Happy Womens Day Wishes: नारी तू नारी तू केवल श्रद्धा है....इस वीमेंस डे पर इन कोट्स से महिलाओं का बढ़ाएं हौसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2145873

Happy Womens Day Wishes: नारी तू नारी तू केवल श्रद्धा है....इस वीमेंस डे पर इन कोट्स से महिलाओं का बढ़ाएं हौसला

Happy Womens Day Wishes in hindi : कल के दिन आप अपनी बीवी, महिला मित्र या फिर अपनी टीचर को खास फील कराना चाहते है तो अगर आप भी महिला दिवस पर इन शुभकामनाएं या बधाई संदेश देकर उनको अपना आभार व्यक्त कर सकते हैं.

Happy Womens Day Wishes ZeeRajasthan

Happy Womens Day : स्त्री भगवान की एक ऐसा कल्पना है जिसे बनाते वक्त उसने धैर्य, सुंदरता और बुद्धि, के गुणों से युक्त किया है. आज के युग में स्त्री को हर कदम पर अपने आप को साबित करना पड़ता है, क्योंकि इस पुरूष प्रधान देश में नारी सशक्त करना बहुत मुश्किल होता है. लेकिम वर्तमान में कई ऐसी घटनाएं हुई है जिसमें पुरूषों ने नारी को संभल दिया है. अगर कल के दिन आप अपनी बीवी, महिला मित्र या फिर अपनी टीचर को खास फील कराना चाहते है तो अगर आप भी महिला दिवस पर इन शुभकामनाएं या बधाई संदेश देकर उनको अपना आभार व्यक्त कर सकते हैं.

पापा की वो लाड़ली, मां की वो जान, दिल नादान,
पर करती है, सबके लिए अपनी जान कुर्बान,
है भाइयों की मुस्कान, परिवार की शान,
ये है एक लड़की की पहचान..
महिला दिवस की हार्दिक बधाई

नारी ही शक्ति है नर की,
नारी ही है शोभा घर की,
जो उसे उचित सम्मान मिले,
घर में खुशियों के फूल खिलें।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई

हर घर की नींव कहलाती है, 
महिला घर को परिवार बनाती है
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

रोते हुए कंधे को सहारा वो देती है
अपने आंसू भूल दूसरे को किनारा वो देती है
औरत नहीं देवी कहते है सब उसे
लेकिन अपनों से ही अपनत्व का सहारा पाने की आस रहती है
महिला दिवस की हार्दिक बधाई

काली है तू जगदम्बा है
सृष्टि है तू प्रकृति भी तू
आदि भी तू अंत भी तू
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

नारी! तुम केवल श्रद्धा हो
विश्वास-रजत-नग पगतल में
पीयूष-स्रोत-सी बहा करो
जीवन के सुंदर समतल में
महिला दिवस की हार्दिक बधाई

दुनिया है औरत से सारी,
गुलामी फिर भी सही है,
इनके लिए है जीना एक सजा,
अपनों के लिए जीती हैं।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई

 

Trending news