मुस्लिम अवकाश चंद्रमा दिखाई देने पर निर्भर करेंगा.

ये रहेंगे सार्वजनिक अवकाश

17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस
16 फरवरी को देवनारायण जयंती
8 मार्च को महाशिवरात्रि
24 मार्च को होली का दहन
25 मार्च को धूलंडी,
29 मार्च को गुड फ्राइडे
10 अप्रैल को चेटीचंड
11 अप्रैल को ईद उल फितर
11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती
17 अप्रैल को रामनवमी
21 अप्रैल को महावीर जयंती ,
10 मई को परशुराम जयंती
9 जून को महाराणा प्रताप जयंती
17 जून को ईद उल जुहा 
17 जुलाई को मोहर्रम
9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस
19 अगस्त को रक्षाबंधन
26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी
13 सितंबर को रामदेव जयंती ,तेजा दशमी
16 सितंबर को बारावफात
2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती
3 अक्टूबर को नवरात्र स्थापना और महाराजा अग्रसेन जयंती
11 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी
12 अक्टूबर को विजयदशमी
31 अक्टूबर को दीपावली
2 नवंबर को गोवर्धन पूजा
3 नवंबर भाई दूज
15 नवंबर गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर क्रिसमस डे

ऐच्छिक अवकाश , कोई दो ले सकेंगे

1 जनवरी क्रिश्चियन नव वर्ष
6 जनवरी पार्श्वनाथ जयंती
13 जनवरी लोहड़ी पर्व
22 फरवरी विश्वकर्मा जयंती
23 फरवरी स्वामी रामचरण जयंती
23 फरवरी गाडगे महाराज जयंती
24 फरवरी गुरु रविदास जयंती
25 फरवरी शब ए बारात
5 मार्च महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती
5 अप्रैल को जुमातुल
13 अप्रैल को बैसाखी
5 मई को सैन जयंती
23 मई बुद्ध पूर्णिमा
21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा
25 अगस्त को थदड़ी
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी
8 सितंबर को संवत्सरी
17 सितंबर अनंत चतुर्दशी
11 अक्टूबर महानवमी नवमी
20 अक्टूबर करवा चौथ
25 दिसंबर पार्श्वनाथ जयंती

यह भी पढ़ेः 

Rajasthan Election: राजस्थान में चुनाव की घोषणा के बाद अशोक गहलोत का पहला बड़ा बयान, की ये बड़ी अपील

Rajasthan Chunav: राजस्थान में आज चुनाव की घोषणा! 23 नवंबर को मतदान, 03 दिसंबर को नतीजे

Trending news