UP karwa chauth moonrise time today live updates: नोएडा-गाजियाबाद में दिखा चांद, इन शहरों में उत्‍सव शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1938867

UP karwa chauth moonrise time today live updates: नोएडा-गाजियाबाद में दिखा चांद, इन शहरों में उत्‍सव शुरू

UP karwa chauth moonrise time today live updates: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 1 November 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....

UP karwa chauth moonrise time today live updates: नोएडा-गाजियाबाद में दिखा चांद, इन शहरों में उत्‍सव शुरू
LIVE Blog

UP karwa chauth moonrise time today live updates:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

01 November 2023
19:45 PM

बिजनौर और हाथरस में भी दिखा चांद 

यूपी के बिजनौर और हाथरस में चांद दिखाई दिया. इससे पहले नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में चांद देखा गया

19:39 PM

Ayodhya karwa chauth moonrise timing: अयोध्‍या में कब दिखेगा चांद? यहां देखें सही टाइमिंग 

आज करवा चौथ के दिन अयोध्‍या में रात 8 बजे चांद दिखाई देगा. 

19:37 PM

Moradabad karwa chauth moonrise timing: मुरादाबाद में कब दिखेगा चांद? यहां देखें सही टाइमिंग 

आज करवा चौथ के दिन मुरादाबाद में रात 7 बजकर 22 मिनट पर चांद दिखाई देगा. 

19:36 PM

Bareilly karwa chauth moonrise timing: बरेली में कब दिखेगा चांद? यहां देखें सही टाइमिंग 

आज करवा चौथ के दिन बरेली में रात 8 बजकर 07 मिनट पर चांद दिखाई देगा. 

19:35 PM

Prayagraj karwa chauth moonrise timing: प्रयागराज में कब दिखेगा चांद? यहां देखें सही टाइमिंग 

आज करवा चौथ के दिन प्रयागराज में रात 8 बजकर 01 मिनट पर चांद दिखाई देगा. 

19:34 PM

Varanasi karwa chauth moonrise timing: वाराणसी में कब दिखेगा चांद? यहां देखें सही टाइमिंग 

आज करवा चौथ के दिन वाराणसी में रात 8 बजकर 01 मिनट पर चांद दिखाई देगा. 

19:34 PM

Meerut karwa chauth moonrise timing: मेरठ में कब दिखेगा चांद? यहां देखें सही टाइमिंग 

आज करवा चौथ के दिन मेरठ में रात 8 बजकर 12 मिनट पर चांद दिखाई देगा. 

19:05 PM

Mathura karwa chauth moonrise timing: मथुरा में कब दिखेगा चांद? यहां देखें सही टाइमिंग 

आज करवा चौथ के दिन मथुरा में रात 8 बजकर 18 मिनट पर चांद दिखाई देगा. 

19:04 PM

Kanpur karwa chauth moonrise timing: कानपुर में कब दिखेगा चांद? यहां देखें सही टाइमिंग 

आज करवा चौथ के दिन कानपुर में रात 8 बजकर 8 मिनट पर चांद दिखाई देगा. 

18:57 PM

Lucknow karwa chauth moonrise timing: लखनऊ में कब दिखेगा चांद? यहां देखें सही टाइमिंग 

आज करवा चौथ के दिन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रात 8 बजकर 5 मिनट पर चांद दिखाई देगा. 

18:27 PM
Ghaziabad karwa chauth moonrise timing: गाजियाबाद में कब दिखेगा चांद? देखें सही टाइमिंग 
 
आज करवा चौथ के दिन गाजियाबाद में रात करीब 8:14 बजे चांद निकलेगा. 
17:42 PM
Noida karwa chauth moonrise timing: नोएडा में कब दिखेगा चांद? देखें सही टाइमिंग 
 
आज करवा चौथ के दिन नोएडा में रात करीब 8:14 बजे चांद निकलेगा. चांद को देखकर महिलाएं व्रत खोल सकती हैं. 
16:59 PM

योगी आदित्‍यनाथ की बैठक खत्‍म, अमित शाह और जेपी नड्डा भी हुए थे शामिल 

योगी आदित्‍यनाथ की भाजपा शीर्ष नेताओं के साथ चल रही बैठक खत्‍म हो गई. करीब 45 मिनट तक योगी आदित्‍यनाथ, अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच बैठक चली. 

16:31 PM

अमेठी में किशोरी की जलकर मौत 

अमेठी : अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में आग से जलकर किशोरी की मौत हो गई. पूरे मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 

16:27 PM

दिल्‍ली पहुंचे सीएम योगी, अमित शाह से करेंगे मुलाकात

लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ बुधवार शाम को दिल्‍ली पहुंचे. योगी यहां गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. भाजपा कार्यालय में सीएम योगी का स्‍वागत किया गया.

15:52 PM

सीएम योगी का कांग्रेस सरकार पर निशाना, राजस्थान में सिर्फ तुष्टिकरण हुआ है- सीएम योगी

14:39 PM

lucknow news: लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

lucknow news: लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शहीद पथ मलेशियामऊ गाटा संख्या 409 में चला बुलडोजर. बुलडोजर चलने के बाद दबंग ने दुबारा बना ली बाउंड्री. एलडीए ने दूसरी बार ध्वस्त करके बोर्ड लगाया  है. अर्जन अमीन अभिजीत, पुलिस बल सहित कई लोग मौजूद एलडीए द्वारा दुबारा बुलडोजर चलने से हड़कंप मचा है. एलडीए अर्जित भूमि पर अवैध कब्जा किया था.

14:04 PM

Kaushambi news: एडीजी व आईजी ने किया यातायात माह नवंबर का शुभारंभ

Kaushambi news: एडीजी व आईजी ने किया यातायात माह नवंबर का शुभारंभ. यातायात नियमों के पालन करने का दिया गया सन्देश - एडीजी ने सड़क सुरक्षा के तहत नई पहल की शुरुआत की है. इसमें डीएम, एसपी आरटीओ के अलावा सीएमओ और सीएमएस भी  शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई है.  जन जागरूकता के लिए रैली भी निकाली गई है.  एडीजी एवं आईजी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. मंझनपुर कोतवाली परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम.

13:26 PM

Varanasi News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का योगी सरकार पर बड़ा हमला

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मोबाइल जासूसी पर कहा कि बीजेपी पूरी तरह फैल है अपनी नाकामियों को सरकार छिपा रही है. योगी आदित्यनाथ के बयान हर समस्या के जिम्मेदार कांग्रेस पर अजय राय ने कहा कि सरकारी अस्पताल में पूर्व सांसद का लड़का मर गया जिम्मेदारी योगी सरकार की है. अरविंद केजरीवाल के ED नोटिस पर अजर ने कहा की सरकार प्रताड़ित कर रही है और फोन टेपिंग कर रही है. अमित शाह के बयान सपा बसपा की मदद करो पर अजय राय ने कहा कि वोट का बटवारा कर बीजेपी अपना फायदा देख रही है.

12:24 PM

Dehradun news: उद्यान घोटाले की सीबीआई जांच पर उद्यान मंत्री गणेश जोशी का बड़ा बयान

Dehradun news: देहरादून उद्यान घोटाले की सीबीआई जांच पर उद्यान मंत्री गणेश जोशी का बड़ा बयान, कहा दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, धामी सरकार में किसी भ्रष्टाचारी के ऊपर नहीं दिखाई जाएगी नरमी, हाई कोर्ट ने अपने आदेश में रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल और उनके भाई को लेकर की टिप्पणी है. उद्यान मंत्री ने कहा अगर भाजपा विधायक दोषी होगा तो सख्त कार्रवाई होगी. उद्यान विभाग द्वारा भाजपा विधायक के भाई को नियम विरुद्ध हजारों पॉलीहाउस दिए गए थे. उद्यान मंत्री ने कहा धामी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कर रही काम, धामी सरकार में भ्रष्टाचार को नहीं मिलेगी कोई जगह. उद्यान घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर जुबानी हमले कर रहा है. 

 

12:07 PM

Bareilly News: बायोगैस प्लांट से लीक हुई गैस, एक की मौत

Bareilly News: बायोगैस प्लांट से लीक हुई गैस. गैस लीक होने से एक कर्मचारी की हुई मौत पांच की हालत गंभीर है. पांचो को रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती गया है.  रोहिलखंड अस्पताल में डीएम और एसएसपी घायलों का हाल-चाल लेने पहुंचे है.  मामला बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का है.  

11:45 AM

लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर अखिलेश यादव के समर्थन में फिर लगे पोस्टर

11:05 AM

UP BJP News: ओबीसी महाकुंभ की डेट टली, कल की बैठक में तय होगी नई डेट 
लखनऊ: 17 नवंबर को होने वाले ओबीसी महाकुंभ की डेट टल गयी है. अब प्रधानमंत्री की मौजूदगी में प्रयागराज में ओबीसी महाकुंभ होगा. यूपी भाजपा ओबीसी मोर्चा आयोजन करवाएगा. कल की बैठक में नई डेट तय होगी. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का ओबीसी कार्ड है. 

10:44 AM

Loksabha Chunav 2023: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दिल्ली में बड़ी बैठक 
लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे बड़ी बैठक कल दिल्ली में होनी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा फोकस ओबीसी व दलित पर होगा. कल दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद संगम लाल गुप्ता , साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा रहेंगे मौजूद, अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मीटिंग होगी. 2024 के लोकसभा चुनाव में ओबीसी पर पूरा दांव खेला जाएगा. इसके साथ ही दलित और मुसलमान पर भी बीजेपी की निगाह रहेगी. 

10:19 AM
UP Politics: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने पहुंचे ओपी राजभर 
लखनऊ: ओपी राजभर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने पहुंचे. ब्रजेश पाठक के आवास पर मुलाकात हो रही है. कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच ब्रजेश पाठक से ओपी राजभर की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
 
10:06 AM

Ayodhya News: अयोध्या में होगा लाइट एंड साउंड 
लखनऊ: अयोध्या में विश्व की सबसे बड़ी स्क्रीन पर लाइट एंड साउंड शो होगा. हर रोज शाम को राम की पैड़ी पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इसका दीदार कर सकेंगे. शो में रामायण की विभिन्न प्रसंगों को अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से किया जाएगा. राम की पैड़ी पर लगभग 200 फीट बड़ी स्क्रीन पर शो प्रसारित होगा. अगले 5 वर्ष तक शो का नियमित प्रसारण किया जाएगा.  कार्ययोजना को जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. 5 नवंबर के बाद ट्रायल ट्रेन शुरू होगा. 

 

09:25 AM

Ghaziabad IT RaidL: कारोबारी की फैक्ट्री पर IT की छापेमारी

09:23 AM

फतेहपुर: चंगाई सभा में धर्म परिवर्तन का आरोप, मुकदमा दर्ज
फतेहपुर के खखरेरू थाना क्षेत्र के कठेरिया गांव में चंगाई सभा में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. पुलिस ने चंगाई सभा में धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाने वाले विहित संगठन के सदस्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

09:17 AM
यूपी कैडर के IAS अफसर हुए रिटायर
यूपी कैडर के IAS सुनील कुमार, 1987, सचिव पंचायतीराज नई दिल्ली रिटायर हो गये. IPS बी पी जोगदंड, 1991, ADG वूमेन एंड चाइल्ड सिक्योरिटी विंग 1090 रिटायर हो गये. IPS ब्रजेश सिंह भी रिटायर हो गए. 

 

09:09 AM

UP PCS Officer Retirement: यूपी में रिटायर हुए 3 PCS अफ़सर 
PCS रमेश चन्द्र सेकेंड 2009 ADM FR हमीरपुर 
PCS जगदम्बा प्रसाद सिंह 2012 CRO आजमगढ़ 
PCS पदम सिंह SDM फर्रूखाबाद 

08:57 AM
लखनऊ: यूपी में कई PPS अफ़सर हुए सेवानृवित 
PPS हबीबुल हसन अपर पुलिस अधीक्षक EOW लखनऊ 
PPS अजय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी 
PPS कैलाश चन्द्र पुलिस उपाधीक्षक DG मुख्यालय लखनऊ 
PPS त्रिलोचन चंद्र पुलिस उपाधीक्षक वाराणसी 
PPS शिव प्रकाश सोनकर पुलिस उपाधीक्षक चित्रकूट 
PPS देवेंद्र कुमार पुलिस उपाधीक्षक बागपत
08:42 AM

UP News: पीपीपी मॉडल पर संचालित होंगे चार पॉलिटेक्निक और तीन आईटीआई 
लखनऊ: पीपीपी मॉडल पर चार पॉलिटेक्निक और तीन आईटीआई संचालित होंगे. योगी कैबिनेट ने संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी दी. बाराबंकी, हरदोई, कन्नौज व सहारनपुर में नए बने पॉलिटेक्निक पीपीपी मॉडल पर चलाने की सहमति दी गई. प्रतापगढ़, मुरादाबाद व इटावा के नई आईटीआई को भी पीपीपी मॉडल पर चलाने की सहमति दी गई. शासन स्तर पर इसके संचालन के लिए नियमावली तैयार कर एमओयू किया जाएगा.  

08:30 AM

Aligarh News: सड़क हादसे में दो की मौत
अलीगढ: तेज रफ़्तार से दौड़ रहा केंटर खड़ी वॉल्वो बस में पीछे से जा घुसा, हादसे में दो लोगों की मौत, कई सवारियां बताई जा रही हैं गंभीर घायल. सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल, सीएचसी व कैलाश हॉस्पिटल जेवर भेजा गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. हादसे में मृतकों की बढ़ सकती है संख्या. रोड साइड खड़ी निजी वॉल्वो बस में केंटर घुसने से हुआ बड़ा हादसा. टप्पल थाना इलाके के अलीगढ़-पलवन हाइवे जट्टारी की घटना.

08:27 AM

Lucknow News: सीएम योगी ने आजम खान को दिया बड़ा झटका 
नियमों को ताक पर रख कर दी गई थी जमीन 
जौहर ट्रस्ट से वापस ली जाएगी जमीन

 

08:24 AM
Ayodhya News: 5 नवंबर को अयोध्या में होगा रामलला के सामने अक्षत पूजन
अयोध्या-प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगा राम लला के सामने अक्षत का पूजन. पूजित अक्षत संपूर्ण भारत में होंगा वितरित. भारत के 50 केंद्रों से कार्यकर्ता भगवान के सामने पूजित अक्षत को पहुंचाएंगे केंद्रों पर. 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हिंदुस्तान के 5 लाख गांव में दिया जाएगा पूजित अक्षत. पूजित अक्षत देकर किया जाएगा निवेदन. 
 
 
08:13 AM

Prayagraj News: प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
मथुरा बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण का मामला. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी जारी रहेगी मामले की सुनवाई. सरकार की तरफ से कॉरिडोर बनाए जाने की विस्तृत रूप रेखा की कोर्ट को जानकारी दी गई. मंदिर सेवायतों के वकील की आपत्ति, कोरिडोर के नाम पर मंदिर के अंदर सरकार हस्तक्षेप करना चाहती है. सेवायतों के वकील ने कहा पूजा के अधिकार में हस्तक्षेप गैरकानूनी है. बांके बिहारी मंदिर के कुंज गली और चार पुरातात्विक महत्व के मंदिर के ध्वस्तीकरण पर आपत्ति जताई गई. कोर्ट ने पूछा सरकार अगर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए कार्य करना चाहती है तो सेवायतों को दिक्कत क्यों है. सेवायतों की तरफ से कहा गया कि मंदिर उनकी निजी संपत्ति है. मंदिर में पूजा और वहां के चढ़ावे पर उन्हीं का अधिकार है. सरकार मंदिर के प्रबंधन में हस्तक्षेप न करे तो उन्हे कॉरिडोर से कोई आपत्ति नहीं है.

08:04 AM

Lucknow News: लोकसभा सीटों पर जीत का स्पेशल प्लान 

गाजियाबाद में कई राज्यों के विस्तारक जुटे 
2024 को लेकर बीजेपी ने खास रणनीति बनाई 

07:57 AM
Ayodhya News: तैयार किए जाएंगे अत्याधुनिक मशीनों से युक्त रसोई घर
प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद आने वाले राम भक्तों की व्यवस्थाओं के लिए संघ के एक हजार पूर्णकालिक विस्तार दो महीने के लिए देशभर से आएंगे. विस्तारक मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन से लेकर आवास, परिवहन, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं में तैनात किए जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे. चूंकि सभी ट्रेनें अयोध्या तक या अयोध्या होकर संचालित नहीं होती हैं. इसलिए अयोध्या के निकटतम बड़े स्टेशन लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, जौनपुर, वाराणसी, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, गोंडा से गोरखपुर स्टेशनों तक श्रद्धालुओं की सहायता के लिए शिविर लगाए जाएंगे. इन स्टेशनों से अयोध्या के लिए बसों का भी संचालन किया जाएगा. अयोध्या में भक्तों को निशुल्क भोजन के लिए बड़े बड़े अन्न क्षेत्र संचालित किए जाएंगे.  प्रत्येक अन्न क्षेत्र में प्रतिदिन 30 से 40 हजार लोगों का भोजन तैयार होगा. इसके लिए भोजन बनाने वाली अत्याधुनिक मशीनों से युक्त रसोई घर भी तैयार किए जाएंगे.
 
07:51 AM

UP Bus Fare News: यूपी में सफर करने वाले लाखों पैसेंजर को दिवाली गिफ्ट, राजधानी बसों का किराया घटा

उत्तर प्रदेश में राजधानी बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से प्रदेश में चलने वाली राजधानी बसों का किराया 10 फीसदी तक कम किया था. इसको अब लागू कर दिया गया ह. इस खबर के बाद रोज इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों को लाभ होगा. किराया कम होने से लखनऊ से दिल्ली जानें में अब 100 रुपये बचेंगे. इसके अलावा आजमगढ़, गोरखपुर और बलिया तक सफर करने में भी अब जेब ढीली नहीं पड़ेगी. कुछ दिन पहले योगी सरकार ने राजधानी बसों में 10 फीसदी किराये में कमी की थी. जिसको अब लागू कर दिया गया है.

 

07:38 AM

Kushinagar News: फिर विवादों के घेरे में चर्चित किलकारी हॉस्पिटल 
कुशीनगर का चर्चित किलकारी हॉस्पिटल फिर विवादों के घेरे में आया.  मरीज के परिजनों के साथ किलकारी हॉस्पिटल के डॉ कमलेश वर्मा द्वारा बदसलूकी करने का वीडियो हुआ वायरल. मरीज के परिजन ने डॉक्टर पर हाथापाई और मारपीट का लगाया आरोप. मरीज को हॉकी से मारने दौड़े डॉक्टर का वीडियो हुआ वायरल. कसया थाना क्षेत्र के बाईपास के पास स्थित किलकारी हॉस्पिटल का मामला.

07:22 AM

JAUNPUR News: ध्वनि प्रदूषण करने के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के ऊपर केस दर्ज
नगर कोतवाली पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके समर्थको के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने यह एफआइआर शकरमण्डी चौकी प्रभारी की तहरीर पर की है. धनंजय सिंह पर मुकदमा दर्ज होने की खबर मिलते ही चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है. सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के मौके पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मंगलवार को नगर के मोहम्मद हसन पीजी कालेज के मैदान से कलेक्ट्री कचेहरी तक जन एकता रैली निकाली थी. रैली में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी साथ में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग किया गया.

 

07:19 AM

Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन हुई डिरेल
प्रयागराज-इंजन और एसएलआर कोच के चार चार पहिए पटरी से उतरे. सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन हुई डिरेल.

07:09 AM

Lucknow News: सपा नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
आज सपा का नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक है. लोकसभा चुनाव,PDA की रणनीति और INDIA गटबंधन जैसे सभी मुद्दों पर हो सकती है चर्चा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा ने भाजपा की नीतियों के खिलाफ हमले तेज करने का फैसला किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत प्रमुख पदाधिकारी एक नवंबर को होने वाली नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जातीय जनगणना और पीडीए रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. इसमें 300 से ज्यादा पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. 

07:03 AM

Lucknow News: मुख्यमंत्री का वाराणसी दौरे का  दूसरा दिन
सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. सुबह मंत्री, विधायक, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद लखनऊ रवाना होंगे.

07:00 AM

UP LIVE News: विकास कार्यों में लापरवाही पर सीएम की चेतावनी 
विकास कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं 
'काशी की महिमा के अनुसार विकास का हो प्लान'

06:58 AM

Lucknow News: आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे सीएम योगी 
दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे सीएम योगी 
गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात 

06:58 AM

UP LIVE News: दिल्ली दौरे पर सीएम योगी
लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ का आज दिल्ली दौरा है. CM योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे दिल्ली. अमित शाह से मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. लोकसभा चुनाव और BJP प्रभारी के नाम पर चर्चा होगी,
भाजपा अध्यक्ष सहित कई नेताओ से कर सकते है मुलाकात. संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी हो सकती है चर्चा.

Trending news