राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने बताई वजह, क्यों स्मृति ईरानी इस बार अमेठी में नहीं जीतेंगी चुनाव?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2254663

राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने बताई वजह, क्यों स्मृति ईरानी इस बार अमेठी में नहीं जीतेंगी चुनाव?

Lok Sabha elections 2024: राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने बताया कि क्यों स्मृति ईरानी इस बार अमेठी में चुनाव नहीं जीतेंगी. जानिए उन्होंने क्या बयान दिया.

Ashok Gehlot

Lok Sabha elections 2024: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अमेठी में कांग्रेस के प्रचार में जुटे हैं. इस दौरान वह लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने एक बयान देते हुए बताया कि आखिर क्यों स्मृति ईरानी अमेठी( Amethi Lok Sabha seat) से इस बार लोकसभा चुनाव हार जाएंगी

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा,''  स्मृति ईरानी जी ने जनता को धोखा दिया है. 5 साल से वह नहीं आईं. वह अब आने लगी हैं. पहले भ्रमित करके वह जीत गईं थी. जो झूठे वादे उन्होंने किए थे उन वादों को लोग याद करते हैं. इस बार जनता खुद चुनाव लड़ रही है. भारी बहुमत से कांग्रेस जीतने जा रही है. केएल शर्मा कामयाब होंगे. एक हवा चल पड़ी है कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है.''

पीएम मोदी को लेकर ये कहा

वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत से हाल ही में जब पूछा गया कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो राम मंदिर के अस्तित्व को खतरा हो सकता है इस पर उन्होंने कहा,'' कोई खतरा नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मंदिर बना है. अगर सरकार बीजेपी की नहीं होती कांग्रेस की होती तो भी मंदिर बनता.ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश से है. वो (बीजेपी) भ्रम फैला रहे हैं. अब उनके भ्रम में कोई आने वाला नहीं है. लोग समझ गए हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)असत्य बोलते हैं, चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. लोग इस बात को समझ गए हैं.''

यूपी की अमेठी सीट लोकसभा चुनाव में चर्चा का विषय बनी हुई है. वर्तमान में इस सीट से स्मृति ईरानी सांसद हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में चर्चा थी कि राहुल गांधी कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस पार्टी ने केएल शर्मा को स्मृति ईरानी के सामने प्रत्याशी बनाया. तो वहीं बीजेपी ने लगातार इस मुद्दे को उठाया और सवाल किया कि क्यों स्मृति ईरानी के सामने  राहुल गांधी चुनाव नहीं लड़ना चाहते? 

Trending news