Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में एडमिशन चाहिए तो फटाफट ऑनलाइन कर लें ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2227400

Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में एडमिशन चाहिए तो फटाफट ऑनलाइन कर लें ये काम

Chaudhary Charan Singh University: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की तरफ से 12वीं पास छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू करने के लिए रविवार यानि 28 अप्रैल की तारीख तय की है. 

Meerut News

Chaudhary Charan Singh University: प्रदेश के 12वीं पास छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू करने के लिए रविवार यानि 28 अप्रैल की तारीख तय की है. इसका मतलब सभी छात्र 28 अप्रैल से अपना आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. विश्वविद्यालय परिसर और विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में संचालित सभी स्नातक और स्नातक स्तरीय के साथ सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण www.ccsuniversity.ac.in पर करा सकते हैं.

अलग-अलग है पोर्टल
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी विश्वविद्यालय परिसर और संबंधित कॉलेजों में पंजीकरण के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाए हैं. विश्वविद्यालय द्वारा जारी वेबसाइट पर एडमिशन के लिए 2024-25 के लिंक पर क्लिक करने के बाद परिसर और कॉलेजों में पंजीकरण के लिए अलग-अलग लिंक मिलेगा.

एक ही पंजीकरण शुल्क देना होगा
विश्वविद्यालय ने पंजीकरण के लिए भले ही परिसर व कालेजों के लिए अलग-अलग लिंक जरूर जारी किए हैं लेकिन विद्यार्थी को केवल एक ही पंजीकरण शुल्क देना होगा. यानि विद्यार्थी एक ही पंजीकरण शुल्क में दोनों पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं. पहले पोर्टल पर पंजीकरण में बनी यूजर आइडी और पासवर्ड ही दूसरे पोर्टल पर पंजीकरण के लिए इस्तेमाल किए जा सकेंगे.

पाठ्यक्रमों व कॉलेज का करना होगा चयन
सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर व कॉलेजों में दाखिले के लिए पोर्टल पर अधिकतम तीन पाठ्यक्रमों और कॉलेजों में पंजीकरण करके चयन कर पाएंगे.

यूपी बोर्ड के हैं सवा लाख अभ्यर्थी
आपको बता दें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ( सीसीएसयू ) के मेरठ मंडल के अंदर आने वाले सभी छह जिलों में यूपी बोर्ड से कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या सवा लाख से अधिक है. वहीं विश्वविद्यालय में सभी संकायों को मिलाकर करीब 1.32 लाख सीटें हैं.

सभी जिलों की पाठ्यक्रमनुसार सीटें

जिला - बीए - बीकॉम - गणित - बॉयोलोजी - सांख्यिकी - कृषि

मेरठ - 12,380 - 5,630 - 5,420 - 2,160 - 210 - 1,020
बागपत - 9,930 - 9,434 - 960 - 1,740 - 135 - 180
बुलंदशहर - 13,134 - 5,600 - 2,020 - 1,920 - 140 - 240
गाजियाबाद - 12,224 - 5,840 - 890 - 1,650 - 40 - 00
हापुड़ - 12,114 - 5,000 - 1,200 - 1,620 - 00 - 240
गौतमबुद्ध नगर - 11,954 - 5,060 - 1,020 - 840 - 00 - 120

और पढ़ें  -  राकेश टिकैत का पासपोर्ट किसने रोका, नाराज किसान नेता ने गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस में धावा बोला

और पढ़ें  -  बाराबंकी में बेकाबू बस ने बाइक सवारों को कुचला, दो ने मौके पर दम तोड़ा, बिजनौर में भी दर्दनाक रोड एक्सीडेंट

Trending news