Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले धन-बल और नशे के इस्तेमाल ने बनाया रिकॉर्ड, आंकड़ा एक हजार करोड़ के पार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1929294

Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले धन-बल और नशे के इस्तेमाल ने बनाया रिकॉर्ड, आंकड़ा एक हजार करोड़ के पार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस, आबकारी, आयकर और अन्य प्रवर्तन एजेन्सियों द्वारा की गई कार्रवाई में  साल 2023 में जप्ती का आंकड़ा एक हजार करोड़ रुपए को पार कर गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जानकारी दी .

Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले धन-बल और नशे के इस्तेमाल ने बनाया रिकॉर्ड, आंकड़ा एक हजार करोड़ के पार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस, आबकारी, आयकर और अन्य प्रवर्तन एजेन्सियों की ओर से रखी जा रही कड़ी निगरानी से अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी आदि की जब्ती का नया रिकॉर्ड बना है.

राजस्थान चुनाव में होगा धन-बल से होगा वोट का सौदा !

निर्वाचन विभाग के समन्वय और मुस्तैदी के चलते साल 2023 में जप्ती का आंकड़ा एक हजार करोड़ रुपए को पार कर गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बीते जून माह से निर्वाचन विभाग सभी एन्फोर्समेंट एजेन्सियों के साथ सीधा समन्वय रखते हुए कार्य कर रहा है, तब से 648 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई है.

आंकड़ा एक हजार करोड़ रुपए को पार 

उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर, 2023 से अब तक बीते 15 दिनों में  244 करोड़ रुपए की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है. गुप्ता ने बताया कि इस अवधि में पुलिस, आयकर सहित अन्य एजेन्सियों द्वारा 39 करोड़ 30 लाख रुपए नकद जब्त किए गए. इसी प्रकार आबकारी विभाग, पुलिस, जीएसटी विभाग और आरपीएफ ने 20 करोड़ 12 लाख रुपए मूल्य की 10 लाख 60 हजार 855 लीटर अवैध शराब जब्त की गई.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिया आंकड़ा

उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा 46 करोड़ 76 लाख रुपए के ड्रग्स और मादक पदार्थ जब्त किए गए. पुलिस, आयकर, कस्टम, जीएसटी और आरपीएफ ने 30 करोड़ 40 लाख रुपए का सोना-चांदी एवं अन्य बहुमूल्य धातुएं जब्त की हैं.

ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, मक्के की आड़ में 33 क्विंटल डोडा चूरा की तस्करी, अंतराष्ट्रीय बाजार में 55 करोड़ रुपए की कीमत

उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेन्सियों द्वारा 84 करोड़ 22 लाख रुपए की फ्रीबीज़ तथा अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं. एन्फोर्समेंट एजेन्सियों की सक्रियता के चलते इस साल अवैध नकदी, अवैध शराब, ड्रग्स, सोना-चांदी आदि की जब्ती में तीन गुना की वृद्धि दर्ज हुई. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में 322 करोड़ रुपए की जब्ती की गई. इसी तरह वर्ष 2022- में 347 करोड़ रुपए की जब्ती और वर्ष 2023 में 1021 करोड़ रुपए (अब तक) सीजर की कार्रवाई की गई.

 

Trending news