Pratapgarh News:नारकोटिक्स विभाग की ओर से प्रतापगढ़ में लगाए गए अफीम डोडा तौल केंद्र पर आज चौथे दिन 17 गांव के 198 किसानों का अफीम डोडा तौला जा रहा है.
Trending Photos
Pratapgarh News:नारकोटिक्स विभाग की ओर से प्रतापगढ़ में लगाए गए अफीम डोडा तौल केंद्र पर आज चौथे दिन 17 गांव के 198 किसानों का अफीम डोडा तौला जा रहा है. विभाग की ओर से अभी तक 42 गांव के 444 किसानों का अफीम डोडा चूरा तौला जा चुका है.
2078 किसानों ने तोला डोडा चूरा
किसानों को 30670 किलो डोडा चुरा के एवज में 61 लाख 34 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है.16 अप्रैल से शुरू किए गए इस केंद्र पर 2078 किसानों का डोडा चूरा तोला जाएगा .
2078 किसानों के अफीम डोडा चूरा
जिला अफीम अधिकारी खंड प्रथम एल सी पवार ने बताया कि सीपीएस पद्धति के तहत जिले में 2078 किसानों के अफीम डोडा चूरा की खरीद विभाग की ओर से शहर की जैन दादावाड़ी में लगाए गए केंद्र पर शुरू की गई.
ऑनलाइन भुगतान
यहां पर तूलाई में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है.इसके लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं .किसानों को तूलाई के बाद ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है.किसानों से खरीदे गए अफीम डोडा चूरा को अधकुचला कर नीमच की फैक्ट्री में भेजा जा रहा है.