Ayodhya news: सरयू नदी में डूबने से युवकों की मौत, एक दूसरे को बचाने के चलते गंवा दी जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2149479

Ayodhya news: सरयू नदी में डूबने से युवकों की मौत, एक दूसरे को बचाने के चलते गंवा दी जान

Ayodhya news:  सरयू नदी में डूब कर तीन युवकों की मौत हो गई है. तीनों युवकों के शवों को जल पुलिस व स्थानीय नाविको ने निकाला है. ये तीनों युवक शमशान घाट की तरफ स्नान कर रहे थे.  

Ayodhya news

Ayodhya news:  सरयू नदी में डूब कर तीन युवकों की मौत हो गई है. तीनों युवकों के शवों को जल पुलिस व स्थानीय नाविको ने निकाला है. ये तीनों युवक शमशान घाट की तरफ स्नान कर रहे थे, एक दूसरे को बचाने के चक्कर तीनों युवकों की जान गई है. यह सभी कानपुर के रहने वाले हैं जो दर्शन करने अयोध्या आए थे. मरने वालो के नाम प्रियांशु सिंह, हर्षित अवस्थी और रवि मिश्रा है.

दरअसल 6 दोस्त कानपुर से अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करने आए थे. ये सभी लोग शमशान घाट की तरफ से नदी में स्नान कर रहे थे. तभी अचनाक एक युवक डूबने लगा जिसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक बाद तीन युवकों ने सरयू में छलांग लगा दी. इन तीनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया गया है. इस मामले को सीएम ने संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी निर्देशित किया है.

खबर अपडेट की जा रही है-

Trending news