Pratapgarh: गंदगी और नालियों की समस्या से लोग परेशान, गर्मी के मौसम में बीमारी का भी सताने लगा भय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2208179

Pratapgarh: गंदगी और नालियों की समस्या से लोग परेशान, गर्मी के मौसम में बीमारी का भी सताने लगा भय

Pratapgarh: गंदगी और नालियों की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. गर्मी के मौसम में अब लोगों को मौसमी बीमारियों का डर सता रहा है.

Pratapgarh: गंदगी और नालियों की समस्या से लोग परेशान, गर्मी के मौसम में बीमारी का भी सताने लगा भय

Pratapgarh News: धरियावद उपखंड क्षेत्र के मुंगाना कस्बे के निवासी गंदगी और कस्बे में नालियों की समस्या से इतना त्रस्त आ चुके हैं कि अब उन्होंने मतदान बहिष्कार करने तक की चेतावनी दे डाली है. पंचायत की ओर से समय पर सफाई नहीं करवाने और अधूरी पड़ी नालियों के कारण ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में बीमारी का भी भय सताने लगा है.

कहने को तो मुंगाना धरियावद उपखंड का एक बड़ा कस्बा है लेकिन ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते इस कस्बे के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां के हालात ऐसे हैं कि ग्रामीणों को मंदिर जाने के लिए भी कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. कस्बे में आधी अधूरी नालियों और गंदगी के करण विशेष रूप से महिलाओं में ग्राम पंचायत के प्रति काफी आक्रोश देखा जा सकता है. महिलाओं का आक्रोश अब इतना बढ़ चुका है की महिलाओं ने ग्राम पंचायत को मतदान बहिष्कार तक की धमकी दे डाली है.

ग्रामीण का कहना है कि यहां पिछले लंबे समय से एक ही सरपंच है लेकिन उसके बावजूद भी ग्राम पंचायत में विकास के कार्य तो दूर की बात लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 20 सालों से वह नालियों की समस्या से जूझ रहे हैं. इस बारे में ग्राम पंचायत को सैकड़ो बार अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक उन्हें गंदगी की समस्या से निजात नहीं मिल पाई है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गंदगी को देखते हुए कई बार उन्हें खुद अपने स्तर पर नालियों की सफाई करनी पड़ती है. वर्तमान में गर्मी का दौरा शुरू हो चुका है ऐसे में गंदगी के चलते मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप की आशंका भी सताने लगी है.

Trending news