Ghaziabad: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया टाटा स्टील के बिजनेस हेड का हत्यारा, एक दारोगा भी घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2241970

Ghaziabad: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया टाटा स्टील के बिजनेस हेड का हत्यारा, एक दारोगा भी घायल

Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड की हत्या में वांटेड बदमाश को मार गिराया है.  इसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब
हो गया. 

 Ghaziabad news

गाजियाबाद/पीयूष गौड: टाटा स्टील प्रवेश अलमीरा के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, इस हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. आरोपी बदमाश दक्ष दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला था. वहीं एक आरोपी का अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. मुठभेड़ में एक पुलिस उप निरीक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल उपनिरीक्षक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.  बता दें कि 3 मई की रात शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या हुई थी.

Prayagraj News: सीमांचल एक्सप्रेस में 9 लोग ले जा रहे थे 93 नाबालिग बच्चे, सूचना के बाद RPF ने इस तरह किया मासूमों का रेस्कयू

चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग

गुरुवार देर रात सूचना के आधार पर अर्थला में पुलिस टीम का चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान बाइक पर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे. साथ ही पुलिस के ऊपर जबावी फायरिंग भी की.  पुलिस टीम पर फायरिंग कर रहे बदमाशों में से एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा बदमाश फायरिंग के समय अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस उप निरीक्षक मंगल सिंह गोली लगने से घायल हो गए. घायल उप निरीक्षक श्रीमंगल सिंह और आरोपी को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  बदमाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मारे गए बदमाश के पास से विनय से लूटा गया वन प्लस मोबाइल भी बरामद किया गया है. एक पिस्टल भी बरामद की गई है जिसे दिखाकर विनय से लूटपाट की गई थी. 

बरामदगी का विवरण
1- एक अदद पिस्टल .32 बोर व 08 अदद खोखा व 02अदद जिंदा कारतूस.32बोर
2- 03 अदद खोखा कारतूस  315 बोर
3-एक अदद मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी 
4- मु.अ.स.210/24 धारा-394/302 आईपीसी से संबंधित बरामद मृतक विनय त्यागी का वनप्लस कंपनी का मोबाइल

3 मई की रात को हुई थी हत्या

बता दें कि 3 मई की रात शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में टाटा स्टील प्रवेश अलमीरा के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या कर दी गई थी.  3 मई की रात को लूट के बाद आरोपी दक्ष और उसके साथियों ने विनय त्यागी को मौत के घाट उतार दिया. ऑफिस से घर लौटते समय विनय त्यागी की हत्या कर दी गई थी. बता दें कि खेतान पब्लिक स्कूल के पास नाले में विनय त्यागी लहूलुहान हालत में 4 मई को सुबह तीन बजे के आसपास मिले थे. आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

Prayagraj News: सीमांचल एक्सप्रेस में 9 लोग ले जा रहे थे 93 नाबालिग बच्चे, सूचना के बाद RPF ने इस तरह किया मासूमों का रेस्कयू

Trending news