यूपी में मतगणना शुरू होने से पहले जीत गए ये प्रत्‍याशी, जानें आपके जिले से किसने मारी बाजी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1691009

यूपी में मतगणना शुरू होने से पहले जीत गए ये प्रत्‍याशी, जानें आपके जिले से किसने मारी बाजी

UP Nikay Chunav 2023 : यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान पूरे हो चुके हैं. कई उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में वोट के लिए संघर्ष करते नजर आए. वहीं सौ से ज्‍यादा ऐसे उम्‍मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए. 

फाइल फोटो

UP Nikay Chunav 2023 : यूपी में गुरुवार को दूसरे चरण के लिए मतदान डाले गए. पहले चरण के लिए मतदान 4 मई को पड़े थे. दोनों चरणों के परिणाम आने से पहले नगर निकाय चुनाव के 163 निर्विरोध उम्‍मीदवार चुनाव जीत गए हैं. इसमें पहले चरण के 86 उम्‍मीदवार और दूसरे चरण के 77 उम्‍मीदवार शामिल हैं. राज्‍य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूची में इसकी जानकारी दी गई है. 

UP Nikay Result 2023 LIVE Update : लखनऊ, आगरा, अयोध्‍या और मेरठ समेत इन मंडलों में मतगणना शुरू, शुरुआती रुझान में भाजपा आगे
 

भाजपा के सबसे ज्‍यादा सदस्‍य निर्विरोध निर्वाचित  
राज्‍य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 86 और दूसरे चरण में 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्‍यक्ष उम्‍मीदवार भी शामिल हैं. राज्‍य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्‍मीदवारों में सबसे ज्‍यादा भाजपा के प्रत्‍याशी शामिल हैं. भाजपा के एक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 48 सदस्य बिना लड़े ही चुनाव जीत गए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के मात्र 2 प्रत्‍याशी ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. बाकी सभी प्रत्‍याशी निर्दलीय हैं. 

किस चरण में कितने उम्‍मीदवार चुनाव जीते 
पहले चरण में एक नगर पालिका अध्यक्ष, एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 86 पार्षद व सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. दूसरे चरण में अलीगढ़ के 5 पार्षद और 2 नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है. इसी तरह आजमगढ़ में 2 नगर पंचायत सदस्य, इटावा में 3 नगर पालिका परिषद सदस्य और एटा में 3 नगर पंचायत सदस्य व 7 नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. 

गोतमबुद्धनगर में 16 नगर पंचायत सदस्‍य बिना लड़े चुनाव जीते 
इसी तरह कन्नौज में 1 और कानपुर में 2 नगर पालिका परिषद सदस्य, कासगंज में 2 नगर पंचायत सदस्य व 2 नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. गाजियाबाद में 1 पार्षद और 1 नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं. वहीं, गौतमबुद्धनगर में 1 नगर पंचायत अध्यक्ष, 1 नगर पालिका परिषद सदस्य समेत 16 नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. पीलीभीत में 1 और फर्रुखाबाद में 2 नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. 

बदायूं में 5 नगर पालिका परिषद सदस्‍य निर्विरोध चुने गए 
बदायूं में 5 नगर पालिका परिषद सदस्य, बुलंदशहर में 1 नगर पंचायत सदस्य सहित 4 नगर पालिका परिषद सदस्य, बागपत में 2 नगर पालिका परिषद सदस्य, बांदा में 2 और बाराबंकी में 1 नगर पंचायत सदस्य, मेरठ में 3 पार्षद, मीरजापुर और सुलतानपुर में एक-एक नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित चुने गए हैं. सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में 1-1 और हाथरस में 2 नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. हापुड़ में 1 नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध चुना गया है. 

WATCH: Kanpur में भाजपा विधायक राहुल सोनकर और उनकी पत्नी मताधिकार से चूके, वोटर लिस्ट में नहीं मिला नाम

Trending news