Vastu Tips : घर में ये वास्तुदोष गृहस्वामी का कर सकते हैं नाश, आज ही सुधारें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1907312

Vastu Tips : घर में ये वास्तुदोष गृहस्वामी का कर सकते हैं नाश, आज ही सुधारें

Vastu Tips : घर के वास्तु दोष के कारण कई बार सिर्फ घर के मुखिया पर ही आफत आती है और घर के दूसरे सदस्यों को भी परेशानी होती है. कभी कभी ये वास्तुदोष मृत्युतुल्य कष्ट दे सकते हैं. ऐसे में तुरंत इस तरह के वास्तुदोष का नाश करना जरूरी है.

 

Vastu Tips : घर में ये वास्तुदोष गृहस्वामी का कर सकते हैं नाश, आज ही सुधारें

Vastu Tips : घर के वास्तु दोष के कारण कई बार सिर्फ घर के मुखिया पर ही आफत आती है और घर के दूसरे सदस्यों को भी परेशानी होती है. कभी कभी ये वास्तुदोष मृत्युतुल्य कष्ट दे सकते हैं. ऐसे में तुरंत इस तरह के वास्तुदोष का नाश करना जरूरी है.

वास्तुशास्त्र के अनुसार दक्षिण की एक दीवार से मिले हुए दो मकान यमराज के समान होते हैं, जो गृहस्वामी का नाश करने की ताकत रखते हैं. वहीं भवन यदि भूखंड के उत्तर या पूर्व में है तो अनिष्टकारी साबित होता है.  गृहस्वामी की संपत्ति का नाश भी इस वास्तुतोष के चलते हो सकता है. ये भी पढ़ें :
Kapoor Ke Totke : कपूर लाएगा गुडलक, बस ऐसे जलाएं

Diwali Ke Totke : 10 आसान उपाय जो दिवाली पर धन को करते हैं आकर्षि
तुला में बना चतुर्ग्रही योग इन राशियों की भर देगा तिजोरी 

जिस घर की दक्षिण दिशा में जलाशय होता है, उस घर की महिलाओं पर अत्याचार होते हैं. अगर दक्षिण में जलाशय है तो घर की मालकिन गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकती है. ऐसे किसी वास्तुदोष के होने पर घर के सभी सदस्य परेशान होते हैं.

वहीं अगर भवन के मध्य में भोजन कक्ष है, तो गृहस्वामी को कई तरह की चुनौतियों को झेलना होता है और उसका जीवन संघर्षमय हो जाता है.  अगर भवन के मध्य में लिफ्ट या शौचालय है तो घर के नाश का कारण बन सकता है. वहीं पूर्व दिशा निर्माण के चलते अगर पश्चिम से भारी घर हो तो हादसों का डर बना रहता है.

घर की आग्नेय दिशा में वट, पीपल, सेमल, पाकर और गूलर का पेड़ हो तो घर के मुखिया को परेशानियां झेलनी पड़ती है और उसकी मृत्यु तक हो जाती है. घर के मेन गेट के सामने रोड या फिर पेड़ हो तो मकान मालिक को कई रोग हो सकते हैं.

ईट, लोहा, मिट्टी , पत्थर या लड़की जो किसी दूसरे मकान ने निकाली गयी हो प्रयोग नहीं करनी चाहिए.  नींव खुदाई के समय भी भूमि पर राहु के मुख की स्थिति देखकर ही खुदाई होनी चाहिए. अगर राहु के मुख पर खुदाई की जाए तो गृहस्वामी पर विपत्ति आती है या उसका नाश तक हो सकता है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news