UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में शामिल हुआ सपा का बागी, मुश्किल में कांग्रेस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2251940

UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में शामिल हुआ सपा का बागी, मुश्किल में कांग्रेस

UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 

UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में शामिल हुआ सपा का बागी, मुश्किल में कांग्रेस

UP Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे 17 मई को भारतीय जनता पार्टी मे्ं शामिल हो गए हैं.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी के सदस्यता लेने के बाद मनोज पांडेय ने मंच से अमित शाह का आभार जताया.

आपको बता दें कि रायबरेली से कांग्रेस राहुल गांधी हैं, जबकि बीजेपी ने उनके खिलाफ दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. गृह मंत्री अमित शाह ने मनोज पांडेय को पार्टी की पटका पहना कर भाजपा में शामिल कराया. बता दें कि इससे पहले मनोज पांडेय के बेटे को यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रायबरेली में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में शामिल कराया था. मनोज ने राज्यसभा में क्रास वोटिंग की थी.

 

शाह गये थे मनोज पांडे के घर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को रायबरेली रैली के बाद समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे के आवास पर गए थे. शाह के साथ भाजपा के रायबरेली प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी थे. तभी से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं थी.

न बूढ़ा हुआ हूं, न रिटायर,किसी से भी भिड़ सकता हूं-बृजभूषण शरण सिंह मंच पर बोले मैं छुट्टा सांड हो गया

 

Trending news