Jhalawar News:राजस्थान के झालावाड़ जिले की धार्मिक नगरी झालरापाटन स्थित अति प्राचीन द्वारकाधीश भगवान की होली से पूर्व की फाग उत्सव परिक्रमा का आज आयोजन हुआ. जिसमें झालावाड़ जिले सहित सीमावर्ती मालवा क्षेत्र से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.
Trending Photos
Jhalawar News:राजस्थान के झालावाड़ जिले की धार्मिक नगरी झालरापाटन स्थित अति प्राचीन द्वारकाधीश भगवान की होली से पूर्व की फाग उत्सव परिक्रमा का आज आयोजन हुआ. जिसमें झालावाड़ जिले सहित सीमावर्ती मालवा क्षेत्र से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. परिक्रमा में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ झूमते नाचते गाते हुए ढाई कोस की परिक्रमा पूरी की.
भोजन पैकेट वितरित किए
इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा तथा ट्रैफिक को लेकर माकूल व्यवस्थाएं की गई, तो वहीं द्वारकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति द्वारा आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्थाएं की गई, जिसमें करीब 20 हजार से अधिक भोजन पैकेट वितरित किए गए.
होली खेलते हुए परिक्रमा को पूरी किया
मामले में जानकारी देते हुए भक्ति पुष्टि भक्ति सत्संग समिति के सदस्य जगदीश पोरवाल ने बताया कि भगवान द्वारकाधीश की 60वीं परिक्रमा का आज आयोजन किया गया है.होली से पूर्व आयोजित यह परिक्रमा फाग उत्सव के तौर पर मनाई जाती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु गण शामिल हुए. जिन्होंने अबीर गुलाल व फूलों के साथ होली खेलते हुए परिक्रमा को पूरी किया.
#Jhalawar: भगवान द्वारकाधीश की 60वीं फागोत्सव परिक्रमा, परिक्रमा में उमड़े हजारों श्रद्धालु @maheshparihar77 #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/ypDC1naEAz
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 17, 2024
वाहनों को भी डाइवर्ट रखा गया
इस दौरान भगवान द्वारकाधीश की तस्वीर को एक रथ पर बिठाकर श्रद्धालुओं द्वारा हाथों से खेलते हुए ढाई कोस की परिक्रमा को पूरा किया गया.
परिक्रमा के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगाह हेतु डीएसपी हर्षराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता भी विभिन्न जगहों पर तैनात रहा. इस दौरान परिक्रमा मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को भी डाइवर्ट रखा गया.