Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: सवाई माधोपुर निर्वाचन विभाग ने मतदान की तैयारी की पूरी, साहुनगर स्कूल मैदान पर दिया गया अंतिम प्रशिक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2220584

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: सवाई माधोपुर निर्वाचन विभाग ने मतदान की तैयारी की पूरी, साहुनगर स्कूल मैदान पर दिया गया अंतिम प्रशिक्षण

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव को लेकर 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होंगे.सवाई माधोपुर जिला निर्वाचन विभाग ने वोटिंग की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है, आज आखिरी प्रशिक्षण दिया गया है. 

 

साहुनगर स्कूल मैदान पर दिया गया अंतिम प्रशिक्षण.

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान लोकसभा चुनावों के मध्यनजर द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर सवाई माधोपुर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय के साहुनगर स्कूल मैदान पर मतदान कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया, और अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद सभी पोलिंग पार्टियों मतदान सामग्री देकर को पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया गया.

अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे

 सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के सवाई माधोपुर जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 984 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनपर 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जिले के 984 पोलिंग बूथों पर 10 लाख 19 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.जिले के 984 पोलिंग बूथों मे से करीब साढ़े चार सौ पोलिंग बूथों को संवेदनशील माना गया है.जिनपर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त जब्त तैनात किया जाएगा.

 जिले के 10 लाख 19 हज़ार 45 मतदाताओं में पुरुष मतदाता 5 लाख 43 हजार 702 एवं महिला मतदाता 4 लाख 75 हजार 343 हैं, वहीं 9 ट्रांसजेंडर मतदाता, 10 हजार 40 विशेषयोग्यजन मतदाता, 18 से 19 आयु वर्ग के 30 हजार 816 मतदाता, 20 से 29 आयु वर्ग के 2 लाख 52 हजार 831 मतदाता है। वहीं 80 वर्ष से अधिक आयु के 21 हजार 566 एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के 307 मतदाता हैं.

खरीदारी में विशेष छूट दी जाएगी

 जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया गया. साथ ही तरह तरह के नवाचार के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरुक करने का प्रयास किया गया.इसी कड़ी में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा एक विशेष नवाचार किया गया है. जिसके तहत मतदान करने के बाद श्याही लगी फिंगर दिखाने के बाद कई प्रतिष्ठानों पर खरीदारी में विशेष छूट दी जाएगी.

 अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं

छूट दी जाने वाले प्रतिष्ठानों की जिला निर्वाचन विभाग द्वारा सूची सार्वजनिक की गई है. कल 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है, जिले में करीब 4500 पुलिसकर्मी और अधिकारियों के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए है. जिला कलेक्टर एंव पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण तरीके से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan News: सरकार का सैलरी सिस्टम गड़बड़ाया,7 दिन पहले ही कर्मचारियों के खाते में आई सैलरी,सब हैरान

 

 

Trending news