27 अप्रैल 2024 दोपहर में सूर्य की बदली चाल, इन 3 राशियों के लकी डे शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2224187

27 अप्रैल 2024 दोपहर में सूर्य की बदली चाल, इन 3 राशियों के लकी डे शुरू

Astrology : 27 अप्रैल 2024 दोपहर यानि की आज दोपहर 1 बजकर 8 मिनट पर सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होगा. जो 3 राशियों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत जैसा होगा. भरणी नक्षत्र में सूर्य  के आने से इन तीन राशियों की किस्मत चमकनी शुरू हो जाएगी. भरणी नक्षत्र शुक्र का नक्षत्र माना जाता है. ऐसे में सूर्य और शुक्र मिलकर तीन राशियों का भला करने वाले हैं.

 

27 April 2024  horoscope Surya Nakshatra parivartan effect

Astrology : 27 अप्रैल 2024 दोपहर यानि की आज दोपहर 1 बजकर 8 मिनट पर सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होगा. जो 3 राशियों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत जैसा होगा. भरणी नक्षत्र में सूर्य  के आने से इन तीन राशियों की किस्मत चमकनी शुरू हो जाएगी. भरणी नक्षत्र शुक्र का नक्षत्र माना जाता है. ऐसे में सूर्य और शुक्र मिलकर तीन राशियों का भला करने वाले हैं.
 

मेष

करियर के लिहाज से आज का दिन शुभारंभ का होगा. नई योजनाओं पर काम लाभ देगा.
जॉब करने वालों का प्रमोशन संभव है और बिजनेस में भी लाभ होगा.
आप अपने बुद्धि कौशल से मुश्किल से मुश्किल का मकर लेंगे.

मिथुन
आपके कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे.
मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी.
लंबे वक्त से चली आ रही समस्या का समाधान होगा.

सिंह
ऑफिस में मान सम्मान और प्रमोशन मिल सकता है.
विदेश में नौकरी का सपना पूरा हो सकता है. मेहनत का फायदा मिलेगा.
जिनकी शादी नहीं हुई है, उसके लिए कोई प्रस्ताव आ सकता है

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

Trending news