UP Primary Schools: यूपी की निपुण परीक्षा में नोएडा आया अव्वल, बनारस और कन्नौज ने भी मारी बाजी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1938353

UP Primary Schools: यूपी की निपुण परीक्षा में नोएडा आया अव्वल, बनारस और कन्नौज ने भी मारी बाजी

Nipun Assessment Test:  बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को नैट का परिणाम घोषित किया है. योगी सरकार की निति उत्तर प्रदेश में बच्चों को निपुण बनाने में कोशिशें रंग ला रही हैं. 

result declared of Nipun Assessment Test (NAT)

लखनऊ:  योगी सरकार की उत्तर प्रदेश में बच्चों को निपुण बनाने में कोशिशें रंग ला रही हैं. बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को नैट का परिणाम घोषित किया है. इसके अनुसार कक्षा 1 से 3 और कक्षा 4 से 8 में 31 लाख से ज्यादा छात्रों ने ए प्लस कैटेगरी में जगह बनाई है.  प्रदेश के परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा का स्तर जांचने के लिए कराए गए निपुण असेस्टमेंट टेस्ट (नैट) में सभी 75 जिलों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन ए प्लस कैटेगरी यानि 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले जिलों में प्रतिशत के हिसाब से गौतम बुद्धनगर, वाराणसी, कन्नौज और अंबेडकरनगर जैसे जिलों ने खास सफलता हासिल की है. टेस्ट में जो बच्चे अब भी कमजोर पाए गए हैं, उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए जा रहे हैं. 

कौन-से जिले रहे टॉप-5 में 
कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों का ए प्लस कैटेगरी में प्रतिशत के हिसाब से सबसे अच्छा प्रदर्शन गौतमबुद्धनगर का रहा है,यहां 49.90 प्रतिशत बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. दूसरे स्थान पर वाराणसी तीसरे पर कन्नौज चौथे पर अंबेडकरनगर और पांचवें पर जौनपुर रहा है. इसी तरह से  कक्षा 4 से 8 तक में सबसे अच्छा प्रदर्शन अंबेडकरनगर का रहा, जहां 33.98 प्रतिशत छात्रों ने ए प्लस कैटेगरी हासिल की. इसके बाद कन्नौज, वाराणसी, सुल्तानपुर और आजमगढ़ भी टॉप-5 में रहे. 

निपुण बनने की दिशा में
पूरे रिजल्ट पर नजर डालें तो कक्षा एक से तीन तक में 30.49 प्रतिशत यानी कुल 15,56,366 छात्रों ने ए प्लस कैटेगरी हासिल की है. ए कैटेगरी (75 से 90 प्रतिशत अंक) पाने वाले छात्रों की संख्या 17.39 प्रतिशत यानी 8,87,738 है. बी कैटेगरी (60-75 प्रतिशत) में 24.72 प्रतिशत छात्र हैं, जिनकी कुल संख्या 12,61,765 है. सी कैटेगरी (50-60 प्रतिशत) में 11.65 प्रतिशत (5,94,673), डी कैटेगरी (40-50 प्रतिशत)में 5.18 प्रतिशत (2,64,257) और ई कैटेगरी (40 प्रतिशत से कम) में 10.58 प्रतिशत (5,39,945) बच्चे सम्मिलित हैं. कक्षा 4 से 8 तक के घोषित परिणामों में 15,66,902 छात्रों (19.79 प्रतिशत) ने ए  प्लस कैटेगरी हासिल की है. वहीं, 28.03 प्रतिशत (22,20,033) ने ए कैटेगरी, 23.17 प्रतिशत (18,35,023) ने बी कैटेगरी,10.62 प्रतिशत (8,40,782) ने सी कैटेगरी, 7.11 प्रतिशत (5,62,897) ने डी कैटेगरी और 11.28 प्रतिशत (8,93,619) ने ई कैटेगरी प्राप्त की है.

WATCH: सीमा हैदर रख रही अपना पहला करवा चौथ व्रत, देखें मायके से क्या-क्या आया सामान

 

Trending news