Jaipur News: शहर में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार का बड़ा कदम,13 अफसर करेंगे डेनमार्क की योजनाओं का अध्ययन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2147266

Jaipur News: शहर में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार का बड़ा कदम,13 अफसर करेंगे डेनमार्क की योजनाओं का अध्ययन

Jaipur News:शहर में पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.राज्य के 13 अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क जाकर योजनाओं को जानेंगे.IIT-BHU श्रेयांश मिश्रा भी डेनमार्क जाकर वहां की योजनाओं का अध्ययन करेंगे.

Jaipur News

Jaipur News:शहर में पेयजल व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.राज्य के 13 अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क जाकर योजनाओं को जानेंगे.16 से 23 मार्च तक डेनमार्क में रहकर अधिकारी योजनाओं का अध्ययन करेंगे.

इससे पहले भी पिछली सरकार में योजनाओं का अध्ययन करने के लिए पूर्व मंत्री और अफसर डेनमार्क गए थे,जिसके बाद डेनमार्क और राजस्थान सरकार के बीच एमओयू भी हुआ था.

ये अफसर जाएंगे डेनमार्क
ACS WRD अभय कुमार, PHED सचिव समित शर्मा,UDH प्रिंसिपल सैकेट्री टी.रविकांत,CMO स्पे.सैकेट्री संदेश नायक यानी 4 आईएएस डेनमार्क जाएंगे.इसके अलावा WRD चीफ इंजीनियर रवि सोलंकी,PHED चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा,PHED SE अजय सिंह राठौड़,EXEN अनुराग शर्मा,किशोर कच्छावा,डिप्टी एडवाईजर CPHEEO रोहित कक्कर,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर क्लीन गंगा अनूप कुमार,सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड से अनिल कुमार, IIT-BHU श्रेयांश मिश्रा भी डेनमार्क जाकर वहां की योजनाओं का अध्ययन करेंगे.

आपको बता दें कि राजस्थान के सीएम भजनलाल सरकार ने आज रिमोट का बटन दबाकर रेट्रोफिटिंग ऑफ बूंदी क्लस्टर वृहद परियोजना का लोकार्पण किया.इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश की प्यास बुझाने के लिए हर प्रकार से प्रयास कर रही है.यह परियोजना क्षेत्र के हर सामान्य नागरिक के जीवन में खुशहाली लाने में सहयोगी सिद्ध होंगी.

यह भी पढ़ें:Dholpur News:महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले भर में उमड़ा आस्था का सैलाब,हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

यह भी पढ़ें:International Women's Day: Sdm सुमित्रा पारीक का महिला दिवस को लेकर बड़ा बयान,कहा-बेटियां देखे ऊंचा सपना....

Trending news