UP Phase 2 Voting Live: अमरोहा-अलीगढ़ में 3 बजे तक बंपर मतदान, नोएडा, गाजियाबाद भी पीछे नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2221532

UP Phase 2 Voting Live: अमरोहा-अलीगढ़ में 3 बजे तक बंपर मतदान, नोएडा, गाजियाबाद भी पीछे नहीं

Uttar Pradesh Phase 2 Election Today Live: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ. अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट पर 1.67 करोड़ मतदाता थे.  91 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव मैदान में थे. दोपहर तीन बजे तक सभी आठों सीटों पर मतदान प्रतिशत 40 के पार जा चुका था.

UP Phase 2 Voting Live
LIVE Blog

UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Voting Constituency List: दूसरे चरण में यूपी में सीटों, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को तेज मतदान हुआ. यूपी की 8 लोकसभा की आठ सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 44.13% वोटिंग हुई. अलीगढ़ में 44.08 फीसदी, बागपत में 42.52 प्रतिशत, अमरोहा में 51.44 प्रतिशत, बुलंदशहर में 44.54 फीसदी, गाजियाबाद में 41.13 फीसदी, मथुरा में 39.45 प्रतिशत, गौतम बुद्ध नगर में 44.08% और मेरठ में 47.52 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे.

 

 

26 April 2024
17:30 PM

UP Phase 2 Voting Live:  शाम 5:00 बजे तक मतदान
मथुरा में शाम 5:00 बजे तक 47.18 फ़ीसदी मतदान हुआ अलीगढ़ में 05 बजे तक 54.34प्रतिशत वोटिंग हुई

17:03 PM

UP Phase 2 Voting Live: महिलाआएं और बुजुर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्‍सा  लिया
दूसरे चरण में भीषण गर्मी के बीच युवा मतदाताओं में गजब का उत्‍साह दिखा. महिलाआएं और बुजुर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया. कहीं जीवनसाथी चुनने से पहले शादी के जोड़े में दुल्‍हन वोट डालने पहुंची तो कहीं सहरा बांधे दूल्‍हा वोट डालने पहुंचा.

17:00 PM

UP Lok Sabha Election Updates: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीजापुर में चुनावी सभा में कहा कि आज कल PM नरेंद्र मोदी अपने भाषण के दौरान काफी घबराए हुए रहते हैं। शायद कुछ दिनों में स्टेज पर उनके आंसू निकल आएं।

16:40 PM

Meerut News: मेरठ में लक्ष्मीकांत वाजपेयी को आया गुस्सा

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी को आया गुस्सा. एक पुलिसकर्मी से हुई तीखी बहस. केंद्र पर वोटर को रोकने का आरोप लगाया. बोले-जबरिया मतदाता को रोका जाएगा तो नहीं रोकने देंगे. मेरठ के आर जी इंटर कॉलेज स्थित पोलिंग सेंटर का मामला. राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी के विरोध पर पीठासीन अफसर निर्णय ले सकता है.

15:42 PM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अमरोहा में किया मतदान

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने भाई और मां के साथ गांव सहसपुर अलीनगर के बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. पीएम मोदी द्वारा उनकी तारीफ किए जाने पर किया पीएम मोदी का शुक्रिया.

15:36 PM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: दोपहर तीन बजे तक मथुरा में कितने फीसदी मतदान

मथुरा में दोपहर तीन बजे तक 39.45 प्रतिशत हुआ मतदान.

15:28 PM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: दोपहर तीन बजे तक कहां कितने फीसदी मतदान

अमरोहा में तीन बजे तक मतदान  52.02 प्रतिशत हुआ. बागपत में 42.92 प्रतिशत मतदान, अलीगढ़ में 44.03 प्रतिशत वोटिंग हुई.

13:42 PM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: अमरोहा में वोट देने पहुंचा दूल्‍हा 

अमरोहा के नौगावां सादात के अलीपुर गांव में सज धज कर दूल्‍हा वोट देने पहुंचा तो सब उसे ही देखने लगे. दूल्‍हा बारात ले जाने से पहले पोलिंग बूथ पर पहुंचकर पहले वोट दिया फ‍िर दुल्‍हन लेने के लिए रवाना हो गया. 

13:40 PM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: दोपहर एक बजे तक कहां कितने फीसदी मतदान 

अमरोहा में दोपहर एक बजे तक 40.67 फीसदी मतदान हुआ. बागपत में 34.17 फीसदी, अलीगढ़ में 35.55 फीसदी और मथुरा में करीब 35.73 फीसदी मतदान हुआ. 

13:06 PM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया मतदान 

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपने पैतृक गांव मड़ौली में वोट डाला. 

12:38 PM

UP Phase 2 Voting Live: जयंत चौधरी ने किया मतदान
जयंत चौधरी ने किया मतदान आपको बता दें कि इस बार काफी मतदाता जागरुक नजर आ रहे है.  इस बार पूलिंग बूथ पर लोगों की भीड़ जमी हुई है. वहीं मौसम की बात करे तो दोपहर की गर्मी बनी हुई.  

 

12:26 PM

UP Phase 2 Voting Live: अमरोहा, अलीगढ़, मथुरा, बागपत मतदान जारी
अमरोहा में अब तक  28.45 फीसदी अलीगढ़ में अब तक 24.42 फीसदी वहीं  बागपत में 22.74 फीसदी और मथुरा में 23.7 फीसदी मतदान  है.

 

11:43 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: भाजपा विधायक ने परिवार के साथ डाला वोट 

बुलंदशहर : भाजपा विधायक लक्ष्‍मीराज सिंह परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. वोट देकर बाहर आने  पर भाजपा विधायक ने कहा कि वोट डालना सबका अधिकार है, हमें वोट का महत्व समझना चाहिए, भाजपा विधायक ने कहा कि जिन्होंने देश के विकास, सुरक्षा और रोजगार पर काम किया है, उन्हें वोट देना चाहिए,

10:59 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: अमरोहा में वोटरों में दिख रहा गजब का उत्‍साह 

अमरोहा में वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रही है. मतदान केंदों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. खास बात यह है कि महिला वोटर भी काफी उत्साहित हैं. 

10:46 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पिछली बार से ज्‍यादा मतदान कराना लक्ष्‍य : नवदीप रिणवा 

10:44 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पिछले चुनाव में दूसरे चरण में कहां कितनी फीसदी मतदान हुआ था 

साल 2019 लोकसभा चुनाव में जिन 8 सीटों पर मतदान हुआ था. उनमें  नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी शामिल थीं. इन पर कुल 62.39 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 71.04 प्रतिशत वोटिंग अमरोहा में हुआ. यहां 71 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं आगरा में सबसे कम 59.18 फीसद मतदान हुआ. 

10:37 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: पिछले चुनाव में दूसरे चरण में इन सीटों पर हुआ था मतदान 

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर वोट डाले गए थे. इनमें नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी वोट डाले जाएंगे. 

10:19 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: मतदाताओं की लंबी लाइन
मथुरा में वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन

10:05 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी EXCLUSIVE
'जिसने विकास किया, जनता उसका साथ देगी'
'RLD के साथ से होगा 400 पार'

10:01 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: UP में 9 बजे तक अच्छी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक ज्यादातर सीटों पर 10 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. बागपत में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का 11.78% मतदान हुआ है. 
बुलंदशहर में 10.68 फीसदी 
अलीगढ़ में 12.18 प्रतिशत वोटिंग
मेरठ में 12.66 प्रतिशत वोटिंग
गाजियाबाद में 11 फीसदी वोटिंग 
मथुरा सीट पर 11.83% वोटिंग 

 

09:53 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बसपा प्रत्याशी ने किया मतदान बोले.. बोले अलीगढ़ में होगा इस बार बदलाव
अलीगढ़ से बसपा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय और बंटी अपनी पत्नी के साथ रामघाट रोड स्थित टीकाराम स्कूल के बूथ सेंटर में वोट डालने के लिए पहुंचे. यहां जी मीडिया संवाददाता अभिषेक माथुर ने खास बातचीत की जिस पर बसपा प्रत्याशी ने कहा कि यह चुनाव अलीगढ़ के लोकल मुद्दों पर हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस बार उनकी जीत निश्चित है.

 

09:53 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बसपा प्रत्याशी ने किया मतदान बोले.. बोले अलीगढ़ में होगा इस बार बदलाव
अलीगढ़ से बसपा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय और बंटी अपनी पत्नी के साथ रामघाट रोड स्थित टीकाराम स्कूल के बूथ सेंटर में वोट डालने के लिए पहुंचे. यहां जी मीडिया संवाददाता अभिषेक माथुर ने खास बातचीत की जिस पर बसपा प्रत्याशी ने कहा कि यह चुनाव अलीगढ़ के लोकल मुद्दों पर हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस बार उनकी जीत निश्चित है.

 

09:44 AM

UP Phase 2 Voting Live:अमरोहा-मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने को लेकर नोंकझोंक
कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली व पुलिसकर्मी में नोंकझोंक
पोलिंग बूथ पर मोबाइल लेकर पहुंचे थे प्रत्याशी दानिश अली
पुलिसकर्मी के विरोध करने पर हुई नोंकझोंक

 

09:43 AM

UP Phase 2 Voting Live: आपका एक वोट संविधान के द्वारा दिया  गया हक़ भी है और ज़िम्मेदारी भी। ख़ुद भी वोट डालें और आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें!

09:28 AM

UP Phase 2 Voting Live: सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत 
अमरोहा में 14 प्रतिशत मतदान हुआ 
मेरठ में 12 प्रतिशत मतदान हुआ 

09:23 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE:वोटिंग केंद्र पर EVM खराब 
बूथ नंबर 271 पर EVM  खराब 
निरोजपुर एम्मा गांव का मामला 

09:22 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली EXLUSIVE 
जनता हमारे साथ है- दानिश अली
'अमरोहा में मुकाबला एक तरफा है'

09:21 AM

Mathura Lok Sabha seat Live: बड़ी पार्टियों के ये हैं प्रत्याशी
मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से मौजूदा सांसद हेमा मालिनी को टिकट दिया है. हेमा मालिनी यहां से साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत चुकी हैं. कांग्रेस ने मुकेश धनगर को चुनावी मैदान में उतारा है.बसपा से सुरेश सिंह चुनावी मैदान में हैं. हेमा मालिनी 2019 के लोकसभा चुनाव में क़रीब चार लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्होंने दोनों बार जयंत चौधरी को हराया था. 

 

09:18 AM

UP Phase 2 Voting Live: मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे DM और SP
अमरोहा में सुबह सात बजे से मतदान जारी है. डीएम आरके त्यागी व एसपी अनुपम सिंह मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे.

09:15 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें
यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने मेरठ, ग्रेटर नोएडा और अमरोह के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की है.

 

09:14 AM

UP Phase 2 Voting Live: अलीगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी ने किया बड़ा दावा 
देश में 400 पार- सतीश गौतम 
अलीगढ़ में 4 लाख पार- सतीश गौतम 

09:12 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: 9 बजे तक अमरोहा में इतना मतदान
अमरोहा में सुबह 9 बजे तक 14 फीसदी मतदान

 

09:11 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:  डॉ सत्यपाल सिंह ने परिवार के साथ ड़ाला वोट
पूर्व मुंबई कमीशनर ओर बागपत से सांसद डॉ सत्यपाल सिंह बागपत में अपने पैतृक गांव बासौली पहुंचे ओर उन्होंने गांव केपोलिंग बूथ पर परिवार के साथ वोट करने के बाद कहा कि तीसरी बर बनेंगे पीएम मोदी ओर जनता से की वोट करने की अपील

09:02 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कंवर सिंह तंवर ने डाला वोट
अमरोहा से बीजेपी प्रत्याशी हैं तंवर
कंवर सिंह तंवर ने किया जीत का किया दावा

09:01 AM

UP Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण का मतदान आज
शादी के बीच दूल्हा डालने आया वोट 

 

09:00 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: BJP MLA श्रीकांत शर्मा ने डाला वोट 
वोट डालने के बाद किया जीत का दावा 
मथुरा से बीजेपी विधायक हैं श्रीकांत शर्मा 

08:52 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: अलीगढ़ के बसपा प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय बंटी ने की विशेष पूजा अर्चना, बोले- अलीगढ़ में जनता अबकी बार चाहती है बदलाव
अलीगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है, इसी बीच बसपा के प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय उर्फ बंटी पूजा करने के लिए बी दास कंपाउंड पहुंचे. यहां उन्होंने विशेष पूजा की. इसके बाद बसपा प्रत्याशी ने कहा कि मोदी के नाम पर अबकी बार कोई जादू नहीं चलने वाला है. लोग बदलाव चाहते हैं और अलीगढ़ में उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के सांसद का पिछले 10 सालों का कार्यकाल देखते हुए जनता अब बदलाव चाहती है. अलीगढ़ के तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिस पर उन्हें वोट मिलने जा रहा है.

 

08:35 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE:हसनपुर विधानसभा सीट चुनाव का बहिष्कार
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बूथ नंबर 339 पर चुनाव का बहिष्कार किया गया है. 

 

08:26 AM

UP Phase 2 Voting Live: अमरोहा से NDA प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने वोटिंग से पहले की पूजा-अर्चना

 

08:25 AM

UP Phase 2 Voting Live: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या 1 एवं 7 पर काफी देर से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

08:20 AM

UP Phase 2 Voting Live: महंगाई और बेरोजगारी पर प्रहार- आकाश आनंद
दूसरे चरण की वोटिंग के बीच आकाश आनंद बोले- आज दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में वोट देने घर से निकलें. आपका एक वोट भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी पर प्रहार होगा.

 

08:06 AM

UP Phase 2 Voting Live:देखिए ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
 मथुरा में किसके पक्ष में हो रही है ताबड़तोड़ वोटिंग? 

08:05 AM

UP Phase 2 Voting Live:  पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील 

मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है- पीएम

>

07:59 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: वोटिंग केंद्र पर ईवीएम खराब
बागपत में मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब हो गई है

 

07:58 AM

UP Phase 2 Voting Live: उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तवर ने डाला वोट , वोट डालने से पहले की भगवान राम की पूजा बता दे की अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर ने आज सुबह 7:00 बजे गजरौला स्थित भगवान श्री राम के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की वहां पर भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त किया और जीत का आशीर्वाद लिया बता दें कि इसके बाद वह जलालपुर गांव में स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपना वोट डाला और देशवासियों से इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना वोट डालने की अपील की उन्होंने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के निवासियों से भी सुबह से ही अपने वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचने के अपील की उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए क्योंकि यह उनके पास एक बड़ा अधिकार होता है और लोकतंत्र के इस महापर्व की उन्होंने सभी को बधाई दी

07:55 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: अलीगढ़ सांसद बोले देश में 400 पार अलीगढ़ में चार लाख पार... खिलने जा रहा है कमल
अलीगढ़ के सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम रामघाट रोड पर संत फिदेलिस स्कूल में अपना वोट डालने के लिए आए. यहां उन्होंने जी मीडिया संवाददाता अभिषेक माथुर से खास बातचीत करते हुए कहा कि अलीगढ़ में चार लाख से पार होने जा रहे हैं. अलीगढ़ में कमल खिलने जा रहा है और एक बार फिर उन्हें तीसरी बार सेवा करने का मौका मिलेगा. मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और अलीगढ़ में विकास दिखाई देगा.

 

07:54 AM

UP Phase 2 Voting Live:  पहले पूजा अर्चना
अमरोहा से एनडीए प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने मतदान से पहले पूजा अर्चना की

 

07:52 AM

UP Phase 2 Voting Live:  अलीगढ़-भाजपा-सतीश गौतम
भाजपा संगठन ने एक बार फिर सतीश गौतम पर विश्वास जताया है. सतीश गौतम अलीगढ़ में तीसरी बार मैदान में  हैं. सतीश गौतम मूल रूप से जिले की इगलास तहसील के गोंडा ब्लाक और हाथरस संसदीय क्षेत्र में आने वाले गांव दामोदर नगर पूर्व नाम सड़ा वे निवासी हैं.

07:51 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: श्रीकांत शर्मा ने वोट डाला
मथुरा बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा ने वोट डाला

 

07:49 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: श्रीकांत शर्मा ने वोट डाला
मथुरा बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा ने वोट डाला

 

07:46 AM

UP Phase 2 Voting Live:  उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तवर ने डाला वोट , वोट डालने से पहले की भगवान राम की पूजा बता दे की अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर ने आज सुबह 7:00 बजे गजरौला स्थित भगवान श्री राम के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की वहां पर भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त किया और जीत का आशीर्वाद लिया बता दें कि इसके बाद वह जलालपुर गांव में स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अपना वोट डाला और देशवासियों से इस लोकतंत्र के महापर्व में अपना वोट डालने की अपील की उन्होंने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के निवासियों से भी सुबह से ही अपने वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचने के अपील की उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए क्योंकि यह उनके पास एक बड़ा अधिकार होता है और लोकतंत्र के इस महापर्व की उन्होंने सभी को बधाई दी.

07:40 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:मतदान की अवधि में सभी बी0एल0ओ0 को निर्देश दिये गये हैं कि वे एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

07:33 AM

UP Phase 2 Voting Live: मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। द्वितीय चरण के जनपदों में 32 लाख 48 हजार 729 परिवारों को वोटर गाइड वितरित की गयी है। द्वितीय चरण के जनपदों में 27 अक्टूबर, 2023 से 23 अप्रैल, 2024 तक कुल 10 लाख 94 हजार 701 मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित कराये गये हैं.

 

07:28 AM

UP Phase 2 Voting Live: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फार्मेशन स्लिप निर्वाचकों को वितरित करायी गयी है, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। द्वितीय चरण में कुल 01 करोड़ 66 लाख 20 हजार 359 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गयी है। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

 

07:26 AM

UP Phase 2 Voting Live:  मायावती ने किया ट्वीट
1. देश में आज लोकसभा के लिए दूसरे चरण के मतदान में खासकर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं व अन्य वंचितों को यह जरूर सोचना है कि भाजपा के अच्छे दिन तो आपने ला दिए लेकिन आपके ’अच्छे दिन’ लाने के उनके बहुप्रचारित लुभावने वादे का क्या हुआ? बल्कि उनका जीवन इतना त्रस्त क्यों?
Mayawati
2. कांग्रेस के ’गरीबी हटाओ’ की तरह भाजपा द्वारा भी बड़ी वादाखिलाफी, जबकि देश को संविधान के मानवतावादी व कल्याणकारी पवित्र उद्देश्य के तहत चलाकर बहुजनों का अपेक्षित विकास सरकार का मूल कर्तव्य। फिर करोड़ों गरीबों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों का जीवन लगातार लाचार, बदहाल क्यों?
Mayawati
3. किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ’अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित। देश में बहुजन-हितैषी ’अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आयें। अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’।

 

07:20 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर (8852 मतदेय स्थल) लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त 967 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है.

07:19 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4213 भारी वाहन, 3251 हल्के वाहन तथा 79338 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में मतदान के लिए 17230 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 17331 बैलट यूनिट तथा 17443 वी0वी0पैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है।

 

07:14 AM

UP Phase 2 Voting Live: मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 03 विशेष प्रेक्षक, 08 सामान्य प्रेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक तथा 12 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 190 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1599 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

 

07:03 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:अलीगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अलीगढ़ लोकसभा सीट में कुल 19,97,234 मतदाता है, जिसमें 10,62,470 पुरुष मतदाता, 9,34,652 महिला मतदाता व 112 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2121 मतदेय स्थल है.

 

06:55 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बुलन्दशहर (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 06 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बुलन्दशहर लोकसभा सीट में कुल 18,59,462 मतदाता है, जिसमें 9,75,287 पुरुष मतदाता, 8,84,126 महिला मतदाता व 49 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2011 मतदेय स्थल है।

06:52 AM

UP Phase 2 Voting Live:गौतमबुद्धनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट में कुल 26,75,148 मतदाता है, जिसमें 14,50,795 पुरुष मतदाता, 12,24,234 महिला मतदाता व 119 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2717 मतदेय स्थल है।

 

06:47 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: गाजियाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। गाजियाबाद लोकसभा सीट में कुल 29,45,487 मतदाता है, जिसमें 16,23,506 पुरुष मतदाता, 13,21,804 महिला मतदाता व 177 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3092 मतदेय स्थल है.

06:42 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: बागपत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बागपत लोकसभा सीट में कुल 16,53,146 मतदाता है, जिसमें 8,97,703 पुरुष मतदाता, 7,55,369 महिला मतदाता व 74 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1737 मतदेय स्थल है।

06:38 AM
UP Phase 2 Voting Live: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पंचम चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 26 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना 26 अप्रैल से शुरू होगा नामांकन, 20 मई को होगा मतदान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पंचम चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 26 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य किये जा सकेंगे।
06:37 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates:सीएम योगी ने किया ट्वीट
लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'सुरक्षित व विकसित भारत' के लिए मतदान अवश्य करें।
आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है।
पहले मतदान, फिर जलपान!

06:33 AM

UP Phase 2 Voting Live: मेरठ हापुड लोकसभा सीट को लेकर आज मतदान होना है. ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी लगातार लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसी को लेकर ज़ी मीडिया की टीम ने अरुण गोविल से बात की से बातचीत की तो उन्होंने लोगों से भाजपा को जिताने की बात कही और साथ ही कहा कि वह अपने कंपटीशन में किसी को नहीं मानते. वहीं इंडिया एलाइंस प्रत्याशी सुनीता वर्मा की मानें तो सर्व समाज का समर्थन उनके साथ है चाहे वह दलित हो या मुस्लिम.

06:32 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मेरठ लोकसभा सीट में कुल 20,00,530 मतदाता है, जिसमें 10,75,368 पुरुष मतदाता, 9,25,022 महिला मतदाता व 140 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2042 मतदेय स्थल है.

06:31 AM

UP Phase 2 Voting Live: अमरोहा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अमरोहा लोकसभा सीट में कुल 17,16,641 मतदाता है, जिसमें 9,08,551 पुरुष मतदाता, 8,08,035 महिला मतदाता व 55 थर्ड जेण्डर हैं। इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1856 मतदेय स्थल है.

06:30 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: 08 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 10 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी 13-गौतमबुद्धनगर एवं 17-मथुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 06 प्रत्याशी 14-बुलंदशहर (अ0जा0) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। द्वितीय चरण में कुल 17704 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) तथा 7797 मतदान केन्द्र हैं। उक्त मतदेय स्थलों में से 3472 क्रिटिकल हैं.

 

06:29 AM

UP Phase 2 Voting Live: द्वितीय चरण में कुल 01 करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता
द्वितीय चरण में कुल 01 करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता हैं, जिसमें 90 लाख 26 हजार 51 पुरुष मतदाता तथा 77 लाख 50 हजार 356 महिला मतदाता एवं 791 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता 12-गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता 11-बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

 

06:25 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: द्वितीय चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 09 जनपदों, यथा-अमरोहा, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़ तथा मथुरा जनपद में अवस्थित हैं तथा रिटर्निंग आफिसर क्रमशः जिलाधिकारी, अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ तथा मथुरा अधिसूचित हैं।

 

06:24 AM

UP Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates: यूपी में दूसरे चरण के लिए मतदान आज
अठारहवीं लोकसभा के चुनाव के दूसरा चरण में यूपी की आठ सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा.  पश्चिमी यूपी की इन आठ सीटों पर शुक्रवार सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे.  गौतम बुद्ध नगर व मथुरा सीट पर सर्वाधिक 15-15 और बुलंदशहर में सबसे कम छह प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

06:21 AM

UP Phase 2 Voting Live:  यूपी में दूसरे चरण के लिए मतदान आज
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान 26 अप्रैल, 2024 को है. मतदान प्रातः 7:00 बजे से शुरू होकर सायं 6:00 बजे तक चलेगा.

06:18 AM

UP Phase 2 Voting Live: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने गुरूवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 26 अप्रैल, 2024 को प्रदेश के 08 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों 09-अमरोहा, 10-मेरठ, 11-बागपत, 12-गाजियाबाद, 13-गौतमबुद्ध नगर, 14-बुलंदशहर (अ0जा0), 15-अलीगढ़ तथा 17-मथुरा में 26 अप्रैल, 2024 को मतदान होगा। मतदान प्रातः 7ः00 बजे से शुरू होकर सायं 6:00 बजे तक चलेगा।

 

06:11 AM

UP Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण का मतदान

द्वितीय चरण में कुल 1,67,77,198 मतदाता है, जिसमें 90,26,051 पुरुष मतदाता, 77,50,356 महिला मतदाता व 791 थर्ड जेण्डर हैं.

06:10 AM

UP Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: द्वितीय चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी
द्वितीय चरण में 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी

 

06:09 AM

UP Phase 2 Voting Live: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के द्वितीय चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान 26 अप्रैल, 2024 को
मतदान प्रातः 7:00 बजे से शुरू होकर सायं 6:00 बजे तक चलेगा.

 

Trending news