मैरिज एनिवर्सिरी की बधाई देने आई बीवी को धोखे से पिलाया जहर, मेरठ में बेरहम पति की करतूत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2246924

मैरिज एनिवर्सिरी की बधाई देने आई बीवी को धोखे से पिलाया जहर, मेरठ में बेरहम पति की करतूत

Meerut News : पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए ससुराल वालों ने शिकायत दर्ज कराई है. अस्‍पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही पत्‍नी. 

मैरिज एनिवर्सिरी की बधाई देने आई बीवी को धोखे से पिलाया जहर, मेरठ में बेरहम पति की करतूत

Meerut News : यूपी के मेरठ में बेरहम पति ने शादी की दूसरी सालगिरह पर पत्‍नी को जहरीला पदार्थ पिला दिया. इतना ही नहीं पत्नी की पिटाई भी कर दी. उसे सरधना सीएचसी ले जाया गया, जहां बाद में उसे मेरठ जिला अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पत्‍नी ने पति के खिलाफ उत्‍पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, मेरठ के सरधरा के गोटका गांव निवासी युवती की शादी दो साल पहले नाहली गांव निवासी एक युवक से हुई थी. युवती का कहना है कि शादी के कुछ ही दिन बाद पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर गाली-गलौज करता था. युवती ने बताया कि रव‍िवार को उसकी शादी की दूसरी वर्षगांठ थी. सुबह उठकर वह पति के पास बधाई देने के लिए पहुंच गई. 

जबरन जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप 
इस बीच पति ने पहले उसके साथ गली गलौज की. इसके बाद जबरन उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया. युवती की हालत बिगड़ गई. उसे सरधना सीएचसी में भर्ती कराया गया. चिकित्‍सकों ने उसे मेरठ जिला अस्‍पताल रेफर कर दिया. वहीं, पति का कहना है कि युवती ने खुद जहरीला पदार्थ पी लिया. पत्‍नी का आरोप है कि पति का किसी और महिला से अवैध संबंध है. मेरठ पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. महिला को होश में आने के बाद बयान दर्ज किया जाएगा.  

यह भी पढ़ें : मरते दम तक मासूम को पीटते रहे दरिंदें, मैनपुरी में बर्थडे पर आए बच्‍चे को मिली मौत
 

 

Trending news