Jaipur: अब सिनेमाघरों में हो रही है मीटिंग, राजमंदिर सिनेमा में होगा ये इवेंट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1332228

Jaipur: अब सिनेमाघरों में हो रही है मीटिंग, राजमंदिर सिनेमा में होगा ये इवेंट

सिनेमा हॉल संचालक अब सिनेमाघर को मीटिंग और अन्य कामों के लिए देने लगे हैं. इसी कड़ी में जयपुर की शान कहे जाने वाला सुप्रसिद्ध राजमंदिर सिनेमा 17 सितंबर को जयपुरवासियों के लिए कॉमेडी व संगीत की यादगार शाम का साक्षी बनने जा रहा है.

Jaipur: अब सिनेमाघरों में हो रही है मीटिंग, राजमंदिर सिनेमा में होगा ये इवेंट

Jaipur: बदलते वक्त के साथ-साथ मनोरंजन के तरीके भी बदल रहे हैं. एक जमाने में फिल्म देखने के लिए टिकट भी ब्लैक से खरीदना पड़ता था लेकिन आज के दौर में ओटीटी के इसने प्लेटफॉर्म हो गए हैं कि आमजन सिनेमा हॉल का रुख नहीं कर रहा.

सिनेमा हॉल संचालक अब सिनेमाघर को मीटिंग और अन्य कामों के लिए देने लगे हैं. इसी कड़ी में जयपुर की शान कहे जाने वाला सुप्रसिद्ध राजमंदिर सिनेमा 17 सितंबर को जयपुरवासियों के लिए कॉमेडी व संगीत की यादगार शाम का साक्षी बनने जा रहा है.

जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- जयपुर में बदल रहा है रेस्ट्रोरेंट कल्चर, निवेशकों का बढ़ रहा रूझान

कार्यक्रम के आयोजक सौरभ सुराणा ने बताया कि 1976 में अपने निर्माण से लेकर आज तक के इतिहास में राजमंदिर के लिए यह पहला अवसर होगा, जब इस सिनेमाघर की और से संगीत की यह पब्लिक इवेंट आयोजित होगा.  इससे पहले राजमंदिर में कुछ प्राइवेट इवेंट हुए हैं लेकिन राजमंदिर की सीधी भागीदारी में यह पहला म्यूजिक कार्यक्रम है.

Reporter- Anup Sharma

 

Trending news