उन्नाव में गंगा नहाने गए तीन युवक डूबे, 2 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1802844

उन्नाव में गंगा नहाने गए तीन युवक डूबे, 2 की मौत

Unnao news: बारिश के दिनों नदी और तालाब में डूबने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. उन्नाव में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है.

उन्नाव में गंगा नहाने गए तीन युवक डूबे, 2 की मौत

उन्नाव: उन्नाव में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. रविवार को तीन युवक नदी नहाने गए थे. इसी बीच तेज बहाव की वजह से नदी में डूब गए. पास मौजूद नाविक ने एक युवक को बचाया. चीख पुकार सुन गोताखोरों नेखोजबीन शुरू की, कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बेसुध बाहर निकाला गया था. हालांकि अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोतवाली गंगाघाट के पुराने गंगापुल के नीचे की घटना बताई जा रही है.

आजमगढ़ में बुजुर्ग की मौत
जिले के कोरौली खुर्द गांव स्थित पोखरी में बुजुर्ग मौलवी की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव को सुपुर्दे खाक कर दिया. जानकारी के मुताबिक जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव के रहने वाले मौलवी अब्दुल फैज (65)  शनिवार शाम को घर से मछली मारने के लिए निकला था. मछली मारने के दौरान ही वह पोखरी में डूब गया. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. पोखरी के पास उसका थैला बरामद हुआ तो परिजनों और ग्रामीणों ने पोखरी में तलाश शुरू कर दी. देर रात वृद्ध का शव पोखरी से बरामद हुआ.

जागरुकता की कमी
इस समय गंगा उफान पर हैं, लेकिन हादसों से न तो स्थानीय लोग सबक ले रहे हैं और न ही प्रशासन. बच्चे खेलते हुए अक्सर नदी में उतर जाते हैं. वहीं प्रशासन द्वारा और पुलिस की ओर से निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं है. 

ऐसे होगा बचाव
पानी तक पहुंच को नियंत्रित करने वाली बैरिकेट लगाएं.
सक्षम बाल देखभाल के साथ प्री-स्कूल बच्चों के लिए क्रेच जैसे पानी से दूर सुरक्षित स्थान प्रदान करना.
तैराकी, जल सुरक्षा और सुरक्षित बचाव कौशल सिखाना.
सुरक्षित नौकायन, शिपिंग और नौका विनियम स्थापित करना और लागू करना.
बाढ़ जोखिम प्रबंधन में सुधार

WATCH: दिव्यांग ने होमगार्ड से मांगा पानी, बदले में मिल गई पिटाई, देखा नहीं जाएगा आपसे ये दर्दनाक वीडियो

Trending news