Rajasthan- किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित, उत्तर-पश्चिम रेलवे ने रद्द की ट्रेनें; देखें सूची
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2234464

Rajasthan- किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित, उत्तर-पश्चिम रेलवे ने रद्द की ट्रेनें; देखें सूची

Indian Railways News: किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन जारी  है. इस कारण 5 से 7 मई तक के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे से जुड़ी 3 ट्रेनें रद्द की गई हैं. 

North Western Railway news

Indian Railways News: किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन जारी  है. इस कारण 5 से 7 मई तक के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे से जुड़ी 3 ट्रेनें रद्द की गई हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि आंदोलन के चलते पिछले कई दिनों से ट्रेन संचालन प्रभावित हो रहा है. अब आगामी 3 दिन के लिए भी ट्रेनों को रद्द व आंशिक रद्द किया गया है. अजमेर से जम्मूतवी के बीच संचालित होने वाली पूजा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी. ट्रेन संख्या 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस 5 से 7 मई तक जाखल-धुरी-लुधियाना होकर संचालित होगी. वहीं ट्रेन संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस 5 से 7 मई तक परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धुरी-जाखल होकर संचालित होगी.

ये भी पढ़ें- khairthal News: पत्नी के साथ दरिंदगी पति को गुजरी नागवार, पीड़िता को ही मुंह बंद रखने की दी नसीहत

 

किसान आंदोलन से 2 ट्रेनें रद्द, 2 आंशिक रद्द

- 04744 लुधियाना-चूरू 5 से 7 मई तक रद्द
- 04745 चूरू-लुधियाना 5 से 7 मई तक रद्द

 

- इसके अलावा हरियाणा में संचालित 10 अन्य ट्रेनें भी रद्द
- 14661 बाडमेर-जम्मूतवी 5 से 7 मई तक रहेगी आंशिक रद्द

- बाड़मेर से दिल्ली तक ही चलेगी, जम्मू के लिए रहेगी रद्द
- 14662 जम्मूतवी-बाडमेर 5 से 7 मई तक आंशिक रद्द

- जम्मूतवी के बजाय दिल्ली से ट्रेन आएगी बाड़मेर

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पैर पसार रहा है स्वाइन फ्लू, जानिए अब तक कितने मरीज आए और कैसे करें बचाव

Trending news