Noida News: सीएम योगी का डीप फेक वीडियो बनाने वाला दबोचा गया, UP STF ने कसा शिकंजा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2231282

Noida News: सीएम योगी का डीप फेक वीडियो बनाने वाला दबोचा गया, UP STF ने कसा शिकंजा

Noida News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का डीफेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर भ्रामक तथ्य वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. पढ़िए पूरा मामला...

 

CM Yogi Aadityanath

CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का डीफेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर भ्रामक तथ्य फैलाने वाले आरोपी को STF की टीम ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम श्याम गुप्ता बताया जा रहा है.

वीडियो ट्विटर पर किया था वायरल
आपको बता दें कि दिनांक 01 मई 2024 को ट्विटर हैंडल आईडी @shyamguptarpswa से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का एआई द्वारा बनाया एक डीप फेक वीडियो अपलोड करके वायरल किया गया था. जिस वीडियो में भ्रामक तथ्य फैलाकर राष्ट्रविरोधी तत्वों को बल दिया जा रहा था. मामले की छानबीन करते हुए यूपी एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट द्वारा अभिसूचना एकत्र करते हुए दिनांक 01 मई 2024 को साइबर क्राइम थाना नोएडा में मुक़दमा आईपीसी की धारा 468, 505(2), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 में दर्ज़ किया गया था.

आरोपी किया गिरफ्तार
उपरोक्त केस में आज दिनांक 02 मई 2024 को आरोपी श्याम गुप्ता निवासी बरोला, नोएडा गौतम बुद्ध नगर को गिरफ़्तार किया गया है. आगे की जरूरी कानूनी कार्यवाही साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा द्वारा की जा रही है.

और पढ़ें  -  कौन हैं कुंवर अजय पाल सिंह, जो संभाल सकते हैं रायबरेली सीट पर कांग्रेस का दरकता किला

और पढ़ें  -  कौन हैं करणभूषण सिंह, जिन्हें कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिया टिकट -सूत्र

Trending news