Uttarakhand Global Investors Summit 2023: अटल जी ने उत्तराखंड बनाया और मोदी जी संवार रहे हैं, गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2002841

Uttarakhand Global Investors Summit 2023: अटल जी ने उत्तराखंड बनाया और मोदी जी संवार रहे हैं, गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बड़ी बातें

Amit Shah: देहरादून में आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. उत्तराखंड के प्रशासन को बधाई देने के साथ उन्होंने कही ये बड़ी बातें...

 

Uttarakhand Global Investors Summit 2023

Dehradun: उत्तराखंड में आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 संबोधन दिया. अमित शाह ने कहा कि मैंने सीएम पुष्कर धामी से इस आयोजन का लक्ष्य पूछा तो उन्होंने कहा कि 2 लाख करोड़ रुपये, लेकिन आज 3.5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं.  मैं इसके लिए राज्य प्रशासन को बधाई देना चाहता हूं. सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश ने कमाल किया है.

ये खबर भी पढ़ें- WPL Auction 2024 live: महिला खिलाड़ियों की नीलामी जारी, यूपी वारियर्स ने इस प्लेयर पर लुटाए 1 करोड़ 30 लाख

खबर विस्तार से
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने संबोधन में आगे कहते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द की विकसीत देश बन जाएगा. उत्तराखंड में निवेश का आपार संभावनाएं हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द की विकसित देश बन जाएगा. दिल्ली-एनीसीआर से भी उत्तराखंड की राजधानी और अन्य शहरों में यात्रा का समय कम हो गया है. देश को विकसित बनाने के लिए ठोस कदम बनाकर कार्य किए जा रहे हैं. उत्तरकाशी टनल हादसे को याद करते हुए शाह ने कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41 मजूदूरों को सकुशल रेस्क्यू कराने के लिए पीएम मोदी ने हर पल नजर रखी थी. केंद्र सरकार की ओर से सरकार को हरसंभव सहायता दी गई थी, ताकि मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जा सके. शाह आगे कहते हैं कि उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड भ्रष्टाकार मुक्त राज्य बन गया है और जिसकी वजह से निवेश की संख्या में भी इजाफा हुआ है. 

उत्तराखंड की अलग पहचान
गृह मंत्री शाह ने कहा कि अब उत्तराखंड बनेगा. इसका विकास होगा और इसकी अलग पहचान बनेगी. ये इन्वेस्टर्स समिट दुनिया भर में यह एक मजबूत उदाहरण है कि यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता से समझौता किए बिना और पर्यावरण-अनुकूल तरीकों का पालन करके खुद को व्यापार से जोड़ सकता है. 

Trending news