Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2252098
photoDetails0hindi

केदारनाथ के पास ये 10 जगह जरूर घूमें, ग्लेशियर से बनी खूबसूरत झील और दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा की धूम मची है..देशभर से ही नहीं विदेशों से भी लोग चारधाम पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने 19 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद कर दिया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और भी कई तरह की पाबंदिया लगाई हैं.

वासुकी झील

1/10
वासुकी झील

पौराणिक कथाओं में बताया जाता है कि भगवान विष्णु ने रक्षा बंधन के दिन इस झील में स्नान किया था, इसीलिए इसका नाम वासुकी पड़ गया. वासुकी ताल से चौखम्बा चोटियों के राजसी दृश्य दिल और दिमाग को बेहद शांति प्रदान करते हैं. यह जगह केदारनाथ से महज 8 किलोमीटर दूर है.

सोनप्रयाग

2/10
सोनप्रयाग

मान्यता है कि सोनप्रयाग में ही भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. 1829 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सोनप्रयाग शानदर बर्फ से ढकी चोटियां से घिरा है. यह जगह केदारनाथ धाम से केवल 20 किलोमीटर दूर है.

त्रियुगी नारायण मंदिर

3/10
त्रियुगी नारायण मंदिर

कहा जाता है कि यह वही मंदिर है जहां भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. पौराणिक कथाओं में वर्णन है कि शिव और पार्वती का विवाह भगवान विष्णु के समक्ष हुआ था इसलिए उनके सम्मान में त्रियुगी नारायण मंदिर का निर्माण कराया गया. यह मंदिर सोनप्रयाग से 12 किलोमीटर दूर है.

भैरवनाथ मंदिर

4/10
भैरवनाथ मंदिर

यह मंदिर एक पहाड़ की चोटी पर बना है जो केदारनाथ धाम के दक्षिण से महज 500-700 मीटर की दूरी है. यह मंदिर भगवान भैरव द्वारा प्रतिष्ठित है. यहां से हिमालय और केदारनाथ घाटी का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है.

गौरीकुंड

5/10
गौरीकुंड

गौरीकुंड मंदिर सोनप्रयाग से बस 6 किलोमीटर की दूरी है जो मंदाकिनी नदी के तट पर बना है. इस मंदिर को आध्यात्मिकता और मोक्ष का द्वारा कहा जाता है. गौरीकुंड मंदिर और गौरी झील इस क्षेत्र के महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध स्थल हैं. यहां से नीचे बहती गंगा की वजह हरियाली का बेहद सुंदर नजारा दिखाई देता है.

रुद्र गुफा

6/10
रुद्र गुफा

2019 में पीएम मोदी जब केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे तो यहीं पर उन्होंने ध्यान किया तभी से यह गुफा ज्यादा लोकप्रिय हो गई.  गुफा का रखरखाव गढ़वाल मंडल विकास निगम करता है और इसमें एक व्यक्ति के रहने के लिए आवास भी मौजूद है. यहां से आप केदारनाथ मंदिर और भैरवनाथ मंदिर को देख सकते हैं.

चोराबारी ताल

7/10
चोराबारी ताल

चोराबारी ताल को गांधी ताल के नाम भी जाना जाता है. यह ग्लेशियर से निर्मित एक सुंदर झील है. जिसमें बेहद साफ और स्वच्छ पानी रहता है. यह केदारनाथ से 3 किलोमीटर दूर है और समुद्रतल से 3900 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है

गुप्तकाशी

8/10
गुप्तकाशी

केदारनाथ मार्ग पर स्थित गुप्तकाशी बहुत ही सुंदर कस्बा है जो केदारघाटी में मंदाकिनी नदी के किनारे बसा है.  समुद्रतल से 1319 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस जगह की केदारनाथ से करीब 23 किलोमीटर की दूरी है.  गुप्तकाशी में विश्वनाथ मंदिर और अर्धनारीश्वर मंदिर का विशेष महत्व है.

तुंगनाथ मंदिर

9/10
तुंगनाथ  मंदिर

यह दुनिया के सबसे ऊंचे मंदिरों में से एक है और पंच केदार मंदिरों में सबसे ऊंचा है. मान्यता है कि जब महाभारत युद्ध में नरसंहार से शिवजी पांडवों से रुष्ट हो गए थे तो पांडवों नें भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस मंदिर का निर्माण कराया था. यह केदारनाथ से करीब 31 किलोमीटर दूर है.

DISCLAIMER

10/10
DISCLAIMER

यह खबर सिर्फ धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं और विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई जानकारी पर आधारित है. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zee UPUK किसी भी तरह की मान्यता और धारणा की पुष्टि नहीं करता है.