महाप्रसाद की महायात्रा नाथद्वारा से पहुंची अयोध्या,भक्तों में वितरित हुए 1 लाख 1 मठड़ी के प्रसाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2208745

महाप्रसाद की महायात्रा नाथद्वारा से पहुंची अयोध्या,भक्तों में वितरित हुए 1 लाख 1 मठड़ी के प्रसाद

Rajsamand News:तिलकायत श्री की आज्ञा और विशाल बावा की प्रेरणा से प्रभु के एक लाख एक मठड़ी के महाप्रसाद का रामनवमी के शुभ अवसर पर अयोध्या में प्रभु के भक्तों को वितरित किया गया.

Rajsamand News

Rajsamand News:तिलकायत श्री की आज्ञा और विशाल बावा की प्रेरणा से प्रभु के एक लाख एक मठड़ी के महाप्रसाद का रामनवमी के शुभ अवसर पर अयोध्या में प्रभु के भक्तों को वितरित किया गया. 

बता दें कि पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के पीठाधीश्वर गोस्वामी तिलकायत 108 श्री राकेश जी महाराज की आज्ञा और गोस्वामी चिरंजीवी 105 श्री विशाल की प्रेरणा से महाप्रसाद की महा यात्रा के रूप में श्रीजी प्रभु का एक लाख एक मठड़ी का भोग श्रीनाथ द्वार से रामद्वार तक विभिन्न पड़ावों जिनमें नाथद्वारा से भीलवाड़ा, जयपुर, मथुरा, लखनऊ होते हुए आज रामनवमी के शुभ अवसर पर अयोध्या पहुंचा और श्रीजी प्रभु के महाप्रसाद को श्री रामलला प्रभु को आरोगाया गया. 

श्रीजी प्रभु के महाप्रसाद को अयोध्या में विभिन्न स्थलों पर श्रीजी प्रभु के सेवकों और राम भक्तों ने तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने अलग-अलग जगह जिनमें श्री राम मंदिर के भंडारे में, हनुमानगढ़ी के मंदिर में, नयाघाट, श्री महाप्रभु की बैठक सहित अन्य जगहों पर प्रभु के भक्तों को मठड़ी के महाप्रसाद को वितरित किया गया.

राम नवमी की और खबरें....
सीकर राम नवमी के अवसर पर भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभा यात्रा रघुनाथ जी के मंदिर से शुरू हुई. शोभा यात्रा शुरू होने से पहले रघुनाथ जी के मंदिर में साधु संतों द्वारा भगवान राम की आरती की गई. उसके बाद शोभा यात्रा शुरू हुई.

जो रघुनाथ जी के मंदिर से शुरू होकर सुभाष चौक फतेहपुरी गेट बजाज रोड तापड़िया, बगीची जाट बाजार, सूरजपोल गेट घंटाघर होते हुए रामलीला मैदान पहुंची. शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.

शोभायात्रा में शामिल हुए लोगों के लिए पेयजल की जगह जगह व्यवस्था कर रखी थी और पूरा शहर भगवा नजर आ रहा था. जिधर देखो उधर ही भगवा ही भगवा था. शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने भी माकूल व्यवस्था कर रखी थी.

जगह जगह पुलिस ने व्यवस्था संभाल रखी थी और डीजे की धुन पर और बैंड बाजे की धुन पर लोग भगवान राम के जयकारे लगा रहे थे और शोभायात्रा के दौरान सभापति जीवन खा के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की.शोभायात्रा में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में भी नारे लगाए शोभायात्रा में साधु संतों के अलावा विधायक गोवर्धन वर्मा सहित राजनेता और श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल है.

यह भी पढ़ें:जोधपुर की कृष्णा जोशी ने बचपन में देखा IAS सपना,तो पहले प्रयास में किया UPSC क्लियर

Trending news