शाहजहांपुर में अरुण सागर खिलाएंगे कमल या ज्योत्सना गोंड की चलेगी साइकिल, हाथी से मैदान में दोदराम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2241155

शाहजहांपुर में अरुण सागर खिलाएंगे कमल या ज्योत्सना गोंड की चलेगी साइकिल, हाथी से मैदान में दोदराम

Lok Sabha Chunav 2024:  शाहजहांपुर सीट से बीजेपी ने सिटिंग सांसद अरुण सागर और सपा ने ज्योत्सना गोंड को टिकट दिया है. बसपा से दोदराम वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. चौथे चरण में शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे. 

शाहजहांपुर में अरुण सागर खिलाएंगे कमल या ज्योत्सना गोंड की चलेगी साइकिल, हाथी से मैदान में दोदराम

Lok Sabha Chunav 2024: राजनीतिक नजरिए से शाहजहांपुर जिला महत्वपूर्ण माना जाता है. यहां से तीन बड़े नेता उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं. सुरेश कुमार खन्ना वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री, जितिन प्रसाद पीडब्ल्यूडी मंत्री और जेपीएस राठौर के पास सहकारिता विभाग का जिम्मा है. इस सीट से बीजेपी ने सिटिंग सांसद अरुण सागर और सपा ने ज्योत्सना गोंड को टिकट दिया है. बसपा से दोदराम वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. 

13 मई को वोटिंग
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. 13 को मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. जबकि नतीजों की घोषणा 4 जून को की जाएगी. 

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर? 
अरुण सागर को बीजेपी ने 2019 में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णाराज का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया था. लोकसभा चुनाव 2019 में अरुण सागर ने बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अमरचंद्र जौहर को 268418 वोटों से हराया था. अरुण सागर को 6,88,990 वोट मिले थे. चुनाव में मंडल में सबसे बड़ी जीत अरुण सागर को ही मिली थी. अरुण सागर कटरा के चावरखास के रहने वाले हैं. उन्होंने बसपा से अपनी राजनीतिक पारी शुरू की. 2006 में वह जिलाध्यक्ष भी रहे. 2009 में पार्टी ने उनको निकाल दिया. उनकी बसपा में वापसी हुई 2012 में वह पुवायां से चुनाव लड़े लेकिन हार गए. 2015 में फिर बाहर हो गए. 2016 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. बीजेपी ने उनको ब्रज क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया था. 

कौन हैं सपा प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड?
सपा ने आखिरी समय में शाहजहांपुर सीट से प्रत्याशी को बदला था. पार्टी ने राजेश कश्यप का टिकट काटकर ज्योत्सना गोंड को उम्मीदवार बनाया है. ज्योत्सना गोंड हरदोई जिले के मझरेता की रहने वाली हैं. वह सपा के एमएलसी और समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप की भांजी हैं. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं. 

दोदराम वर्मा पर बसपा का दांव
बसपा ने पुराने चेहरों को दरकिनार कर चौंकाते हुए दोदराम वर्मा पर दांव लगाया है. दोदराम वर्मा पहली बार राजनीतिक पारी खेलने उतरे हैं. वह शिक्षा क्षेत्र में काम करते रहे हैं. 

शाहजहांपुर के जातीय समीकरण 
शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र में करीब 23 लाख वोटर हैं. इनमें 12 लाख 46 हजार पुरुष और 10 लाख 75  हजार महिला वोटर हैं. यहां मुस्लिम, ठाकुर, अनुसूचित जाति, लोध और यादव जाति के मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करते हैं. यहां करीब 2.25 लाख ठाकुर, 2.50 लाख मुस्लिम, 2 लाख ब्राह्मण, 1.75 लाख वैश्य, 2.25 लाख यादव, 2 लाख जाटव, 2 लाख पासी, 1.25 लाख किसान, 1 लाख तेली, 50 हजार कायस्थ, 40 हजार कोरी, 75 हजार कश्यप, 75 हजार धोबी, 35 हजार धानुक, 50 हजार बाल्मिकी, 30 हजार भुर्जी, 30 हजार कुम्हार, 10 हजार स्वर्णकार, 50 हजार सिक्ख, 70 हजार गडरिया और 10 हजार केवट मल्लाह वोटर हैं. 

सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा
शाहजहांपुर में सभी 6 विधानसभाओं पर बीजेपी का कब्जा है, सभी ब्लॉक प्रमुख भाजपा के हैं, जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा के हैं, लोकसभा सांसद भाजपा के और राज्यसभा सांसद भी बीजेपी से हैं. ऐसे में एक बार फिर भाजपा लोकसभा सीट पर बड़ी जीत का दावा कर रही है. 

Trending news