Jagannath Rath Yatra 2023 LIVE: रथ यात्रा की धूम, भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए देशभर से उमड़े श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1745827

Jagannath Rath Yatra 2023 LIVE: रथ यात्रा की धूम, भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए देशभर से उमड़े श्रद्धालु

Jagannath Rath Yatra 2023 LIVE: पुरी में भगवान जगन्नाथ (Bhagwan Jagannath) का रथ खींचने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचे हैं. रथ यात्रा को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ( CM Naveen Patnaik) ने शुभकामनाएं दी हैं.

 

Jagannath Rath Yatra 2023 LIVE: रथ यात्रा की धूम, भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए देशभर से उमड़े श्रद्धालु

Puri Jagannath Rath Yatra 2023 LIVE: जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा (Jagannath Puri Rath Yatra) ओड़िशा के पुरी जिले में हर साल मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण वार्षिक त्योहार है. यह भगवान जगन्नाथ (Bhagwan Jagannath) को समर्पित एक वार्षिक रथ उत्सव है. पुरी रथ यात्रा (Rath Yatra) 2023 का आयोजन 20 जून से किया जा रहा है, इस दौरान देशभर से भक्त प्रदेश और मंदिर नगर आते हैं. ओड़िशा के अलावा, विश्व में प्रसिद्ध रथ यात्रा उत्सव  (Rath Yatra Utsav) गुजरात में भी मनाया जाता है. अहमदाबाद में मनाए जाने वाले 'रथ यात्रा उत्सव' (Rath Yatra Utsav)  को पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा (Rath Yatra) के बाद देश में दूसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा (Rath Yatra) माना जाता है.

भगवान बालभद्र (Bhagwan Balabhadra), देवी सुभद्रा (Devi Subhadra) और Bhagwan Jagannath शुक्रवार को पुरी में अपनी चाची के यहां गुंडिचा मंदिर (Gundicha Mandir) की यात्रा पर निकले. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi), ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ( CM Naveen Patnaik) और कई अन्य नेताओं ने बधाई दी.

PM मोदी ने पुरी रथ यात्रा की अद्भुतता को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 18 जून को अपने 'मान की बात' (Man kiBaat) कार्यक्रम में कहा कि पुरी  Rath Yatra स्वयं में एक "अद्भुतता है", तीन भाई-बहन देवताओं की चार रथों की निर्माण प्रक्रिया भी एक ऐसी ही अद्भुतता है.

हर साल रथ यात्रा (Rath Yatra) के लिए तीन विशाल रथ नए बनाए जाते हैं, लेकिन उन्हें अनुभवी बढ़ई नाते हैं. चारों रथों को हर साल पुरी में भगवान जगन्नाथ (Bhagwan Jagannath) और उनके दो भाई-बहनों के लिए एक समान बढ़ई उपयोग करके बनाते हैं, जहां केवल पारंपरिक ज्ञान का उपयोग होता है.

हिंसा के कारण मणिपुर ने वार्षिक रथ यात्रा प्रदर्शन छोड़ा 

मणिपुर ने मंगलवार को वार्षिक शाही रथ यात्रा (Rath Yatra) को छोड़ दिया, क्योंकि जारी हिंसा के कारण वहां पर 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों को आंतरिक रूप से विस्थापित कर दिया गया है.

Trending news