झालावाड़- 1 साल बाद नाबालिग को मिला न्याय, नशे में किया रेप; घर के अंदर घुसकर दिया अंजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2118570

झालावाड़- 1 साल बाद नाबालिग को मिला न्याय, नशे में किया रेप; घर के अंदर घुसकर दिया अंजाम

Jhalawar News: झालावाड़ के पॉक्सो कोर्ट ने 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में विचाराधीन 1 वर्ष पुराने प्रकरण में फैसला सुनाते हुए आरोपी को 5 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है. 

Jhalawar Crime News

Jhalawar News: झालावाड़ के पॉक्सो कोर्ट ने 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में विचाराधीन 1 वर्ष पुराने प्रकरण में फैसला सुनाते हुए आरोपी को 5 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी को 13 हजार रुपए अर्थदंड से भी दंडित किया गया है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: कांग्रेस के ये दिग्गज नेता आज थाम सकते हैं BJP का दामन! जानिए इनके नाम

मामले की जानकारी देते हुए पोक्सो कोर्ट के लोक अभियोजक रामहेतार गुर्जर ने बताया कि, करीब एक वर्ष पूर्व 5 मार्च 2023 को पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ खानपुर थाने में पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें  पीड़िता के पिता ने बताया था, कि वह अपने परिवार सहित खेत पर कृषि कार्य के लिए गया हुआ था तथा 12 वर्षीय बालिका घर में अकेली थी.

 उस दौरान गांव का ही मोनू अहीर नामक युवक ने शराब के नशे में घर में घुसकर बालिका के साथ अश्लील हरकतें की और दुष्कर्म का प्रयास किया. बालिका रोती हुई खेत पर पहुंची और उसके बताने पर उन्हें पता चला, जिस पर खानपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. तभी से मामला कोर्ट में विचाराधीन था.

यह भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-  ये प्रेमियों का गुलाब नहीं ग्रामीणों का आभार है, लोगों ने दंडवत किया प्रणाम, जानें क्यों?

उक्त प्रकरण में पॉक्सो कोर्ट 2 के विशिष्ट न्यायाधीश बृजेश पवार ने 9 गवाहों तथा 12 दस्तावेजों के आधार पर आरोपी मोनू अहीर को दोषी पाया और 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई. आरोपी को 13 हजार रु के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है.

यह भी पढ़ेंः ओम आश्रम योग यूनिवर्सिटी का आज CM भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन, 30 साल का समय बनने में लगा

यह भी पढ़ेंः Bansur News: पानी समस्या को लेकर महिलाओ ने किया प्रदर्शन, उपखंड कार्यालय पर दिया धरना

Trending news