Lucknow News: यूपी पेपर लीक केस में एक और बड़ा गुर्गा गिरफ्तार, मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा का था मददगार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2190562

Lucknow News: यूपी पेपर लीक केस में एक और बड़ा गुर्गा गिरफ्तार, मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा का था मददगार

Lucknow News: समीक्षा अधिकारी ,सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का पेपर लीक कराने वाले गैंग का 1 सदस्य गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त अमित सिंह थाना करनैलगंज गोण्डा का निवासी है. 

Lucknow News

UPPSC Exam Paper Leak: समीक्षा अधिकारी ,सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 का पेपर लीक कराने वाले गैंग का 1 सदस्य गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त अमित सिंह थाना करनैलगंज गोण्डा का निवासी है. अभियुक्त से पूछताछ में जानकारी हुई कि  परीक्षा पेपर लीक कराने का मास्टर माइण्ड राजीव नयन मिश्र है.

 गोमतीनगर में कामर्स की कोचिंग चलाता था
अमित सिंह ने पूछताछ पर बताया कि वह गोमतीनगर में कामर्स की कोचिंग चलाता था. उसी दौरान दीपक दुबे बलिया के माध्यम से राजीव नयन उर्फ राहुल मिश्रा निवासी प्रयागराज से सम्पर्क हुआ. अमित सिंह ने राजीव नयन को टीजीटी परीक्षा-2020-21 का पेपर पढाने के लिए  20 लाख दिया था. उसके बाद से कई भर्ती परीक्षाओं में राजीव नयन को कैण्डिडेट उपलब्ध करा चुका है. राजीव नयन ने पुलिस भर्ती व आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 में पेपर आउट कराने के लिये कहा था. साथ ही अमित सिंह से अभ्यर्थियों की व्यवस्था करने के लिये बोला था. 

आरोग्यम हास्पिटल में ले जाकर पेपर पढवाया गया

राजीव नयन ने बताया था कि सभी अभ्यर्थियों को लखनऊ और प्रयागराज में पेपर का उत्तर पढ़ाया जायेगा. उक्त परीक्षा के पेपर के बदले डा0 शरद सिंह से 15 लाख रूपये प्रति अभ्यर्थी देना तय हुआ था. प्रारंभिक परीक्षा जो दिनांक 11-02-2024 को होनी थी उसके पहले प्रति अभ्यर्थी 2 लाख रूपये देना तय हुआ था, शेष पैसा काम होने के बाद देना था. सभी लड़कों को राजीव नयन मिश्र के नैनी प्रयागराज स्थित आरोग्यम हास्पिटल में ले जाकर पेपर पढवाया गया था. आरोग्यम हास्पिटल का मालिक राजीव नयन ही है. बाकी लड़कों के लिये राहुल ने बताया था कि डा0 शरद सिंह से सम्पर्क करें. डा0 शरद अपनी वरना कार व अन्य गाडियों में प्लासियो माल के पास अभ्यर्थियों को बैठाकर लगभग 02 घंटे तक पेपर पढ़ाया व लड़कों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें- Deoria News: देवरिया में बेखौफ बदमाश, सेल्स मैनेजर को घायल कर लाखों रुपये से भरा बैग लेकर भागे बदमाश

Trending news