Indian Railway: उत्तर भारत में शीतलहर जारी, कोहरे के कारण 22 ट्रेनें लेट या रद्द, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2059272

Indian Railway: उत्तर भारत में शीतलहर जारी, कोहरे के कारण 22 ट्रेनें लेट या रद्द, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट

Indian Railway: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे की वजह से दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों की रफ्ताप धीमी पड़ गई है. रविवार 14 जनवरी को सुबह जारी की गई लिस्ट में ये 22 ट्रेनें होंगी लेट या रद्द हो गई हैं. जानें कौन सी ट्रेन लेट है और किसको किया गया रद्द.....

 

Indian Railway
Indian Railway:  उत्तर भारत में इस साल जमकर ठंड पड़ रही है. दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य इलाकों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. घना कोहरा होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा जैसा नजारा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मेरठ और बागपत में सुबह के समय काफी कोहरा देखने को मिला. इसके चलते कुछ वाहन रेंगतें हुए चलते दिखाई दिए. कोहरे के कारण दिल्ली वाली ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. कुछ ट्रेनें तो 8 घंटे तक की देरी से चल रही है. रविवार सुबह रेलवे (Indian Railway) द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक आज फिर 22 ट्रेनें लेट हैं. ट्रेन लेट होने से पैसेंजर्स को कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ कहीं जाने वाले यात्रियों को कई घंटो तक रेल का इंतजार करना पड़ रहा है. 
 
 
घनें कोहरे के चलते भारतीय रेलवे द्वारा चलने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनें लगातार काफी देरी से चल रही है. वहीं कई ट्रेनें रद्द भी हो रही हैं. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर और कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर काफी असर पड़ा है और ऐसे में पटना जंक्शन पर आने वाली दर्जन भर अधिक ट्रेन 12 से 13 घंटे विलंब से चल रही है. नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 11 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है तो वही आनंद विहार जयनगर गरीब रथ भी 12 घटे 30 मिनिट देरी से चल रही है.
 
नई दिल्ली दुरंतो 15 घंटे विलंब से चल रही है वहीं आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस भी 14 घंटे 45 मिनट विलंब से चल रही है. दर्जन भर से अधिक ऐसे ट्रेन है जो विलंब से चल रही है. इस्लामपुर पटना रांची हटिया एक्सप्रेस 12 घंटे विलंब से चल रही है. कल रात की है गाड़ी है जो अभी तक पटना जंक्शन पर नहीं पहुंची है. वहीं पटना जंक्शन पर अपने ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों का कहना है कि ट्रेन विलंब होने की वजह से ठंड में काफी परेशानी हो रही है. 3 घंटे 4 घंटे से लगातार पटना जंक्शन पर बैठे हुए हैं और उनकी ट्रेन 10 घंटे विलंब से चल रही है.
 
रद्द ट्रेंनों की लिस्ट
22426 अयोध्या-दिल्ली वन्दे भारत रद्द
04203 अयोध्या लखनऊ मेल रद्द 
04241 अयोध्या मनकापुर ट्रेन रद्द 
15054 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस रद्द 
15083 छपरा फरुखाबाद एक्सप्रेस रद्द 
15088 फरुखाबाद छपरा एक्सप्रेस रद्द 
15053 छपरा लखनऊ एक्सप्रेस रद्द 
14004 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस रद्द 
12584 लखनऊ डबल डेकर ट्रेन रद्द 
14523 हरिद्वार एक्सप्रेस रद्द 
15119 बनारस देहरादून एक्सप्रेस रद्द 
15053 छपरा लखनऊ एक्सप्रेस रद्द 
 
लेट ट्रेंनों की लिस्ट
09452 भागलपुर-गांधीधाम 13 घण्टे लेट 
12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12 घण्टे लेट 
13414 फरक्का एक्सप्रेस 7 घण्टे लेट 
19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस 8 घण्टे लेट 
22436 वन्दे भारत एक्सप्रेस 3 घण्टे लेट 
12229 लखनऊ मेल 2 घण्टे लेट 
12533 पुष्पक एक्सप्रेस 3 घण्टे लेट 
15205 चित्रकूट एक्सप्रेस 7 घण्टे लेट 
12004 शताब्दी एक्सप्रेस 3 घण्टे लेट 
12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस 3 घण्टे लेट 
15007 कृषक एक्सप्रेस 1 घण्टे लेट
भारतीय रेल प्रशासन की ओर से लेट ट्रेनों की जारी सूची के अनुसार ट्रेनें 1 घंटे से 8 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. बता दें कि घने कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर कुछ दिनों से लगातार जारी है, जो विजिबिलिटी के साथ लोगों की सेहत के लिए नुकसानदेह है.  

 

Trending news