झालावाड़: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और ट्रैक्टर को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत, ट्रैक्टर सवार दो घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2002172

झालावाड़: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और ट्रैक्टर को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत, ट्रैक्टर सवार दो घायल

राजस्थान न्यूज: घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई और यातायात जाम हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को नेशनल हाईवे 52 से हटाकर यातायात को सुचारू करवाया.

झालावाड़: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और ट्रैक्टर को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत, ट्रैक्टर सवार दो घायल

झालावाड़ न्यूज: झालावाड़ जिले के असनावर थाना क्षेत्र के जूनाखेड़ा तिराहे के समीप नेशनल हाईवे 52 पर देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे के बाद अनियंत्रित डंपर समीप से ही गुजर रहे एक ट्रैक्टर से भी जा टकराया. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रैक्टर सवार दो लोग भी गंभीर घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है. 

मामले की जानकारी देते हुए असनावर थाना अधिकारी राजकुमार त्योहारिया ने बताया कि घटना देर शाम की है, जब झालावाड़ से अकलेरा की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक बाइक को कुचल दिया और हादसे के बाद डंपर सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली से भी जा टकराया. दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई. दर्दनाक हादसे में बाइक चालक रामस्वरूप निवासी चांदीपुर थाना क्षेत्र जावर की मौके पर ही मौत हो गई. 

वहीं ट्रैक्टर में सवार रतनलाल और चंदालाल भी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई और यातायात जाम हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को नेशनल हाईवे 52 से हटाकर यातायात को सुचारू करवाया. वहीं पुलिस ने मामले में डंपर चालक को भी डिटेन कर लिया.

ये भी पढ़ें-

Jhunjhunu Chunav Result: झुंझुनूं की इस सीट पर पहली बार खिला कमल, तीन दशक बाद बृजेंद्र ओला ने भी तोड़ा मिथक

Jaipur Chunav Result: जयपुर की 19 में से 12 सीट पर भाजपा का कब्जा, इन सीटों पर जनता ने दिया हाथ को साथ

Trending news