Jhalawar News: आगामी 26 अप्रैल को झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की ओर से उनकी माता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कमान संभाल रखी है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने आज झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के रायपुर, पिडावा, सुनेल क्षेत्र में जनसंपर्क किया और ताबड़तोड़ जनसभाएं भी की.
Trending Photos
Jhalawar News: प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर दो दिग्गजों की किस्मत 26 अप्रैल को मतपेटियों में बंद हो जाएगी. इस सीट पर एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन मैदान में है, तो वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह लगातार पांचवीं बार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनावी समर में है.
आगामी 26 अप्रैल को झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की ओर से उनकी माता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कमान संभाल रखी है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने आज झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के रायपुर, पिडावा, सुनेल क्षेत्र में जनसंपर्क किया और ताबड़तोड़ जनसभाएं भी की.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पिड़ावा में भी एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थकों का उत्साह देखने को मिला. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि मतदाता इस बार विकास को वोट करेंगे और भ्रष्टाचार पर करारी चोट करेंगे.
आज भाजपा प्रत्याशी सांसद श्री दुष्यंत सिंह के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलनों को संबोधित किया।
आज ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे हैं जिनके हाथ में सरकार के ख़ज़ाने की चाबी थी और उस ख़ज़ाने को इन्होंने लूटने का काम किया।
जनता की नहीं ख़ुद की सेवा की।
जिनके भ्रष्टाचार और अवैध खनन… pic.twitter.com/Yez3LIzY0l— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) April 23, 2024
राजे ने कहा, कि झालावाड़-बारां की जनता ने तय कर लिया है कि वे पांचवीं बार भी भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह को रिकॉर्ड मतों से जिताकर सांसद बनायेंगे. लोगों ने संकल्प ले लिया है, कि वे इस लोकसभा क्षेत्र में विकास को वोट और भ्रष्टाचार को चोट करेंगे.
उन्होंने कहा कि आज ऐसे लोग चुनाव में है, जिनके हाथ में कभी सरकार के ख़ज़ाने की चाबी थी,उन्होंने उस ख़ज़ाने को लूटने का काम किया. उन्होंने जनता की नहीं ख़ुद की सेवा की. जिनके भ्रष्टाचार और अवैध खनन के चर्चे पूरे प्रदेश में रहे, ऐसे लोगों को सबक सिखाना होगा.
झालावाड़-बारां एक ऐसा परिवार है जिसने 35 सालों में कभी उन्हें निराश नहीं किया. कितनी ही चुनौतियाँ सामने आई यहाँ के लोग हमेशा उनके साथ ढाल बनकर खड़े रहे.
जनसंपर्क के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पछावा स्थित हिंगलाज माता,चंवली के पास पीपलिया बालाजी, कनवाडा में रामकुंड बालाजी, झालावाड़ स्थित राडी के बालाजी और पीपाजी धाम में भी पूजा अर्चना की. राजे ने जी मीडिया से बात करते हुए आमजन से मतदान अवश्य करने की अपील भी की.