Trending Quiz : किस पक्षी का रंग, खून और हड्डियां सब काला होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2249419

Trending Quiz : किस पक्षी का रंग, खून और हड्डियां सब काला होता है?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Which bird has black colour blood and bones

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  किस पक्षी का रंग, खून और हड्डियां काली होती हैं? 
जवाब 1 -  कड़कनाथ मिलेनिन के कारण काला होता है. इस पिगमेंट के कारण इसका रंग, खून और मांस काला होता है.

सवाल 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा कहां है?
जवाब 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में है.

सवाल 3 - सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब 3 - सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.

सवाल 4 - दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 4 - सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.

सवाल 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.

सवाल 6 - भारत में बुलंद दरवाजा कहां है?
जवाब 6 - भारत में बुलंद दरवाजा फतेहपुर सीकरी में है.

सवाल 7 - भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?
जवाब 7 - भारत के अलावा नेपाल में गाय की पूजा होती है.

सवाल 8 - भैंस किस देश का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब 8 - डोमिनिका देश का राष्ट्रीय पशु भैंस है. 

सवाल 9 - भारत को चीनी किस नाम से बुलाते थे?
जवाब 9 - चीन के लोग भारत को तियानझू नाम से बुलाते थे. इसका मतलब अलग अलग रिपोर्ट में अलग अलग बताया गया है, एक में तियानझू का मतलब हिंदू तो दूसरी में स्वर्ग बताया गया है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news