दिल्ली का चुनावी दंगल जीता, अब गोंडा में बृजभूषण के गढ़ में जुटेंगे देश भर के पहलवान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2023817

दिल्ली का चुनावी दंगल जीता, अब गोंडा में बृजभूषण के गढ़ में जुटेंगे देश भर के पहलवान

Gonda News : भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव होने के बाद गोंडा जिले में तीन दिवसीय नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन हो किया जा रहा है. इसका शुभारंभ 28 दिसंबर को कुश्‍ती संघ के नए अध्‍यक्ष संजय सिंह बबलू और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह करेंगे. 

Wrestling Chapionship फाइल फोटो

अतुल कुमार यादव/गोंडा : भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर पिछले 11 महीनों से कुश्ती प्रतियोगिता पूरी तरह ठप थी. अब भारतीय कुश्‍ती संघ को नया अध्‍यक्ष मिल गया है. ऐसे में भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव होने के बाद गोंडा जिले में तीन दिवसीय नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन हो किया जा रहा है. इसका शुभारंभ 28 दिसंबर को कुश्‍ती संघ के नए अध्‍यक्ष संजय सिंह बबलू और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह करेंगे. 

गोंडा में यहां हो रहा आयोजन 
भारतीय कुश्‍ती संघ की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. इसमें सभी खिलाड़‍ियों से इस नेशनल कुश्‍ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की गई है. वहीं, इसकी जानकारी होते ही नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में रहकर कुश्ती की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. 

भाग लेने वाले खिलाड़‍ियों को देना होगा शुल्‍क 
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को भारतीय कुश्ती संघ द्वारा तय की गई फीस का भी भुगतान करना पड़ेगा. 3 दिवसीय कुश्ती चैंपियनशिप का फाइनल 30 दिसंबर को खेला जाएगा. यहां नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में विजयी खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर भारतीय कुश्ती संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा. 

तीन दिवसीय कुश्‍ती प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 से 
गोंडा के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय कुश्ती संघ द्वारा 3 दिवसीय 28, 29 और 30 दिसंबर को नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता में 15 साल तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. वहीं अंडर- 20 कुश्ती चैंपियनशिप में 20 साल तक खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे. 

अंडर-15 और अंडर-20 में ये खिलाड़ी कर सकेंगे प्रतिभाग 
अंडर-15 कुश्ती चैंपियनशिप के फ्री स्टाइल में 38, 41, 44, 48, 52, 57, 62, 68, 75, 85 भार वर्ग और ग्रीकों को रोमन कुश्ती में 38, 41, 44, 48, 52, 57, 62, 68, 75, 85 भार वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. वहीं, महिला कुश्ती में 33, 36, 39, 42, 46, 50, 54, 58, 62, 56 भार वर्ग के खिलाड़ी ही प्रतिभा कर सकेंगे. अंडर- 20 कुश्ती प्रतियोगिता के फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 भार वर्ग, वहीं ग्रीकों रोमन प्रतियोगिता में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 भार वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. महिला कुश्ती प्रतियोगिता में 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलो भार वर्ग के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे. 

27 दिसंबर तक सभी खिलाड़ी कर लें अपना रजिस्ट्रेशन
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 27 दिसंबर शाम 5 बजे तक हर हाल में अपना रजिस्ट्रेशन करा के नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचना है. 28 दिसंबर को अंडर- 15 और अंडर- 20 कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बबलू और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा किया जाएगा. 

Trending news